निक्षय पोषण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन l Nikshay Poshan Yojana

Nikshay Poshan Yojana in Hind l Nikshay Poshan Yojana in 2023 l Nikshay Poshan Yojana online registration l Nikshay Poshan Yojana status l Nikshay Poshan Yojana online status l निक्षय पोषण योजना 2023 l निक्षय पोषण योजना l निक्षय पोषण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन l online l Money 500

इस योजना (Nikshay Poshan Yojana) को भारत से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुरु किया गया है । जिससे ऐसे लोगो की मदद की जाएगी जो भी लोग टीवी रोग से ग्रसित है। टीवी रोग से ग्रसित लोगो के लिए डॉक्टर परेज़ करने की सलाह देते है ऐसे में किसी के पास पैसे नहीं होते है जिसकी बजह से वो अपना परेज़ नहीं कर पाते है और उनकी टीवी की रोग को ख़त्म होने में बहुत बड़ी परेशानी आती है।

इस निक्षय पोषण योजना से ऐसे लोगो की मदद की जाएगी इनको टीवी रोग है। इस योजना में उन सभी लोगो को 500 रूपये महीने के हिसाब से दिए जायेंगे ताकि वो अपना इलाज कराले और डॉक्टर द्वारा बताया गया परेज़ का पूरा ध्यान रखे ताकि वो सभी लोग जल्दी स्वस्थ्य हो सके। अगर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप इस योजना के बारे में दुसरो को भी बता सके।

Nikshay Poshan Yojana Basic Details

Name of SchemeNikshay Poshan Yojana
Issued byCentral Government
Topicनिक्षय पोषण योजना
Benefitsइस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा टीवी रोग से ग्रस्त सभी लोगो के लिए 500 रूपये प्रतिमहा दिए जायेंगे
Details about itEligibility criteria, required documents, apply online, money

Nikshay Poshan Yojna 2023

यह बहुत अच्छी योजना है जिसको केंद्र सरकार ने सुरु किया है टीवी रोग से ग्रस्त लोगो के लिए। अपने देश में करीब 15 लाख टीवी से ग्रस्त लोग है उन्ही लोगो को तब रोग से बचाने के लिए सरकार ने Nikshay Poshan Yojana की शुरुआत की है। इन 15 लाख लोगो में से कुछ ऐसे गरीब लोग है जो की अपनी बीमारी का सही से इलाज नहीं करा पाते है जिसकी बजह से कभी-कभी कुछ लोगो की मृत्यु भी हो जाती है। इसलिए यह निक्षय पोषण योजना ऐसे गरीब टीवी रोग से ग्रस्त लोगो के लिए बहुत हेल्पफुल होने वाली है।

Nikshay Poshan Yojana

टीवी रोग से ग्रस्त लोगो के लिए अच्छी दबाई से साथ-साथ अच्छा पौष्टिक आहार की भी बहुत जरुरत होती है। एक अच्छा परेज़ किसी भी बीमारी से निपटने में बहुत जरुरी होता है। इसलिए इस योजना के तहत केंद्र सरकार टीवी से ग्रस्त लोगो के लिए 500 रुपये प्रतिमहा देगी ताकि वो अपनी बीमारी का इलाज सही से करा पाए और डॉक्टर की सलाह पर सभी काम करे ताकि उनको बीमारी से जल्दी निजात मिले। में आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु इसलिए ये आर्टिकल को पूरा पढ़िए अगर आप इसके बारे में पूर्ण जानकारी चाहते है तो।

निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्या उद्देश्य है की जो भी लोग टीवी रोग से ग्रस्त है और इसके चलते उनकी मृत्यु भी हो जाती है तो इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि टीवी के मरीज़ो को ठीक किया जा सके और टीवी बीमारी को भारत से ख़त्म किया जा सके। जैसा की की भारत में करीब 13 लाख टीवी क मरीज़ है और ये सभी मरीज़ इस योजना का लाभ लेने लिए पात्र है। टीवी के मरीज़ो को अच्छी दवाई के सही अच्छा पौष्टिक आहार की भी बहुत जरुरत होती है। डॉक्टर टीवी मरीज़ो के लिए पौष्टिक आहार लेने की सलाह देते है जिसको कुछ मरीज़ पैसे के अभाब के चलते नहीं ले पाते है। इसी को मध्यनज़र रखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि टीवी से ग्रस्त लोग जल्दी से अच्छे हो सके। इस योजना से टीवी से ग्रस्त लोगो को 500 रुपये महीने से हिसाब से दिए जायेंगे ताकि रोगियों की वित्तीय सहायता की जा सके।

निक्षय पोषण योजना 2023 के मुख्य तथ्य

  • इस योजना से करीब 13 लाख टीवी मरीज़ो को लाभ मिलने वाला है
  • अगर आपको ये बीमारी है तो आप इसमें आबेदन कर सकते है
  • इस योजना से टीवी मरीज़ो के लिए 500 रुपये महीने राशि प्रदान की जाएगी
  • केंद्र सरकार द्वारा एक डाटाबेस बनाया जायेगा जिसमे सभी मरीज़ो की जानकारी राखी जाएगी
  • अगर आपके पास में बैंक अकाउंट नंबर नहीं है तब आप किसी दूसरे के अकाउंट में भी इस पैसे को ट्रांसफर करा सकते है मगर इसके लिए आपका सहमति पत्र दिया जाना जरुरी है।

