IAF AFCAT Recruitment 2024 : इंडियन फाॅर्स ने निकाली 317 पदों पर भर्ती

अगर दोस्तों आपका भारतीय सेना में जाने का सपना है तो ये आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योकि भारतीय बायुसेना ने IAF AFCAT Recruitment 2024 के तहत अनेक पदों के भर्ती निकाली है। इस भारतीय बायुसेना भर्ती में कुल 317 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन होने है इस भर्ती के लिए 1st दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सभी इच्छुक उम्मीदबार भारतीय बयुसेना भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऐसे उम्मीदबार जिन्होंने 12th पास कर लिया है और ग्रेजुएशन पास उम्मीदबार भी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस रिक्रूटमेंट में अनेक पदों के लिए भर्ती होनी है और पदों के हिसाब से उनकी योग्यता तय की गयी है। तो आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार किसी भी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 में Online आवेदन करना चाहते है तब आपके लिए इसका आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको अपना नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर, और सभी जरुरी जानकारी भरनी होनी। इस आर्टिकल में आपको IAF AFCAT Recruitment से सम्बंधित जानकारी जैसे – आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन फीस, अंतिम तिथि, important link और अन्य तरह की जानकारी देने वाला हूँ तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

IAF AFCAT Recruitment
Indian Airforce AFCAT Bharti 2024

IAF AFCAT Recruitment 2024 Details

विभाग का नामभारतीय बायु सेना (IAF)
पदों का नाम कमीशन अधिकारी (AFCAT/NCC)
पदों की संख्या 317 पद
पद के लिए योग्यता 12th / U.G /P.G
उम्र 20-26 Years
साल 2023
स्थान India
आवेदन करने का तरीका Online
Latest Job UpdateClick Here
IAF official websiteClick Here

AFCAT 1 Recruitment 2024 Vacancy Details

निचे दी गयी तालिका में आपको भारतीय बायुसेना भर्ती में होने वाले पदों की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है –

Job TypePost CodeMaleFemaleTotal
AFCATFlying281038
AFCAT Ground Duty TechnicalAE (L)10411115
AFCAT Ground Duty TechnicalAE (M)450550
AFCAT Ground Duty Non-TechnicalAdmin440650
AFCAT Ground Duty Non-TechnicalLGS110213
AFCAT Ground Duty Non-TechnicalAccounts110213
Ground Duty Non-TechnicalEducation 080210
Ground Duty Non-TechnicalWeapon systems WS Branch150217
Meterology EntryMeterology090211
NCC Special EntryFlying10% seats out of CDSE vacancies for PC and 10% seats out of AFCAT vacancies for SSC
नोट:- अगर आप इसके पदों के बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी चाहते है तब आप इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन को जरूर पड़े।

IAF AFCAT Age Limit (उम्र सीमा )

ऐसे उम्मीदबार जिनकी उम्र 20-26 बर्ष के बीच में है तो ऐसे सभी उम्मीदबार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु में छूट दी गयी इसके लिए आप Indian Air Force AFCAT Vacancy 2024 Notification को जरूर पड़े। मैंने नीचे तालिका में पदों के अनुशार उनकी उम्र सीमा बताई है कृपया जरूर देखे –

AFCAT Flying20-24 Years
Ground Duty Technical/Non Technical20-26 Years
NCC/MeterologyRead Notification For Age limit.

IAF AFCAT Application Fee (आवेदन फीस)

इसमें आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदबारो के लिए 250/– रूपये की एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गयी है चाहे वो उम्मीदबार SC/ST/EWS/OBC/GEN वर्ग का ही क्यों न हो। सभी उम्मीदबारो के लिए इस फीस का भुक्तान ऑनलाइन मोड से करना होगा। बाकी अगर आप इसकी एप्लीकेशन फीस में और जानकारी चाहते है तो आप Indian Air Force Afcat Bharti Notification को जरूर पड़े।

Anganwadi Supervisor Recruitment 2023

Indian Air Force AFCAT Qualification (योग्यता)

निचे तालिका में सभी पदों की योग्यता बताई गयी है कृपया टेबल जरूर देखे –

AFCATFlying1. Bachelor Degree in Any Stream with Physics and Mathematics at 10+2 Level / B.E / B.Tech Course
AFCATGround Duty Technical1. Aeronautical Engineering Electronics : Minimum 60% in 10+2 with Maths and Physics + Minimum 4 Years Graduation/Engineering with respective stream.
2. Aeronautical Engineering Electronics : Minimum 60% in 10+2 with Maths and Physics + Minimum 4 Years Graduation/Engineering with Mechnical Engineering, Industrial Engineering or Equivalent Degree.
Ground Duty Non-TechnicalAccountsBachelor Degree in Commerce B.COM with Minimum 60% marks.
Ground Duty Non-TechnicalAdministration and LogisticsBachelor Degree in any stream with Minimum 60% marks.
NCCFlyingNCC Air Wing Senior Division ’C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility
MeterologyMeterologyFor this quaification must read notification.
नोट:- इसकी योग्यता के बारे में और जानकारी के लिए इसकी जारी की गयी नोटिफिकेशन को जरूर पड़े

