Agneepath Yojana in Hindi : अग्निपथ योजना क्या है पूरी जानकारी

अग्निपथ योजना आवश्यक योग्यता | अग्निपथ योजना आवश्यक पात्रता | अग्निपथ योजना आवश्यक शिक्षा | अग्निपथ योजना आवश्यक आयु | अग्निपथ योजना योग्यता | अग्निपथ योजना  पात्रता | Agneepath Scheme Eligibility Criteria in Hindi | Agneepath Scheme Eligibility Required in Hindi | Agneepath Scheme Physical Test | Agneepath Scheme Criteria | Agneepath Scheme  qualification | Agnipath Yojana Eligibility | Agnipath Yojana Test | Agnipath Yojana Criteria | Agnipath Yojana l qualification l Agneepath Yojana in Hindi

अग्निपथ योजना क्या है : दोस्तों आज में आपको अग्निपथ योजना के बारे में बताने वाला हूँ जिसको हाल ही में भारत सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के तहत युबाओ के लिए भारतीय थल सेना, नेवी और बायु सेना में भर्ती किया जायेगा। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युबाओ को अग्निवीर कहा जायेगा। दोस्तों जैसा की आप जानते है की जब सरकार ने Agneepath Yojana को लागू किया था तब सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदबारो ने बहुत हंगामा किया था। लेकिन बाद में सरकार ने इस Agneepath Yojana को लेकर उम्मीदबारो समझाया था फिर उसके बाद में सब कुछ सही हो गया था।

agneepath yojana in hindi
agneepath scheme in hindi

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here

दोस्तों हर देश का नागरिक अपने देश के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है जिसके कारण कुछ लोग अपने देश की सेना में जाते है। अग्निपथ योजना एक ऐसी ही योजना है जिसमे उम्मीदबारो के लिए 4 साल तक भारतीय सेना की सेवा करने की मौका देती है। इस योजना के तहत हुए युवा सिर्फ 4 साल तक ही सेना में नौकरी कर सकेंगे। चार साल के बाद में 25% अग्नि वीरों को परमानेंट सेना में भर्ती किया जायेगा और बाकी 75% को रिटायरमेंट के समय 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि पैकेज के तौर पर सरकार की तरफ से उम्मीदबार को दी जाएगी ताकि वो अपना कुछ व्यवसाय शुरू कर सके और इस पूंजी पर सरकार के द्वारा कोई टैक्स नहीं लिया जायेगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ जैसे – अग्निपथ योजना क्या है, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, योग्यता, चयन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन, सैलरी, कार्यकाल आदि जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूँ। अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तब आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here

Agneepath Yojana in Hindi (अग्निपथ योजना क्या है)

दोस्तों इस योजना के लिए भारत सरकार ने पिछले साल शुरू किया था। जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना में 4 साल के लिए सेवा देना है। दोस्तों हर कोई अपनी देश की सेना में जाना चाहता है। मगर किसी कारण नहीं जा पाता है। लेकिन यह योजना बहुत अच्छा अबसर देती है ऐसे लोग थोड़े समय के लिए भारतीय सेना में सेवा देना चाहत्ते है तो यह योजना उनके लिए बहुत अच्छी है। इस स्कीम के तहत युबाओ के लिए 4 साल के लिए भारतीय थल सेना, बायु सेना और नेवी में नौकरी दी जाएगी, इस योजना के तहत नौकरी करने वाले युबाओ के लिए अग्निवीर कहा जायेगा।

4 साल के बाद जब अग्निवीर रिटायर होंगे तब उनमे से 25% अग्निवीर के लिए परमानेंट सेना में नौकरी दी जाएगी और बाकी 75% अग्निवीरो के लिए रिटायरमेंट के समय 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि सरकार की तरफ से अग्निवीरो को दी जाएगी ताकि वो अपना कोई व्यवसाय शुरू करे या फिर कही और नौकरी की तैयारी करे।

Agneepath Scheme in Hindi

Scheme NameAgnipath Yojana
OrganizationIndian Army
Post NameAgniveer
Duration4 Years
Who startCentral Govt
Official websiteClick Here

अग्नीपथ भर्ती में उम्र (Age)