Nikshay Poshan Yojana 2023 की पात्रता

  • ऐसे लोग जो टीवी रोग से ग्रस्त है सिर्फ वही इसके लिए पात्र है
  • मरीज़ भारत का नागरिक हो
  • इसका लाभ लेने के लिए मरीज़ को इसमें आबेदन करना होगा
  • आपको कभी से टीवी का रोग हो फिर भी आप इसमें पात्र होंगे

निक्षय पोषण योजना के जरुरी दस्तावेज

  • डॉक्टर द्वारा दिया गया प्रमाणित मेडिकल प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की डिटेल्स
  • आबेदन पत्र नंबर

लाभार्थी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • जो भी लोग (Nikshay Poshan Yojna) इसमें आबेदन करेंगे उनको एक बेनिफिशियरी आईडी दी जाएगी जोकि उसकी एक यूनिक आईडी होगी जिससे मरीज़ की पहचान होगी।
  • इसमें आबेदन करते बक्त आबेदक को अपना बैंक अकाउंट जानकारी देनी होगी जिसमे IFSC code, bank id, brand adress, और account number दिया जाना है
  • इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी को PFMS में पंजीकृत होना जरूरी है

निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत लाभ

  • इस निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत भारत के करीब 13 लाख टीवी रोग से ग्रस्त लोगो को शामिल किया जाना है
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टीवी से ग्रस्त लोगो की मदद की जानी है
  • अगर मरीज़ का अकाउंट बैंक में नहीं है तो बह किसी का भी बैंक अकाउंट दे सकता है इसके लिए उसको अपना एक सहमति का प्रमाण पत्र देना जरुरी है
  • लाभार्थी को नोटिफिकेशन के समय 1000 की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी
  • इस 1000 राशि मिलने के 56 दिन बाद मरीज़ को 500 रुपये महीने दिए जायेंगे
  • ऐसे लोग जो ट्राइबल एरिया में रह रहे है उन्हें 750 महीने दिए जायेंगे ताकि वो ट्रांसपोर्ट के पैसे भी दे सके
  • इसका लाभ मरीज़ को तब तक मिलता रहेगा जब तक की मरीज़ ठीक नहीं हो जाता है

Nikshay Poshan Yojana पंजीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • लाभार्थी को सबसे पहले ऑनलाइन आबेदन करना होगा
  • इस योजना की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी
  • लाभार्थी के पास में अपना बैक अकाउंट नहीं है तो बह किसी और के बैक अकाउंट की जानकारी दे सकता है मगर पहले उसको एक एप्लीकेशन लिख कर देनी पड़ेगी
  • एक बैंक अकाउंट में 2 लाभार्थी लाभ नही ले सकते है सभी का बैंक अकाउंट अलग-अलग होना चाहिए
  • लाभार्थी द्वारा दी गयी जानकारी सही होनी चाहिए
  • लाभार्थी द्वारा दी जानकारी को पहले अफसर द्वारा चेक किया जायेगा अगर सभी चीज़ सही है फिर उसके बाद में पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे

Nikshay Poshan Yojana Apply ऐसे करे (Online Registration)

  • सबसे पहले आपको निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
निक्षय पोषण योजना
Credit : https://www.nikshay.in/
  • फिर आपके सामने “New Health Facility Registration” option मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद में एक फॉर्म खुल जायेगा जिसको आपको भरना होगा
  • “New Health Facility Registration का फॉर्म हो जाने के बाद इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है याद रखना इसमें भरी गयी जानकारी सही होनी चाहिए
  • इस फॉर्म में आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा , अपना राज्य और फैसिलिटी लेवल को चुनना होगा
  • इस पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Continue option पर क्लिक करना होगा
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद में आपको एक यूनिक कोड मिलेगा जिसको आपको अपने पास में सही से रखना है इसकी मदद से आप अपने फॉर्म में लॉगिन कर पाएंगे

निक्षय पोषण योजना में कैसे लॉगिन करे

  • इसमें सफल सबमिट करने के बाद में आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना होगा
  • इसके बाद में इस वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
  • फिर आपको “Loginoption पर क्लिक करना होगा
Nikshay Poshan Yojana
  • इसके बाद में आपको यूजरनाम और अपना पासवर्ड इसमें भरना होगा
  • फिर लॉगिन ऑप्शन क्लिक करना होगा जिससे आप अपने फॉर्म पर लॉगिन हो जायेंगे

Nikshay Poshan Yojana Customer Care Number

अगर आप इस योजना के कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो यह 1800116666 निक्षय पोषण योजना कस्टमर केयर का नंबर है ।

निक्षय पोषण योजना से संबंधित प्रश्न (सवाल)

निक्षय पोषण योजना के माध्यम से कौन से व्यक्तियो को लाभ प्रदान किया जायेगा ?

इस योजना से सिर्फ ऐसे लोगो को लाभ मिलेगा जो की टीवी बीमारी से ग्रस्त है

Nikshay Poshan Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी?

इस योजना के अंतर्गत टीवी रोग से ग्रस्त लोगो के लिए 500 रुपये महीने केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाते है।

Nikshay Poshan Yojan के अंतर्गत नमांकित लाभार्थियों की कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

इस योजना से टीवी रोग से ग्रस्त लोगो को 500 रुपये महीने दिए जायेंगे

क्या पीड़ित व्यक्ति किसी अन्य सदस्य के बैंक अकाउंट में वित्तीय राशि को प्राप्त कर सकता है

हां, अगर पीड़ित व्यक्ति के पास में बैंक अकाउंट नहीं है तब वो किसी और व्यक्ति के अकाउंट नंबर की जानकारी दे सकता है

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India