Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 : राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल आवेदन

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 l Rajiv Gandhi Shahri Olympic Registration Online कैसे करे @ rajolympic.rajasthan.gov.in l राजीव गाँधी शहरी ओलिंपिक खेल आवेदन कैसे करे l Game & Player List, Last Date, पात्रता, रजिस्ट्रेशन, राजस्थान l Rajasthan Urban Olympic Khel का आरंभ

चलिए दोस्तों स्वागत है आपका एक और आर्टिकल में जिसमे आपसे बात करने वह हूँ राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल योजना के बारे में जिसको राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। आज में इस आर्टिकल में आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे – Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel online registration, Eligibility criteria, benefits, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल आवेदन कैसे करे, ऑनलाइन फॉर्म आदि जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूँ। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

जैसा की हम सब जाते है की भारत क्रिकेट के लिए बहुत प्रसिद्ध है क्रिकेट दुनिया में जितने भी अच्छे बल्लेबाज है उनमे से बहुत भारत के रहें वाले है। भारत ने क्रिकेट अलाबा भी और खेलो में भी नाम कमाया है। आज के बक्त में भारत की अपनी लगभग सभी खेलो की team है। ऐसे लोग जिनकी तमन्ना है की वो आगे कोई भी खेल खेले तो उनको इस योजना में आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत कुछ खेल कराये जायेंगे जिसमे की शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोग हिस्सा लेंगे। इस योजना के तहत हो रहे खेलो से ही अच्छी प्रतिभा को चुन कर उन्हें आगे बढ़ाया जायेगा जिससे वो ओलिंपिक खेलो में खेलने के सपने को साकार कर सकते है। अगर आप इस योजना में हिस्सा लेना चाहते है तब आपको इसके के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है वो में आपको निचे बताऊंगा।

Read More:

दोस्तों राजस्थान सरकार ने पहले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना की शुरुआत की थी जिसमे लेवल ग्रामीण में रह रहे खिलाडी ही हिस्सा ले सकते थे। लेकिन अब सरकार ने जीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल योजना की शुरुआत की है जिसमे केवल शहरी खिलाडी ही हिस्सा ले सकते है। इसमें योजना में कोई भी ग्रामीण इलाके का खिलाडी हिस्सा नहीं ले सकता है। दोस्तों इस योजना को राजस्थान ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने 23 जनबरी 2023 को शुरू किया था। इस योजना में किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है इसके लिए उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic 2023

दोस्तो इस योजना को 23 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था और इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुरू किया है। अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप जानते होंगे कि राजस्थान सरकार ने पहले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना की शुरुआत को थी जिसने केवल ग्रामीण इलाके में रह रहे किसी भी उम्र के पुरुष या महिला हिस्सा ले सकती थी। लेकिन यह Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel yojana में केवल शहरी इलाके में रह रहे लोग ही हिस्सा ले सकते है। इस योजना की मदद से ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना में पंजीकरण के लिए आपको rajolympic.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रताओ को पूरा करना होगा।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल Key Highlights

योजना का नाम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल Yojana
राज्य Rajasthan
किसने शुरुआत की श्री अशोक गेहलोत
किसके लिए शुरू की शहरी महिला और पुरुषो के लिए
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 26 January 2023
खेल कब से शुरू होंगे 23 June 2023
आवेदन प्रक्रिया Online
Official website rajolympic.rajasthan.gov.in

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की मैंने इस आर्टिकल में ऊपर की तरफ बतया है की राजस्थान सरकार ने पहले राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल योजना की शुरआत की थी लेकिन 23 जनबरी 2023 को सरकार ने Rajiv Gandhi Shahri Olympic खेल योजना को शुरुआत की है जिसमे की दोनों योजनाओ के खेल 23 जून 2023 से खेल शुरू होने वाले है। इन सभी योजनाओ का उद्देश्य देश में खेल को बढ़ावा देना है। बैसे तो भारत हर तरह के खेल में हिस्सा लेता है लेकिन इस तरह की योजनाओ से छोटी-छोटी जगह पर रह रहे खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा होता है की जो पुरुष या महिला गांव में रहते है उनको खेल में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। इस तरह की योजनाओ से उन सभी लोगो को मिलता है जो लोग कुछ करना चाहते है। मगर इसमें भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना में online registration करना होगा।

