Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025 – बिहार एक्स रे टेक्निशियन भर्ती, 20200 रूपये सैलरी, अभी करे आवेदन ?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप 12th पास है और बिहार में रहते है तो ये आपके लिए एक खुशखबरी है। बिहार सरकार ने हाल ही अपने बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए कुछ भर्ती निकली है। अगर आप 12th पास है और बिहार स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्निशियन के रूप में किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अबसर है।बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने Bihar X-Ray Technician vacancy 2025 की नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है की इस बार कितने पदों के भर्ती होने वाली है। ये उन सभी उम्मीदबारो के लिए एक अच्छा मौका है जो बिहार के स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्निशियन भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे।

मे आपको इस लेख में बताने वाला हूँ की आप कैसे इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसमें आवेदन करने के लिए कितनी फीस होगी, योग्यता क्या होगी, जैसी सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025

बिहार एक्स-रे टेक्निशियन भर्ती 2025

बिहार सरकार ने हाल ही में अपने राज्य के स्वास्थ्य विभाग में में भर्ती करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे बताया गया है की वो 2025 में बिहार एक्स-रे टेक्निशियन की भर्ती करने वाले है। अगर आप बिहार में रहते है और बिहार एक्स-रे टेक्निशियन की भर्ती का इंतजार कर रहे थे अब आपके लिए ये एक खुशखबरी है। इस साल स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्निशियन के करीब 1,240 पदों के लिए भर्ती होने वाली है। इसमें आवेदन की भर्ती प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 है।

अगर आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले है तो इसके लिए आप 12th पास होने चाहिए और आपके पास में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, और अंग्रेजी आदि सब्जेक्ट होने ही चाहिए और इसके अलाबा आपको एक्स-रे टेक्निशियन कोर्स या फिर बैचलर ऑफ़ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स का भी डिप्लोमा आपके पास में होना चाहिए। अगर आप इस कोर्स को कर चुके है तब आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती में आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। बैसे में आपको इस लेख में निचे बताने वाला हूँ की कैसे आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसमें आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इसीलिए आपन इस लेख को अंत तक पड़े।

Read Also :-

Bihar X-Ray Technician Bharti 2025

Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025 :संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामBihar X-Ray Technician Vacancy 2025
भर्ती बोर्डबिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
पद का नाम X-Ray Technician
पद1,240 Post
सैलरी₹5,200 – ₹20,200 (ग्रेड पे ₹2,800)
आवेदन शुरू4 मार्च 2025
अंतिम तिथि1 अप्रैल 2025
चयन प्रक्रियाOnline
ऑफिसियल नोटिफिकेशनhttps://cdn.digialm.com//per/g03/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/12/1115354760410094128254.pdf
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://btsc.bihar.gov.in/hi

Bihar X-Ray Technician Bharti 2025 शैक्षणिक योग्यता

  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदबार को 12th पास होना चाहिए , जिसमे उनके पास में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, और अंग्रेजी सब्जेक्ट शामिल हो
  • 12th पास करने के अलाबा उम्मीदबार के पास में एक्स-रे टेक्निशियन कोर्स या फिर बैचलर ऑफ़ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BRIT) कोर्स का भी डिप्लोमा होना चाहिए। ये डिप्लोमा किसी मान्यताप्राप्त संसथान से किया होना चाहिए

पदों की संख्या, आवेदन तिथि और अंतिम तिथि

BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुशार एक्स-रे टेक्निशियन के करीब 1,240 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसमें आवेदन करने की योग्यता को मैंने इस लेख में ऊपर ही बता दिया है। एक्स-रे टेक्निशियन के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 है ।

Age Limit & Fee : Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025

Minimum Age18 Year
General (Male)37 Year
General (Female)40 Year
OBC (Male/Female)40 Year
SC/ST (Male/Female)42 Year
Fees
Gen/OBC/EWS₹600
SC/ST (Only Bihar)₹150
Female (Only Bihar)₹150
अन्य राज्यों के उम्मीदवार₹600

Category Wise Vacancy

सामान्य 474
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)119
पिछड़ा वर्ग (BC)167
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)225
अनुसूचित जाति (SC)199
अनुसूचित जनजाति (ST)13
पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवार35
कुल पद1,232

जरुरी दस्ताबेज : Bihar X-Ray Technician Bharti 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी !

  • 10बी और 12बी की मार्कशीट
  • बैचलर ऑफ़ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (If appplicable)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

अगर आपको इसमें चयन पाना है तब आपको इसके लिए एक परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में आपसे 100 बहुबिकल्पिए प्रश्न (MCQ) पूछे जायेंगे और हर प्रश्न 1 नंबर का होगा।

  • ये परीक्षा 2 घंटे की होगी
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी जिसमे गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती होगी
  • ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगी

How to Apply Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025

Step 1 . Registration कैसे करे

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  2. वेबसाइट पर आने के बाद में नया पंजीकरण (New Registration) पर क्लिक करे
  3. मांगी गयी सभी जानकारी को साबधानी से भरे और सबमिट कर दे
  4. आपको आपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पसवर्ड मिल जायेगा

Step 2 . लॉगिन और आवेदन भरें

  • User ID और Password का उसे करके पोर्टल में लॉगिन करे
  • वेबसाइट पर आपको अप्लाई नाउ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरे
  • मांगे गए सभी दस्तबेजो को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड कर दे
  • इसके बाद आवेदन फीस को पेय करके अपने फॉर्म को सबमिट कर दे
  • इसके बाद में आप अपने फॉर्म को PDF की फॉर्म में डाउनलोड करके रख ले ।

Bihar X-Ray Bharti : Important Links

Apply NowClick Here
Notification LinkClick Here
Newnaukri.inClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 4 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है।

Q2. हार एक्स-रे टेक्निशियन वैकेंसी 2025 के तहत कितने पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती के लिए करीब 1,232 पदों पर भर्ती होने वाली है

Q3. बिहार एक्स-रे टेक्निशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 है

Q4. क्या बिहार के बाहर के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, बिहार के बाहर के उम्मीदबार भी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India