Jharkhand Bhu Naksha 2024 : झारखण्ड भु नक्शा कैसे चेक एवं डाउनलोड करें

Jharkhand Bhu Naksha अगर दोस्तों आप झारखण्ड के रहने वाले है और आपको झारखण्ड भू नक्शा की बार बार जरुरत पड़ती है और आप जानना चाहते है की भू नक्शा को कैसे डाउनलोड करे व भू नक्शा कैसे ऑनलाइन चेक करे तो आप बिलकुल सही पेज पर है। यहाँ में आपको बताऊंगा की कैसे आप झारखण्ड राज्य के किसी भी क्षेत्र के भू नक्शा को कैसे डाउनलोड करे और कैसे देखे? तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

हम लोग आज डिजिटल ज़माने में रहते है जिससे ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन होने लगी है। इसी लिए केंद्र व राज्य सरकारे भी ज्यादातर चीज़ो को ऑनलाइन माध्यम में करने में लगी है और ये सब पिछले कुछ सालो से बहुत तेजी से हुआ है। अब लगभग ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन माध्यम से होने लगी है। तो झारखण्ड राज्य सरकार ने भी एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है जिससे आप अपने घर बैठे-बैठे भू नक्शा को डाउनलोड ब ऑनलाइन चेक कर सकते है और वो भी अपने फ़ोन पर।

Jharkhand Bhu Naksha

झारखण्ड राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर हम भू नक़्शे को ऑनलाइन निकल सकते है। जब आप पाने भू नक़्शे को निकालते है तब आपको आपकी भूमि से जुडी बहुत कुछ जानकारी मिलती है। अगर दोस्तों आप किसी की ज़मीन को खरीदना चाहते है तब आपको जरूर एक बार झारखण्ड राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा Bhu Naksha को चेक करना चाहिए। ज़मीन का भू नक्शा देखने पर आपको उस ज़मीन के बारे में सब कुछ जानकारी मिल जाएगी। आपको भू नक्शा में ज़मीन के मालिक का नाम पता चल जायेगा, कितनी ज़मीन है, ज़मीन का रकबा और उस ज़मीन के आसपास कितनी ज़मीन है। यह सभी जानकरी आपको भू नक्शा में मिल जाएगी। तो अगर आप झारखण्ड राज्य के किसी भी क्षेत्र में रहते है और घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर ऑनलाइन भू नक्शा को डाउनलोड या चेक करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

इसे भी पड़े

भू नक्शा (Jharkhand Bhu Naksha 2024)

दोस्तों जब ये ऑनलाइन माध्यम नहीं हुआ करता था तब हम सबको अपना भू नक्शा लेने के लिए अपनी तहसील या किसी और सरकारी दफ्तर में जाना पड़ता था। लेकिन जान ये ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ है तब से नागरिको को बहुत फायदा हुआ है। जिससे नागरिको का टाइम बचता है और पैसा भी बचता है। Bhu Naksha भी ऑनलाइन माध्यम है जिससे आप झारखण्ड के भू नक़्शे को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको झारखण्ड राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस वेबसाइट पर जा कर आसानी से Bhu Naksha को डाउनलोड कर सकते है। इस वेबसाइट पर जा कर आपको अपनी भूमि नंबर डालना होगा। भूमि नंबर डालने के बाद में आपके सामने उस भूमि का भू नक्शा खुल जायेगा। इस भू नक्शा में आप उस भूमि के मालिक का नाम देख सकते है, कितनी ज़मीन है, ज़मीन का रकबा और उस ज़मीन के आसपास कितनी ज़मीन है आदि जानकारी आपको इस भू नक़्शे में मिलेगी।

झारखण्ड भू नक़्शे के बारे में जानकरी

पोर्टल का नाम Bhu Naksha Jharkhand
विभागराजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
किसने शुरू की झारखण्ड सरकार
लाभार्थीझारखण्ड के निवासी
उद्देश्यज़मीन से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना
राज्य झारखण्ड
बर्ष 2024
ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.nic.in

झारखण्ड राज्य के उन डिस्ट्रिक्ट का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं

निचे दी गयी ज़िलों को लिस्ट आपको झारखण्ड राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगी। लेकिन हो सकते है अभी तक सरकार ने कुछ ज़िलों को अपलोड नहीं किया है।

  • लोहरदग्गा – Lohardaga
  • सिमडेगा – Simdega
  • राँची – Ranchi
  • खुटी – Khunti
  • पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
  • सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
  • पश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
  • जामताड़ा – Jamtara
  • देवघर – Deoghar
  • दुमका – Dumka
  • पाकुड़ – Pakur
  • गोड्डा – Godda
  • साहिबगंज – Sahebganj
  • गढवा – Garhwa
  • पलामू – Palamu
  • लातेहार – Latehar
  • चतरा – Chatra
  • हजारीबाग – Hazaribagh
  • कोडरमा – Koderma
  • गिरीडीह – Giridih
  • रामगढ़ – Ramgarh
  • बोकारो – Bokaro
  • धनबाद – Dhanbad
  • गुमला – Gumla
  • लोहरदग्गा – Lohardaga

