Haryana Ration Card Download 2023: हरियाणा राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करे

Haryana Ration Card Download : दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्ताबेज है। जिनके पास में राशन कार्ड होता है उन्होंने सरकार की तरफ से काम दामों पर खाने की सामग्री मिलती है। और इसके अलाबा राशन कार्ड धारको के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलता है। अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तब आपके पास में भी आपका ration card होना चाहिए। अगर आप हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित जानकरी चाहते है तब इस लेख को अंत तक जरूर पड़े। बैसे तो राशन कार्ड एपीएल बीपीएल और भी कई तरह के होते है। अगर दोस्तों आप हरियाणा के निवासी है और आपने अपना राशन कार्ड बनबा लिया है तो आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहा रहे होंगे। मे इस लेख में आपको बताऊंगा की हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे या हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखे। इसी तरह की सभी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Haryana Ration Card Download
Haryana Ration Card Download

इसे भी जरूर पड़े

Online Ration Card Haryana Download Details 2023

आर्टिकल का नाम हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड
आर्टिकल का प्रकारराशन कार्ड
कौन डाउनलोड कर सकता हैहरियाणा के नागरिक
डाउनलोड करने का शुल्कनिशुल्क
डाउनलोड करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in

Haryana Ration Card Download

राशन कार्ड गरीब परिवारों के बनाये जाते है। केंद्र और राज्य सरकार की कुछ ऐसी योजनाए भी होती है जिसका लाभ राशन कार्ड धारको को मिलता है। APL, BPL, Ration Card और भी तरह के राशन कार्ड होते है। Haryana में भी इसी तरह से राशन कार्ड चलते है। ये राशन कार्ड परिवार की आर्थिक स्तिथि के हिसाब से दिया जाता है। BPL ration card उस परिवार को दिया जाता है जो परिवार गरीबी की न्यूनतम सीमा से निचे आता है। अगर दोस्तों आपने Haryana Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आप अपने Ration Card Haryana को Download करना चाहते है तब आपको निचे हरियाणा राशन कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस मिलेगा और एक लिंक भी मिलेगी। तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

Haryana Ration Card Category

लाभार्थी की श्रेणीराशन कार्ड का रंग
गरीबी रेखा से ऊपरहरा
गरीबी रेखा से नीचे(स्टेट)पीला
गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल)पीला
अंत्योदय अन्न योजनागुलाबी
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्डखाकी
Haryana Ration Card Download

Ration Card Download Haryana

अगर दोस्तों आप हरियाणा में रहते हो और आपने हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन अब आप अपने हरियाणा राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये जिससे आप अपने हरियाणा राशन कार्ड को डाउनलोड कर सके।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा के राशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको E-Gov. Applications ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद में आपके सामने EPDS का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
Ration Card Download Haryana
Ration Card Download Haryana
  • नए पेज पर आने के बाद में आपको Others का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा और फिर Ration Card Search पर क्लिक करना होगा
  • इस नए पेज पर आने आने के बाद में आपको यहाँ  Click here to view Ration Card Details का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
Download ration card haryana
Download ration card haryana
  • यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। किसी एक को चुन कर Search पर क्लिक करे
  • फिर अपना Ration Card Number या Old RC Number डाले
  • सभी जानकारी भरने के बाद में सबमिट करे। जिसके बाद में आपके राशन कार्ड का विवरण खुल जायेगा
  • अब आप इसका प्रिंटआउट निकल सकते है और अपने पास में रख सकते है। तो इस तरह से आप हरियाणा राशन कार्ड को ऑनलाइन अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card Online Check हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखे

अगर आप अपने हरियाणा राशन कार्ड को देखना चाहते है तो आप अपने राशन कार्ड को बहुत ही आसानी से देख सकते है। इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।

  • अपने राशन कार्ड को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा hr.epds.nic.in
  • लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के होमपेज आएंगे जपा पर आपको MIS & Reports का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Ration Card Online Check
Ration Card Online Check
  • फिर आपको Reports पर क्लिक करना होगा
  • नए पेज पर आने के बाद में आपको Ration Card का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने हरियाणा के DFSO Name की लिस्ट खुलेगी। जिस में से आपको अपने DFSO को चुनना होगा
  • फिर आपके सामने AFSO Name की लिस्ट खुल जाएगी। जिसमे से आपको अपना AFSO चुनना होगा
  • अब आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की दूकान की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में से अपने एरिया के दुकान पर क्लिक करे
  • जब आप अपनी एरिया की दुकान को चुनेंगे। तो जितने भी लोगो के राशन कार्ड उस दुकान से जुड़े है सभी की लिस्ट खुल जाएगी
  • इस लिस्ट में से आप अपने राशन कार्ड नंबर को चेक करे और View के ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद में आपके हरियाणा राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी और आप अपने राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकते है

हरियाणा जिला लिस्ट जिनका Ration Card Download कर सकते हैं-

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

राशन कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया Ration card downloads process

अगर आप किसी दूसरे राज्य में रहते है तो भी आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। उसके लिए आपको अपने राज्य के राशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको Ration card का ऑप्शन मिलगे जिस पर क्लिक करके और आगे के प्रोसेस को पूरा करके आप अपने राशन कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते है।

FAQ’s Haryana Ration Card Download

Q1. हरियाणा राशन कार्ड का लिस्ट कैसे देखें?

अगर हरियाणा के निवासी है और अपने राशन कार्ड की लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो उसके लिए मैंने इस लेख में ऊपर राशन कार्ड की लिस्ट को चेक करने के बारे में जानकारी है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड को चेक कर सकते है।

Q2. हरियाणा में राशन कार्ड Download की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है

अगर आप Haryana Ration Card Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट को देख रहे है तब आप यहाँ पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Q3. हरियाणा राशन कार्ड बनवाने में कितना दिन लगता है?

बैसे तो राशन कार्ड बनने में ज्यादा दिन नहीं लगते है मगर अधिकारियों की लापरबाही से राशन कार्ड को बनने के कुछ महीने भी लग सकते है।

Q4. क्या हरियाणा Ration card list मोबाईल में देख सकते हैं ?

हाँ, आप हरियाणा राशन कार्ड की लिस्ट को अपने मोबाइल पर देख सकते है उसके लिए भी शेम स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो की मैंने इस लेख में ऊपर बताये है।

Q5. हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड है

हरियाणा में 4 तरह से राशन कार्ड होते है – पीला, हरा, खाकी और गुलाबी

Q6. हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

1800-180-2087

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India