IAF AFCAT Salary (सैलरी कितनी मिलेगी)

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले सभी उम्मीदबारो का वेतन 56,100 – 1,77,500/- रूपये प्रतिमाह रहेगा। अगर आप इसके वेतन के बारे पूरी जानकारी चाहते है तब आप इंडियन एयर फाॅर्स रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2023 को जरूर पड़े।

AFCAT 1 Notification Out : Download Here

IAF AFCAT 1 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

सभी उम्मीदबारो के लिए सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट पर जा कर AFCAT 1 में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद में सभी उम्मीदबारो के लिए परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। इसकी परीक्षा के लिए बहुत जगह जगह पर एग्जाम सेण्टर बनाये गए है। इंडियन एयरफोर्स उन सभी उम्मीदबारो के लिए Call Letter भेजेगा जिन्होंने इसकी परीक्षा को पास किया है।

AFSB Testing Stage 1

This stage includes two steps:-

  • Officier Intelligence Rating Test
  • Picture Perception and Discussion Test (PP&DT)

2nd राउंड में जाने के लिए सभी उम्मीदबारो के लिए पहला स्टेज को पास करना पड़ेगा। ऐसे उम्मीदबार जो इस राउंड को क्लियर नहीं कर पाते है वो सभी 2nd राउंड में नहीं जा पाएंगे।

AFSB Testing Stage 2

सभी उम्मीदबार जिन्होंने पहला स्टेज पास कर लिया है वो सभी 2nd के लिए आ सकेंगे। 2nd राउंड कुछ इस तरह से होने वाला है –

Psychological Test: यह एक मनोवैज्ञानिक टेस्ट होने वाला है जिसको प्रोफेशनल मनोवैज्ञानिको के द्वारार लिया जायेगा

Group Test: यह एक सामूहिक चर्चा (Group Discussion) होने वाली है जिसमे उम्मीदबार की Mantal & Physical activity को देखा जायेगा

AFSB Interview: यह एक इंटरव्यू राउंड होने वाला है जिसमे साक्षात्कारकर्ता (Interviewer) उम्मीदबार का इंटरव्यू लेंगे और उसकी नॉलेज को चेक किया जायेगा

Computerised Pilot Selection Systme (CPSS): यह टेस्ट केवल उन्ही उम्मीदबारो के लिए देना होगा जिन्होंने AFCAT Flying के लिए आवेदन किया है ।

Medical Examination

ऐसे सभी उम्मीदबार जिन्होंने 2nd Stage के सभी चरणों को पास कर लिया है तो वो Medial Examination round के लिए योग्य होंगे। इसके मेडिकल के लिए इंडियन एयरफोर्स ने केवल दो सेण्टर बनाये है जहा पर उम्मीदबारो का मेडिकल होना। सभी उम्मीदबार जो Medically Fit होंगे, उनकी final Merit तैयार की जाएगी। इस फाइनल मेरिट के हिसाब से की सिलेक्टेड उम्मीदबारो के लिए ज्वाइनिंग लेटर बांटे जायेंगे।

Panchayat Secretary Bharti 2023

IAF AFCAT Online Apply

सभी इच्छुक उम्मीदबार इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो भी इसमें आवेदन करना चाहते है वो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • Click here to go on Official website
  • जिसके बाद में Candidate Login के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर SignUp पर क्लिक करे , एक नया फॉर्म खुल जायेगा
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे, फिर सबमिट करे
  • अब आप Login पर क्लिक करे और फिर अपनी Gmail & Password के माध्यम से लॉगिन करे
  • लॉगिन करने के बाद में एक फॉर्म खुल जायेगा
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – अपना नाम , जन्मतिथि, स्थान, आधार कार्ड नंबर आदि भरे।
  • अंत में सबमिट करे। इस तरह से आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस फॉर्म को अपने पास डाउनलोड करके रख ले।

IAF AFCAT Important Link

IAF AFCAT Apply Online (Direct Link)Click Here
Official NotificationClick Here
IAF AFCAT official websiteClick Here
Latest Job UpdateClick Here

नोट:- में उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आयी होगी। अगर आप Sarkari Naukri , Result, admit card या Sarkari Yojana के बारे में अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तब आप Newnaukri.in वेबसाइट से जुड़े रहे और यहाँ Daily Visit करे।

FAQ’s – Indian Airforce AFCAT 1 Recruitment 2024

Q1. IAF AFCAT Bharti कितने पदों के लिए निकली है?

IAF AFCAT 1 में कुल 317 पदों पर भर्ती होनी है।

Q2. IAF AFCAT भर्ती में कितना वेतन मिलेगा?

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदबारो का वेतन 56,100 – 1,77,500/- रूपये प्रतिमाह रहेगा।

Q3. IAF AFCAT Age Limit कितनी है?

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदबार की उम्र 20-26 के बीच होनी चाहिए।

Q4. IAF AFCAT 1 में कैसे आवेदन करे?

सभी उम्मीदबार भारतीय बायुसेना भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मैंने इस लेख में ऊपर पूरा प्रोसेस बताया है की कैसे इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India