भू नक्शा झारखंड का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार ने भू नक्शा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य है झारखण्ड के लोगो को उनकी ज़मीन से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कराना। पहले लोगो को अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी तहसील या सरकारी दफ्तर जाना होता था जिसमे पैसा और समय दोनों ही ख़राब होता था और परेशानी अलग से होती थी। लेकिन अब झारखण्ड के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपने घर बैठे-बैठे ही अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्रप्थ कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से उनको कोई पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है और समय भी ख़राब नहीं होता है। तो झारखण्ड के किसान ऑनलाइन माध्यम से अपनी भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

झारखण्ड भू-नक्शा के लाभ

  • झारखण्ड सरकार के द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए भू नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है
  • झारखण्ड के किसान अपना खाता पोर्टल पर अपनी भूमि की खाता संख्या दर्ज करके अपनी भूमि का पूरा विवरण चेक कर सकते है
  • किसान इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख और चेक कर सकते है
  • ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से छोटे-छोटे गाँव में रह रहे किसानो के लिए बहुत फायदा हुआ है। जब ये पोर्टल नहीं था तो उनको अपनी भूमि की जानकारी लेने के लिए अपनी तहसील या किसी सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था
  • अब गाँव ब शहर का कोई भी निवासी ऑनलाइन माध्यम से अपनी भूमि का नक्शा डाउनलोड कर सकते है
  • इन सब के अलाबा पोर्टल पर ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड करने की सुबिधा भी उपलब्ध है
  • ऑनलाइन सुबिधा होने से किसानो के अब पैसे तो बचते ही है इसके साथ टाइम भी बचता है

झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें व डाउनलोड करें

भू नक्शा झारखण्ड पोर्टल पर, भू नक्शा झारखण्ड रांची, भू नक्शा झारखण्ड पलामू और झारखण्ड के दूसरे ज़िलों का भी भू नक्शा देखा जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक किसी भी ज़िले के भू नक्शा को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड भी कर सकते है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो अपनी ज़मीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखना या डाउनलोड करना चाहते है तो आप आगे का आर्टिकल जरूर पड़े। मैंने निचे बताया है की आप कैसे भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड ब चेक कर सकते है।

भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर दोस्तों आप झारखण्ड भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते है तब आप मेरे द्वारा बताये गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेंगे
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको भू नक्शा का फॉर्म मिलेगा जिसको आपको भरना होगा
jhar bhu naksha l Download Link
Download Link
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे District, Circle, Halka, Mauza, Sheet Number और Plot Number भरने के बाद में इस फॉर्म को सबमिट करना होगा
  • अगर आपके द्वारा दिया गया विवरण सही है तो आपके सामने भू नक्शा झारखण्ड खुल जायेगा
  • जिसके बाद में आप भी नक्शा का प्रिंट आउट निकल सकते है

झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको भू नक्शा का फॉर्म मिलेगा जिसको आपको भरना होगा
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे District, Circle, Halka, Mauza, Sheet Number और Plot Number भरनी होगी
  • अब नक़्शे पर अपनी खसरा संख्या चुने
  • इसके बाद मैप रिपोर्ट पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने भू नक्शा की पीडीऍफ़ आ जाएगी । जिसको आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है

झारखण्ड भू नक्शा मैप रिपोर्ट कैसे देखें

अगर आप अपने Bhu Naksha Jharkhand की Map Report को देखना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आप झारखण्ड भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसको आपको भरना होगा
  • इस फॉर्म में पूछी जानकरी जैसे – जिला, सर्किल, हल्का, मौजा, शीट नंबर आदि को अच्छे से दर्ज करे
  • स्क्रीन की दायी ओर एक नक्शा होगा जिसमे आपको अपने खसरा संख्या पर क्लिक करना होगा
  • खसरा संख्या पर क्लिक करने के बाद आपको बायीं ओर Plot Info मिलेगी
  • Plot Info के निचे Map Report का एक ऑप्शन होगा
  • इस मैप रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने भू नक्शा की रिपोर्ट खुल जाएगी

FAQ’s Bhu Naksha Jharkhand

Q1. झारखण्ड का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालते है

अगर आप अपनी भूमि का भू नक्शा ऑनलाइन निकालना चाहते है तब आपको आपको इसके लिए jharbhunaksha.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा जहा आप अपनी ज़मीन का खसरा नंबर डालके भी नक्शा निकल सकते है।

Q2. झारखंड में अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

दोस्तों चाहे आप किसी गांव में रह रहे हो या किसी शहर में। सबके लिए ज़मीन का नक्शा निकालने का सामान्य प्रोसेस है। इसके लिए आप jharbhunaksha.nic.in वेबसाइट पर जाए और अपना खसरा नंबर डालके अपनी भूमि का नक्शा देखे।

Q2. भू नक्शा क्या होता है ?

दोस्तों मकान, ज़मीन, घर और खेत के नक्शा को भू-नक्शा बोलते है। जब भी कोई व्यक्ति घर, ज़मीन खरीदता है या बेचता है तबभू नक्शा की सबको जरूरत पड़ती है क्योकि ज़मीन या घर बेचते बक्त सभी को ज़मीन या घर का नक्शा देना पड़ता है। बिना इसके आप ज़मीन या घर नहीं बेच सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India