Rajasthan Shahri & Gramin Olympic Khel का आरंभ

इन दोनों योजनाओ के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद में बाद में इस योजना के खेलो को शुरू किया जाएगा। पहले इस योजना के खेल जनबरी के महीने में शुरू होने वाले थे लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है की राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से किया जायेगा। और इन खेलो का समापन 29 अगस्त यानि अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर इन खेलो का समापन होगा। दोस्तों इस योजना के लिए सरकार ने 130 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है जिनको इस योजना को सफल बनाने में लगाया जायेगा और इस योजना से कुछ अच्छे खिलाडी भी देश को मिलेंगे।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel List

अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तब आप किसी खेल को जरूर पसंद करते होंगे। निचे बताये गए खेल में से ही आप किसी एक खेल के लिए आबेदन कर सकते है।

  • कबड्डी
  • टेनिस बॉल
  • क्रिकेट
  • वॉलीबॉल
  • एथलेटिक्स (100 200 400 meter)
  • बास्केटबॉल (बालक व बालिका वर्ग के लिए)
  • खो खो (बालिका वर्ग के लिए)
  • फुटबॉल (केवल बालक वर्ग के लिए)

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Eligibility Criteria

  • अगर आप इस योजना में भाग लेना चाहते है तब आपको राजस्थान का निवासी होना जरुरी है
  • इसमें भाग लेने के लिए कोई भी उम्र की सीमा नहीं है किसी भी उम्र के लोग इसमें आवेदन कर सकते है
  • इसमें शहरी लोग आवेदन कर सकते है

Rajiv Gandhi Shahri Olympic जरुरी दस्ताबेज

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब इसमें आवेदन करते बक्त आपको कुछ जरुरी दस्तबेजो की जरुरत पड़ेगी। मैंने इन सभी दस्तबेजो की लिस्ट निचे दी है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Online Registration कैसे करे

अगर दोस्तों आप इस योजना में भाग लेना चाहते है तब आपको सबसे पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए निचे बताये गए सही स्टेप को फॉलो करे जिससे आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर पाए।

जिसमे बाद में आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा

  • इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • जिसके बाद में आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
Rajiv Gandhi Shahri Olympic Online Registration कैसे करे
Rajiv Gandhi Shahri Olympic Online Registration कैसे करे
  • यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे “Player Registration Urban” और “Player Registratin Gramin”
  • आप किस तरह के क्षेत्र में रह रहे उसके हिसाब से आप किसी एक ऑप्शन को चुने
Rajiv Gandhi Shahri Olympic Official website
  • जिसके बाद में आपके सामंने के नया पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको खिलाडी पंजीकरण प्रकार चुनना होगा
  • यहाँ आपको व्यक्तिगत या सामूहिक में से किसी एक बिकल्प को चुनना होगा l फिर सबमिट करे
  • सबमिट करने के बाद में आपके सामने के फॉर्म खुल जायेगा
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी और दस्तबेजो को भरना होगा। जिसमे बाद में आप इस फॉर्म के “टीम बनाये” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जिसमे बाद में आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा

प्लेयर सर्च कैसे करें

“Registration Number” डालने के बाद में आप “Search” ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद में प्लेयर की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी

  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको यहाँ पर दो “Player Registration Urban” और “Player Registratin Gramin” ऑप्शन मिलेंगे
  • जब आप किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपको अगले पेज पर “Search Player” का ऑप्शन मिलेगा l जिस पर आपको क्लिक करना होगा
How to search player
How to search player
  • यहाँ पर किसी भी प्लेयर का “Registration Number” डालके उसकी पूरी जानकरी चेक कर सकते है
  • “Registration Number” डालने के बाद में आप “Search” ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद में प्लेयर की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी

Rajasthan Urban Olympic Khel Online Apply Importants Links

Official websiteClick Here
Urban Player Registration LinkClick Here
Gramin Player Registration LinkClick Here
Article LinkClick Here

Rajiv Gandhi Urban Olympics Games Rajasthan FAQ

Q1. Rajiv Gandhi urban Olympic games 2023 क्या है?

इस योजना को राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। जिसमे किसी भी उम्र के पुरुष और महिला हिस्सा ले सकती है। जिससे उन्हें खेल में आगे बढ़ने का मौका मिले

Q2. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल राजस्थान कब से चालू हो रहे है?

इस योजना के तहत खेल राजस्थान में 23 जून से शुरू होने वाले है और 29 अगस्त को समाप्त होंगे

Q3. Rajiv Gandhi urban Olympic game list 2023 से जुडी जानकारी कहाँ देखें ?

इस योजना से जुडी जानकरी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर जा कर चेक कर सकते है

Q4. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल योजना में आवेदन कैसे करे?

अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो मैंने इस आर्टिकल में ऊपर की तरफ इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है। जिसको आप फॉलो करके इसमें आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India