Prathna Patra in Hindi l प्रार्थना पत्र कैसे लिखे हिंदी में

दोस्तों हम सब ने एक न एक बार जरूर ही Prathna Patra लिखा होगा। ये प्रार्थना पत्र हमें अपने स्कूल/कॉलेज के अध्यापक या प्रिंसिपल को लिखना होता है। अगर हमें अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट लेनी हो, ट्रांसफर प्रमाण पत्र लेना हो या किसी और चीज़ के लिए भी प्रार्थना पत्र लिखा जाता है। इसके अलाबा विद्यार्थी अपनी फीस माफ़ी और छुट्टी लेने के लिए भी अपने स्कूल के प्रिंसिपल या किसी अन्य अध्यापक के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है। तो निष्कर्ष ये निकलता है की प्रार्थना पत्र बहुत जरुरी चीज़ है जिसका उपयोग स्कूल में तो होता ही है इसके अलाबा सरकारी ऑफिस में काम के लिए भी हमें कभी-कभी प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है। बैसे तो दोस्तों ज्यादातर विद्यार्थी hindi में लिखना जानते होंगे। फिर भी इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योकि हो सकता है की आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूँ की प्रार्थना पत्र कैसे लिखे।

Prathna Patra in Hindi

Prathna Patra क्या है?

ऐसा पत्र जिसमे हम किसी काम को लेकर किसी से प्रार्थना करते है या निवेदन करते है उसे ही प्रार्थना पत्र कहते है। प्रार्थना पत्र को किसी भी काम के लिए लिखा जा सकता है। अगर हमें अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट, छुट्टी, या और कोई जानकारी लेनी होती है तो सबसे पहले हमें प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है। लेकिन स्कूलों में सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र स्कूल से छुट्टी लेने के लिए छात्र के द्वारा लिखे जाते है। ऐसा नहीं है की प्रार्थना पत्र सिर्फ स्कूल के काम के लिए ही लिखा जाता है। प्रार्थना पत्र (Application) किसी काम के लिए भी लिखा जाता है। जब हमको सरकार ऑफिस से कोई काम कराना होता है तब भी हमको प्रार्थना पत्र लिखना होता है। जैसे की जब हम अपने बैंक खाते में अपना नया मोबाइल रजिस्टर्ड कराते है तब भी प्रार्थना पत्र लिखे देना पड़ता है ऐसे ही कही के लिए भी प्रार्थना पत्र लिखा जा सकता है।

प्रार्थना पत्र किस लिए लिखा जाता है?

दोस्तों आप जानते है की स्कूल का प्रिंसिपल हो या कोई सरकारी नौकर। तो होता ऐसा है की वो हर किसी की समस्या को नहीं सुन पाते है इसीलिए प्रार्थना पत्र लिखा जाता है ताकि बाद में वो उस प्रार्थना पत्र में लिखी समस्या को पड़े और उसका समाधान करे। प्रार्थना पत्र एक ही ख़ास विषय पर लिखा जाता है और उस प्रार्थना पत्र में उस विषय के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में लिखी होनी चाहिए। स्कूल में छात्र अपनी समस्या से सम्बंधित Prathna Patra लिखकर अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को देते है और ये प्रार्थना पत्र किसी भी विषय पर हो सकता है जैसे – छुट्टी के लिए, स्कूल फीस माफ़ी के लिए, या किसी और समस्या के लिए। अगर आपको भी कोई समस्या है तो आप भी अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए किसी को प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

Prathna Patra कैसे लिखे

दोस्तों जब भी आप प्रार्थना पत्र किसी को लिखना चाहते है तब आपको अपना प्रार्थना पत्र अच्छी भाषा और अच्छे ढंग से लिखना होगा। अगर आप किसी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तब निचे बताये गए निम्नलिखित बातों का ख़ास करके ध्यान रखे।

