PM Internship Scheme 2025: टॉप की कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, Registration शुरू !

PM Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 में बेरोजगार युवाओ के लिए एक खुशखबरी लेके आयी है इस स्कीम की मदद से युवाओ को भारत में टॉप की कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस इंटर्नशिप स्कीम में भारत की टॉप की करीब 500 से ज्यादा कंपनी भाग ले रही है। जिस भी युवा को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा उसको हर महीने 5000 रूपये दिए जायेंगे । इस स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य युवाओ को अगले पांच बर्ष में करीब 1 करोड़ नौकरी प्रदान करना है। अगर आप में से कोई इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

इसे भी पड़े…

Majhi ladki Bahin Yojana 2024

PM Yasasvi Scholarship Yojana 2024

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

आधार कार्ड नंबर से पैसा निकले 2024

मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक करे 2024

भारत में इस समय बेरोजगारी अपने चरम पर है और बहुत से ग्रेजुएट युवा है जिनके हाथ में कोई भी नौकरी नहीं है। एक्सपर्ट लोगो का मानना है की भारत में युवा ग्रेजुएट तो पर उनमे स्किल्स की कमी है। तो उन्ही बेरोजगार युवाओ में स्किल में सुधार करने के लिए इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओ को इंटर्नशिप करने का मौका देने के लिए बाद में बेरोजगारी को काम करना है। केंद्र सरकार उम्मीद करती है की इंटर्नशिप करने के बाद युवाओ में स्किल्स आ जायेगी और उनको कही न कही नौकरी जरूर मिल जाएगी।

PM Internship Scheme 2024: टॉप की कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, लास्ट डेट जल्दी होने वाली है समाप्त?
PM Internship Scheme 2025: टॉप की कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका….

वित्तीय बर्ष 2024-25 में करीब 1.25 लाख युवाओ को इंटर्नशिप देने के लक्ष्य के साथ इस स्कीम की शुरुआत की गयी है। जिन भी युवाओ को इस स्कीम के माध्यम से इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा उनको अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अबसर मिलेगा। इसके अलाबा इंटर्न्स को 5000 रूपये हर महीने मिलेगा और 6000 रूपये की राशि एक बार मिलेगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम एक तरह की कौशल विकास योजना है। इस स्कीम से मिलने वाले इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी, जिसमे युवाओ को काफी कुछ सिखने को मिलेगा। इस योजना के माध्यम से युवाओ को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। ये इंटर्नशिप करके युवाओ अनुभव प्राप्त होगा जिससे उनको किसी कंपनी में जॉब मिलने में आसानी होगी। जैसा की मैंने ऊपर बताया है की इसमें इंटर्नशिप करते वक़्त युवाओ को हर महीने 5000 रूपये की राशि मिलेगी जिससे वो अपनी बेसिक जरुरत को पूरा कर सके। इस स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य 1 करोड़ युवाओ को अगले पांच साल में रोजगार देने का है जिससे बढ़ती बेरोजगारी दर जरूर काम होगी।

PM इंटर्नशिप स्कीम सम्पूर्ण जानकारी

इंटर्नशिप

स्कीम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024
उद्देश्य 1 करोड़ नौकरी अगले 5 साल में
साल2025
मासिक पेहर महीने 5000 रूपये
अवधि 12 Months
योग्यता 12th, ITI, Diploma, BA, B.sc, B.com, B.Pharma, BBA, BCA, etc.
आयु सीमा 21-24 Years
बीमा कबरेजप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कबरेज
इंटर्नशिप कंपनीTop 500 Companies….
आवेदन तिथि12 October 2025
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pminternship.mca.gov.in/login/

PM Internship Scheme 2025 के लिए पात्रता

  • ऐसे उम्मीदबार जिन्होंने 10th, 12th, ITI, Diploma, Bsc, Bcom, BBA, BCA, B.Pharma जैसी डिग्री पास की है वो सभी इस स्कीम के माध्यम से इंटर्नशिप कर सकते हो।
  • इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदबार की उम्र 21 बर्ष से 24 बर्ष होनी चाहिए। अगर किसी की उम्र काम या ज्यादा है वो कोई भी इस स्कीम में आवेदन नहीं कर सकता है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम: कौन पात्र नहीं होंगे

  • ऐसे उम्मीदबार जिन्होंने IITs, IIMs, NIDs, IIITs, IISER, National Law Universities से ग्रेजुएट है वो सभी इस स्कीम के लिए पात्रता नहीं होंगे
  • ऐसे उम्मीदबार जिनके पास में CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA जैसी उच्च डिग्री है वो भी इसमें आपात्र होंगे
  • वो लोग जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा चलने वाली किसी भी कौशल विकास स्कीम का हिस्सा है वो भी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकेंगे
  • जिन्होंने किसी भी समय NATS, NAPS के माध्यम से ट्रेनिंग ली है वो भी इसमें पात्र नहीं होंगे
  • अगर उम्मीदबार का फॅमिली मेंबर सरकारी नौकरी पर है तो वो भी इसमें पात्र नहीं होंगे
  • अगर उम्मीदबार की सालाना फॅमिली इनकम 8 लाख से ज्यादा है तो वो भी इसमें आपात्र होंगे

अबलोकन

  • इस योजना को सरकार ने 03 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था और इसमें के लिए कुल 800 करोड़ का बजट आबंटन किया गया है
  • इस योजना को शुरू करने का उद्द्श्य युबाओ को स्किल प्रदान करना है जिससे उनको कोई नौकरी मिलने में आसानी होती है।

इंटर्नशिप के समय कितना पैसा मिलेगा ?

वो सभी उम्मीदबार जिनको इस स्कीम के माध्यम से किसी कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, उनको हर महीने 5000 रूपये की राशि मिलेगी। इसके लिए आप जिस कंपनी में इंटर्नशिप करोगे वो कंपनी अपने CSR फण्ड से 500 रूपये देगी और 4500 रूपये केंद्र सरकार अपने फण्ड से देगी। ये बहुत बड़ी राशि तो नहीं पर इस राशि से उम्मीदबार अपनी बेसिक जरुरत को पूरा कर सकता है। इसमें इंटर्नशिप करने वाले इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इसमें कवरेज मिलता है इसका मतलब आप इन दोनों योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

PM Internship Scheme 2025 Apply Online (अभी आवेदन करे )

अगर आप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आप मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • PM Internship Scheme में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाना होगा
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद में आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद में Register Now का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, उस नंबर को दर्ज करे जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा, और फिर आपको अपना पासवर्ड चुनना होगा
  • इस पासवर्ड और अपने मोबाइल का उपयोग करके इसमें लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद में आपको e-KYC करनी पड़ेगी
  • इसके बाद में आप अपनी Personal Details, Contacts Details, Educational Details, Bank Details, Skills & Language भरने के बाद में प्रोफाइल कम्पलीट कर दे, प्रोफाइल कम्पलीट करने के बाद ही आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है
  • एक बार आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाये तो आप अपनी रूचि के अनुशार उसी क्षेत्र में आवेदन कर सकते है

मुझे उम्मीद की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी इस स्कीम के बारे में पता चल सके। बैसे दोस्तों Newnaukri.in वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद………..

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India