पहले तीनो सेनाओ में भर्ती के लिए अलग अलग केटेगरी के हिसाब से अलग अलग आयु सीमा थी। लेकिन अग्निपथ योजना के अंतर्गत तीनो सेनाओ की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई थी। लेकिन जब कोरोना का समय आया था तब कोई भी सेना की भर्ती नहीं हुए थी जिसके कारण कुछ लोगो को मौका नहीं मिल सका था और उनकी उम्र भी ज्यादा हो गयी थी। इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने बाद में अधिकतम आयु 21 वर्ष की जगह अधिकतम आयु 23 वर्ष की थी।

Agneepath Yojana Age Limit

Minimum Age17.5 year
Maximum Age23 year

अग्निपथ योजना की योग्‍यता (Eligibility)

  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का निवासी होना चाहिए
  • उम्मीदवार की उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए
  • उम्मीदवार काम से काम 10बी तक पड़ा लिखा होना चाहिए।
  • अग्निपथ योजना में भी भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी को भारतीय सेना के अनुशार शारीरिक दक्षता को मापा जायेगा
  • इसके तहत अभ्यर्थी को 4 साल तक ही भारतीय सेना में नौकरी करने के मौका मिलेगा और इस 4 साल में से भी 6 महीने की ट्रेनिंग होगी
  • इस अग्निवीर योजना में पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकती है
  • अभ्यर्थी के खिलाफ किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए

अग्निपथ योजना के जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Agneepath Yojana in Hindi Salary

agneepath yojana salary
agneepath yojana salary

Sena Nidhi Package

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया है की सरकार अग्निवीरो के लिए सिर्फ 4 साल के लिए ही नौकरी देगी। जिसके बाद में लगभग 25% अग्निवीरो के लिए परमानेंट भारतीय सेना में नौकरी देदी जाएगी और बाकी 75% को रिटायर कर दिया जायेगा। ऐसे अग्निवीर जो 4 साल के बाद में रिटायर होंगे उन्हें लगभग 11.71 लाख रूपये सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा। जिनमे से 5.02 लाख रूपये भारत सरकार देगी और 5.02 लाख रूपये अग्निवीर के महीने की सैलरी से काटा जायेगा। जिसके बाद में कुल पैसे 11.71 लाख दिया जायेगा।

अग्निपथ योजना के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए

अग्निवीर बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 152.5 सेमी और छाती 5 सेमी चौड़ी होनी चाहिए और आपका बजन आपकी हाइट के हिसाब से होना जरुरी है।

अग्निवीर योजना Apply Online

दोस्तों हमने इस योजना के बारे में बहुत बात कर ली है अब बात करते है की अग्निपथ योजना Apply Online कैसे करे। जैसा की हम जानते है की इस योजना के तहत तीनो सेनाओ में भर्ती होती है। ये तीनो भारतीय सेनाये अलग अलग तरह से काम करती है और इन तीनो सेनाओ की वेबसाइट भी अलग अलग है। अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। मैंने इन तीनो सेनाओ की ऑफिसियल वेबसाइट को निचे दिया है लिंक पर क्लिक करके आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Army NameOfficial website
Indian Airforcehttps://indianairforce.nic.in/
Indian Navyhttps://www.joinindiannavy.gov.in/
Indian Armyhttps://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

अग्निपथ योजना अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1. अग्निपथ योजना क्या है

इस योजना से युबाओ को 4 साल के लिए रोजगार दिया जायेगा और इससे भारतीय सेना भी मजबूत होगी। इस योजना के तहत भारतीय सेना में  विभिन्न पदों पर भर्ती होगी।

Q2. अग्निपथ योजना में कितनी सैलरी मिलेगी?

इस योजना के तहत अग्निवीर को शुरू के पहले साल में कुल 30000 रूपये मिलेंगे जिसमे से उनको 21000 बैंक खाते में आएंगे और बाकी 9000 रूपये पीएफ के काटेंगे।

Q3. अग्निपथ योजना में आवश्यक शैक्षिक योग्यता क्या है?

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब आपको 10बी पास होना जरुरी है। मतलब ये हुआ की इसमें 10बी पास शैक्षिक योग्यता आवश्यक है।

Q4. Agnipath Yojana कब लांच की गयी

इस योजना को भारत सरकार ने 14 जून 2022 को शुरू किया था।

Q5. अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा Age Limite कितनी है

इस योजना के लिए उम्मीदबार की आयु न्यूनतम 17.5 बर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India