राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे 2023 l Income Certificate Rajasthan Online Apply 2023

Income Certificate Rajasthan apply online : दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आय प्रमाण पत्र क्या होता है , किस काम में आता है और इसको बनबाने के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करे, यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। दोस्तों आय प्रमाण पत्र एक बहुत महत्पूर्ण दस्ताबेज है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी सालाना आय का व्योरा देता है। इस प्रमाण पत्र के होने के बहुत लाभ है जैसे – इनकम टैक्स में छूट, किसी कॉलेज में एडमिशन लेने या सरकारी नौकरी में आरक्षण, केंद्र ब राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आदि मिलता है। आय प्रमाण पत्र की मदद से ही पता चलता है की व्यक्ति की कितनी आये है और उसको क्या क्या लाभ मिल सकता है। अगर आपकी सालाना आय ज्यादा नहीं है तो आपको ये प्रमाण पत्र जरूर बनबाना चाहिए। राजस्थान आय प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग से संपर्क करना होगा।

नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड

Income Certificate Rajasthan
Income Certificate Rajasthan

दोस्तों कुछ समय पहले तक, अगर आप आय प्रमाण पत्र बनबाना चाहते थे तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) भरकर, जरुरी दस्तबेजो के साथ में अपनी तहसील में जमा करना होता था। लेकिन अब आप ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन/अप्लाई कर सकते है। इस ऑनलाइन तरीका से आप अपने आय प्रमाण पत्र को बिना तहसील जाए बना सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अगर दोस्तों आप Aay Praman Patra बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े क्योकि इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप Rajasthan Income Certificate Online Apply कर सकते है और क्या-क्या इसके लिए जरुरी दास्ताबेज है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्टेटस कैसे चेक करें

आय प्रमाण पत्र राजस्थान: हाईलाइट्स

Article Income certificate Rajasthan Apply Online
StateRajasthan
Year2023
BeneficiaryResidents of Rajasthan
BenefitsGovt Scheme
ProcessOnline
Official websitesso.rajasthan.gov.in

दोस्तों आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्ताबेज है जिसको हर राज्य की सकरकर के द्वारा जारी किया जाता है। अलग-अलग राज्यों में इसकी अलग अलग वैलिडिटी होती है कुछ राज्यों में आय प्रमाण पत्र तीन साल के लिए वैलिड होता है कुछ राज्यों को काम समय के लिए वैलिड होता है। ऐसे ही राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र केवल 6 महीने के लिए ही वैलिड होता है। अगर आपको 6 महीने के बाद में किसी कार्य के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है तब फिर से आपको अपना प्रमाण पत्र बनबाना पड़ेगा।

यह एक सरकारी दस्ताबेज है जिसको राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। Income certificate की मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरी या Bussiness से हो रही आय के बारे में जानकारी देता है। राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए आपको अपनी तहसील जाना पड़ेगा या किसी सरकारी कार्यालय से आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना पड़ेगा।

लेकिन अब आपको अपना आय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए अपनी तहसील या किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि सरकार ने यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। अब आप अपने घर बैठे-बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप से Online Aay Praman Patra Form को डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप खुद Income certificate Online aaply नहीं कर पा रहे है तब आप अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर अपने आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जनसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको उस व्यक्ति का ID Proof देना पड़ेगा जिसका आय प्रमाण पत्र बनबाना चाहते है।

धरा गिरदावरी रिपोर्ट, नक़ल ऑनलाइन देखे (Report)

Rajasthan Income Certificate जरुरी दस्ताबेज

दोस्तों अगर आप राजस्थान सरकार से अपना आय प्रमाण पत्र बनबाना चाहते है तब उसके लिए आपको कुछ दस्ताबेज की जरुरत पड़ेगी। बिना दस्ताबेज के आप आय प्रमाण पत्र या किसी भी तरह के प्रमाण पत्र को नहीं बनबा सकते है। RJ Income certificate बनबाने के लिए आपको निचे बताये गए दस्ताबेज होने जरुरी है।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आवेदक की सैलरी स्लिप
  • आवेदक के बैंक खाता का डिटेल
  • निवास प्रमाण पत्र
  •  पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता कार्ड

Rajasthan Income Certificate के लिए आवेदन कैसे करे

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अब आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप Rajasthan Aay Praman Patra को भर सकते है। उम्मीदबार को सबसे पहले अपनी तहसील से Aay Praman Patra बनबाने के लिए Aavedan Form को लेना पड़ेगा।

Step 2 : तहसील से आवेदन पत्र लेने के बाद में आप एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे – नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जिला, तहसील, मोबाइल नंबर, आयकर दाता आदि जानकरी फॉर्म में भरे।

Step 3 : राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरने के बाद में, कुछ जरुरी दस्ताबेज की छायाप्रति जैसे – आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट फोटो इत्यादि दस्ताबेज आपको आय प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में जमा करनी होंगी। जमा होने वाली सभी छायाप्रतियो पर आपके हस्ताक्षर अथवा अंगूठे के निशान जरुरी होने चाहिए।

Step 4 : आवेदन फॉर्म को भरने के बाद और सभी दस्तबेजो को लेकर अपनी तहसील या राजस्व विभाग कार्यालय में जमा कर दे। तहसील में रहने वाले अफसर आपके आवेदन फॉर्म और दस्तबेजो की जांच करेंगे, अगर सभी जानकरी सही मिलती है तब आपका Rajasthan Income certificate को बनने के लिए स्वीकृत दे दी जाएगी।

तो इस तरह से राजस्थान का कोई भी नागरिक ऑफलाइन फॉर्म भरके अपना Income Certificate बनबा सकता है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ते का स्टैटस कैसे चेक करें

Income Certificate Rajasthan
Income Certificate Rajasthan

यह राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए आवेदन फॉर्म है इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते और तहसील जा के भी ले सकते है।

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की इस लेख में बताई गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। मैंने इस लेख में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है की कैसे आप राजस्थान में आय प्रमाण पत्र को बनबा सकते है। बैसे दोस्तों आपके कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India