  • प्रार्थना पत्र लिखने के लिए हमेशा कागज़ का उपयोग करे और कोशिश करे की प्रार्थना पत्र हमेशा सफ़ेद कागज़ पर ही लिखे।
  • कोशिश करे की आप जिस विषय पर प्रार्थना पत्र लिख रहे है वो विषय से संबधित सभी जानकारी संक्षिप्त विवरण में होनी चाहिए
  • प्रार्थना पत्र हमेशा साफ़ और अच्छी भाषा में लिखे
  • प्रार्थना पत्र बिल्कुम साफ़ होना चाहिए यानी उसमे किसी तरह की कोई भी काट नहीं होनी चाहिए ।
  • प्रार्थना पत्र की शुरुआत हमेशा ही सेवा मे शब्द से होती है
  • आप जिस भी व्यक्ति को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो उसके पद का नाम और संस्था का नाम लिखना बिलकुल न भूले। यह जरुरी है
  • इसके बाद पेज में कुछ लाइन छोड़कर महोदय शब्द का इस्तेमाल करे और फिर प्रार्थना पत्र लिखने की शुरुआत करे
  • इस पत्र में आप अपनी समस्या से सम्बंधित जानकरी संक्षेप में लिखे
  • लास्ट में अपनी जानकारी जैसे – नाम, मोबाइल नंबर ,आदि जानकरी लिखे और डेट डाले। फिर इस प्रार्थना पत्र को कम्पलीट कर दे

तो जब भी आप किसी के लिए प्रार्थना पत्र लिखे तो ऊपर बताई गयी बातो का ख़ास ध्यान रखे। मैंने निचे एक प्रार्थना पत्र का उदाहरण दिया है जिसको देख कर आप प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

अबकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे (Avkash Ke Liye Prathna Patra)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

श्री गोविन्द अन्तर कॉलेज (आपके स्कूल का नाम)

रामपुर , उत्तर प्रदेश (आपके स्कूल का पता)

विषय: विद्यालय के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है की मेरा नाम रवि (आपका नाम) है और में आपके स्कूल में दसवीं (आपकी कक्षा) का छात्र हूँ। मुझे कल बुखार आया था जिसके बाद में मैंने अपने आप डॉक्टर को दिखाया था। डॉक्टर ने मुझे घर पर रह कर आराम करने की सलाह दी है। इस कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूं। इसीलिए में आपसे 3 दिन का अबकाश लेने की प्रार्थना करता हूँ। कृपया मुझे 3 दिन का अबकाश देने की कृपया करे। इसके लिए में आपका सदैब आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम : रवि (आपका नाम)

कक्षा : 10बी (आपकी कक्षा)

दिनांक…………

तो इस तरह से आप अपने लिए छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है। अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर बताये।

Jurmana Mafi Ke Liye Prathna Patra (जुर्माना माफ़ी पत्र)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

श्री गोविन्द अन्तर कॉलेज (आपके स्कूल का नाम)

रामपुर , उत्तर प्रदेश (आपके स्कूल का पता)

विषय: विद्यालय की जुर्माना माफ़ी के लिए पत्र

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है की मेरा नाम राजकुमार (आपका नाम) है और में आपके स्कूल में 11बी (आपकी कक्षा) का छात्र हूँ। में पिछले शनिवार को केमिस्ट्री की लैब में कुछ प्रैक्टिकल कर रहा था और प्रैक्टिकल करते बक्त मुझसे बीकर (Beaker) टूट गया था जिसमे बाद में Lab Technician ने मुझ पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया था। महोदय वो बीकर सिर्फ गलती से टुटा था। अब में आपसे वादा करता हूँ की भविष्य में मुझसे ऐसी गलती नहीं होगी। लेकिन में आपसे अपना जुर्माना माफ़ करने की प्रार्थना करता हूँ। कृपया आप मेरे ऊपर का जुर्माना काम करे आप अति कृपया होगी।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम : राजकुमार (आपका नाम)

कक्षा : 11बी (आपकी कक्षा)

दिनांक…………

ये Hindi Prathna Patra एक उदाहरण है की कैसे आप अपने ऊपर लगे जुर्माना की माफ़ी के लिए पत्र लिख सकते है। तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकरी आपको जरूर पसंद आयी होगी।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India