बिहार बकरी पालन योजना l Goat Farming In Bihar: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Goat Farming In Bihar : दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम बात करने वाले है बिहार बकरी पालन योजना के बारे में जिसको बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। बैसे तो दोस्तों राज्य और केंद्र सरकार कोशिश करती है की कैसे अपने यहाँ के नागरिको के लिए रोजगार दिया जाये। बिहार सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि बकरी पालन को बढ़ाबा दिया जा सके और इसी से लोगो को रोजगार भी दिया जा सके। अगर बिहार का कोई नागरिक इस योजना के तहत Goat Farm शुरू करता है तो सरकार के द्वारा जाति के आधार पर भी नागरिको को सब्सिडी दी जाती है। ऐसे लोग जो bihar bakri palan yojana के लिए इच्छुक है वो इसका लाभ ले सकते है और अपनी आय में वृद्धि कर सकते है जिससे उनका जीवन स्तर भी अच्छा होगा। अगर कोई इस योजना के लिए इच्छुक है और जानना चाहता है की कैसे बिहार बकरी पालन योजना का लाभ ले सकते है कैसे इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरू पड़े क्योकि आपको इसमें पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है

bihar bakri palan yojana

इसे भी पड़े

Bihar Bakri Palan Yojana

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताय है की इस योजना को बिहार राज्य की सरकार ने शुरू किया है। बिहार सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है की बिहार में Goat Farm को बढ़ाबा दिया जा सके। इस योजना में राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है और यह सब्सिडी जाति के आधार पर दी जाती है। अगर कोई बिहार का नागरिक इस योजना के तहत बकरी पालन शुरू करता है तो उसे सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसमे 10 बकरी + 1 बकरा , 20 बकरी + 1 बकरा और 40 बकरी + 2 बकरा के श्रेणी के आधार पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से सामान्य जाति के लोगो को 50% सब्सिडी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिए 60% की सब्सिडी दी जाती है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर अपने लिए रोजगार शुरू कर सकता है।

बिहार बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Bihar Bakri Palan Yojana
विभाग पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार
राज्यबिहार
लाभार्थीबिहार के नागरिक
अनुदान 1 Lac – 2 Lac
उद्देश्यबकरी पालन को बढ़ाबा देने के साथ साथ रोजगार देना
साल2023
मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/

Bihar Bakri Palan Yojana का उद्देश्य

इस योजना को बिहार की सरकार ने शुरू किया है बिहार सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है की बिहार में बकरी पालन को बढ़ाबा दिया जाये और साथ ही साथ बिहार के बेरोज़गार लोगो को रोजगार भी दिया जाये। ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है वो इसका लाभ ले सकते है इस योजना के तहत राज्य सरकार के तहत सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे लोग जो रोजगार पाना चाहते है तो इस योजना के तहत Bakri Palan Bihar को शुरू कर सकते है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है की लोगो को रोजगार दिया जाये जिससे बेरोज़गारी ख़त्म होगी और बिहार राज्य की बेरोज़गारी दर में कमी आएगी।

बिहार बकरी पालन योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

अगर कोई बिहार का नागरिक इस योजना के तहत बकरी पालन शुरू करता है तो उसे बिहार सरकार की तरफ से कुछ इस प्रकार सब्सिडी दी जाती है –

श्रेणीबकरी फार्म की क्षमताअनुमानित लागत राशिअनुदानअधिकतम अनुदान की राशि
सामान्य जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए50%1 लाख रुपए 2 लाख रुपए
अनुसूचित जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए60%1 लाख रुपए 2 लाख रुपए
अनुसूचित जनजाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए60%1 लाख रुपए 2 लाख रुपए

Bihar Goat Farming भूमि एवं राशि विवरण सूची

श्रेणीबकरी फार्म की क्षमताआवेदक की स्वयं लागतबैंक ऋणभूमि की आवश्यकता
सामान्य जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा48,000 रुपए 96,000 रुपए20,000 रुपए 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर 3600 वर्ग मीटर
अनुसूचित जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा48,000 रुपए 96,000 रुपए20,000 रुपए 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर 3600 वर्ग मीटर
अनुसूचित जनजाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा48,000 रुपए 96,000 रुपए20,000 रुपए 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर 3600 वर्ग मीटर

बिहार बकरी पालन योजना के लिए बजट

बिहार सरकार ने इस बकरी पालन योजना के संचालन के लिए 2 करोड़ 66 लाख रूपये का बजट दिया गया है पात्रता के आधार पर इस योजना का लाभ लोगो के लिए दिया जाता है।

बिहार बकरी पालन योजना के लिए चयन प्रक्रिया

  • एक बार आप इस योजना में आवेदन कर देते है तो आवेदन की जिला स्तर पर जांच की जाती है
  • आवेदकों के दस्तावेज और आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक जांच जिला पशुपालन पदाधिकारी/सहायक कुकुट पदाधिकारी/प्रभारी सहायक कुकुट पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी
  • आवेदन जांचने के बाद अगर सब कुछ सही है तो लाभार्थी का चयन किया जायेगा
  • चयन होने के बाद में धनराशि सरकार के द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी
  • तो यह है बिहार बकरी पालन योजना में चयन होने की प्रक्रिया जो की बहुत आसान है।

बिहार बकरी पालन योजना की विशेषताएं

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बिहार में बकरी पालन को बढ़ाबा देना और साथ में ही रोजगार मुहैया कराना
  • इस योजना के तहत सरकार की तरफ से लाभार्थी को 2 किस्तों में लोन राशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना की मदद कुछ बेरोज़गार लोगो रोजगार जरूर मिलेगा
  • सरकार की तरफ से इस योजना के लाभार्थी को सब्सिडी भी जाती है
  • सामान्य जाति के लोगो को 50% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगो को 60% सब्सिडी दी जाती है
  • Bakri Palan Bihar Yojana आवेदन ऑनलाइन किये जाने है
  • लोगो को रोजगार देके उनकी आर्थिक स्तिथि अच्छा करना

बिहार मुख्यमंत्री बकरी पालन योजना के लाभ

  • बिहार का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है
  • इस योजना के लाभ लेने वाले लोगो को सरकार इस तरफ से सब्सिडी दी जाती है
  • सामान्य जाति के लोगो को 50% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगो को 60% सब्सिडी दी जाती है
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के लिए 1 लाख से 2 लाख तक का अनुदान दिया जाता है
  • यह राशि सरकार की तरफ से लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती है
  • लाभार्थी को जो भी अनुदान दिया जाता है वो लाभार्थी को किस्तों में मिलता है
  • इस योजना का लाभ लेकर बिहार के लोग अपने लिए रोजगार शुरू कर सकते है

बकरी पालन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए सिर्फ बिहार का नागरिक ही पात्र होगा
  • ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उसकी उम्र 18 बर्ष होनी चाहिए
  • खेती करने वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र होंगे
  • आवेदन करने के वाले लाभार्थी के पास में खुद की भूमि होनी चाहिए जिसमे बकरी पालन शुरू किया जा सके
  • बकरी पालन शुरू करने के लिए काम से काम 20 बकरी और 1 बकरा होना चाहिए

बिहार बकरी पालन योजना में कैसे ऑनलाइन आवेदन करे

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा state.bihar.gov.in
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना होगा
  • होमपेज पर निचे आने पर आपको Departments का मेनू मिलेगा
bihar bakri palan yojana
Bihar bakri palan yojana
  • Agriculture & Allied के ऑप्शन पर आपको Animal & Fisheries Resources ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
  • Animal & Fisheries Resources ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • यहाँ आपको Latest News का मेनू मिलेगा
Goat Farming In Bihar
  • Latest News में आपको बकरी पालन योजना से सम्बंधित एक लिंक मिलेगी। जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा
  • इस फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी को भरे और जरुरी दस्तबेजो को अपलोड करे
  • यह सभी प्रिक्रिया पूरी करने के बाद में आप इस फॉर्म को सबमिट कर दे
  • जिससे आपका इस योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा

तो दोस्तों बस इतना ही इस आर्टिकल में। में उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आयी होंगी। अगर फिर भी आपका इस योजना से सम्बंधित कोई सवाल है या किसी और तरह का सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। हम जल्दी ही आपके सेवक का जबाब देंगे। धन्यवाद………..

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India