Uttar Pradesh Family ID (एक परिवार एक पहचान) Scheme 2023 Apply Online

UP family ID kya hai,  यूपी एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Utter Pradesh (UP) Family ID apply online, UP family ID 2023 @ familyid.up.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिको के लिए एक परिवार एक पहचान योजना की शुरुआत की है जिससे की उत्तर प्रदेश में रहने वाली सभी परिवारों के लिए एक Unique UP Family ID number दिया जाएगा जिसमे पुरे परिवार के लोगो के नाम जुड़ेंगेl UP Family ID को बनबाते बक्त आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी l बहुत से डोक्युमेन्ट्स है जिसका आप UP Family ID बनबाते समय उपयोग कर सकते है । आबेदन करने के लिए पोर्टल पहले ही चालू कर दिया गया है आप इसकी ऑफिसियल familyid.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आबेदन कर सकते है तो इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हु कैसे आप इसमें ऑनलाइन कर सकते है ।
यह UP Family ID स्कीम 2023 में उत्तर प्रदेश में रह रही परिवारों को आबेदन करना है इस योजना के तहत सभी परिवारों को एक विशिष्ट नंबर दिया जायेगा । इस Unique ID में परिवार के सभी सदस्यों की इनफार्मेशन होगी जिससे की उन्हें भविष्य में आने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा । तो में आपको बताने वाला हु की आप कैसे ऑनलाइन आबेदन (How to apply in UP Family ID scheme 2023) कर सकते है

Read More :

Table of Contents

UP Family ID Scheme 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में रह रहे परिवारों के लिए एक परिवार एक पहचान योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में रह रहे सभी परिवारों के लिए आबेदन करना जरुरी है । इस कार्ड में एक परिवार के सभी मेम्बर की इनफार्मेशन देनी देनी पड़ेगी जिससे की एक विशिष्ट नंबर हर परिवार को दिया जाएगा । यह विशिष्ट नंबर परिवार की ID माना जायेगा जिसमे की एक परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी उपलब्ध होगी । यह जानकारी सरकार के द्वारा एक पोर्टल पर अपलोड की जाएगी । जिससे की सरकार के पास में उत्तर प्रदेश के हर परिवार के बारे में जानकारी होगी और आसानी से किसी भी योजना का लाभ परिवारों को मिल सके ।

UP family ID 2023
UP family ID 2023

इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप कैसे उत्तर प्रदेश सरकार की एक परिवार एक पहचान योजना में आबेदन कर सकते है । इस योजना की मदद से सरकार की छोटी से छोटी योजना का लाभ UP में रह रहे परिवारों को आसानी से मिल सकता है । यह एक परिवार एक पहचान योजना में सभी परिवार आबेदन कर सकते है मगर उन परिवारों को जरूर आबेदन करना है जिनके पास में राशन कार्ड नहीं है । ऐसे परिवार जिनके पास मे राशन कार्ड है उनको इस तोजना में आबेदन करने की कोई जरुरत नहीं है । जब आप इस योजना में आबेदन करेंगे तब आपको एक 12 अंको का विशिष्ट नंबर दिया जायेगा जो आपकी एक ID होगी । इस योजना से आपको बहुत मदद मिलने वाली है जिससे आपको मुफ्त और सस्ता राशन भी प्राप्त किया जा सकता है।

Family ID Portal का उद्देश्य

इस योजना का मुख्या उद्देश्य है की उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों के लिए खासतौर पर उन परिवारों के लिए जिनके पास में राशन कार्ड नहीं है जब वो परिवार इस योजना में आबेदन करेंगे तब उनको एक 12 अंको का विशिष्ट नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से उनको उत्तर प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा और मुफ्त और सस्ता राशन भी प्राप्त किया जा सकता है जो की बिना राशन कार्ड से नहीं मिल पाता है । इस योजना के माध्यम से सरकार परिवारों का डेटाबेस तैयार कर रही है और उसको एक वेबसाइट पर अपलोड करेगी जिससे की सरकार की सभी आने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है । इसी डेटाबेस के माध्यम से सभी परिवारों राज्य की सरकारी योजनाओं और अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा ।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023 मुख्य बिंदु

योजना का नामएक परिवार एक पहचान योजना
विभागयोजना विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
शुरू किया गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा  
पोर्टल शुरू किया गयाफरवरी 2023
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
कार्यरोजगार देने और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना
लाभसरकारी योजनाओ का लाभ मिलना
UP Family ID scheme official Website www.familyid.up.gov.in/

UP Family ID एक परिवार एक पहचान योजना से मिलने वाले लाभ

  • एक परिवार एक पहचान योजना की मदद से बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बन जाया करेंगे
  • आय/जाति/मूल निवासी प्रमाण पत्र आसानी से बन करेंगे
  • किसानो को कृषि उपकरण और बीज पर सब्सिडी की सुबिधा मिलेगी
  • उत्तर प्रदेश के युवाओ को रोजगार का अबसर मिलेगा
  • इस योजना से परिवार के सदस्यों को छात्रवृति योजनाओ का लाभ भी मिल सकेगा
  • इस UP Family ID से कौशल विकास योजना का लाभ मिलेगा
  • यह कुछ मुख्या लाभ है जोकि इस योजन से मिल सकेंगे इनके अलाबा सरकार जोभी नए योजना लाएगी उसका भी लाभ परिवारों को मिल सकता है ।
  • इस योजना की मदद से आपको मुफ्त और सस्ता राशन भी मिल सकता है

यूपी परिवार आईडी आबेदन करने लिए जरुरी जानकारी

उन परिवारों को इस योजना में जरूर आबेदन करना है जिनके पास में राशन कार्ड नहीं है मगर ऐसे परिवार भी इस योजना में आबेदन कर सकते है जिनके पास में राशन कार्ड है लेकिन उनका राशन कार्ड नंबर ही उनकी परिवार आईडी नंबर होगा जिससे उन्हें उसी राशन कार्ड नंबर से योजना का लाभ मिलेगा। तो अब में आपको देने जा रहा हु कुछ जरुरी जानकारी जोकि उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना में आबेदन करते बक्त होनी चाहिए ।

  • आप अपने घर बैठे भी उत्तर प्रदेश परिवार आईडी योजना में आबेदन कर सकते है
  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक इस एक परिवार एक योजना में आबेदन कर सकता है
  • ऐसे परिवार जिनके पास में राशन कार्ड है वो भी आबेदन कर सकते है मगर उनका राशन कार्ड नंबर ही उनकी फॅमिली आईडी नंबर होगा
  • आप इसमें आबेदन जन सुबिधा केंद्र के माध्यम से भी कर सकते है मगर उसमे आपको 30 रूपये भी फीस देनी होगी
  • इस योजना में आबेदन करने के लिए परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिससे की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के माध्यम से e-kyc होगा ।
  • इसके फॉर्म भरते समय सभी जानकारी अच्छी तरह से भरे ताकि उसमे कोई भी गलती नहीं हो और सत्यापन करने में कोई भी मुश्किल नहीं हो ।इस योजना सत्यापन खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा किया जायेगा ।UP Family ID का आबेदन करने के बाद आपको 15 अंको का नंबर मिलेगा जिससे की आप इसके स्टेटस को चेक कर सकते है

UP Family ID Eligibility 2023

  • आप उत्तर प्रदेश में रह रहे हो और आप उत्तर प्रदेश के निबासी होने चाहिए
  • परिवार के ऐसे सभी सदस्य जिनकी उम्र 18 बर्ष है या उससे जयादा है वो सभी इस योजना में आबेदन के पात्र होंगे
  • ऐसे परिवार जिनके पास में राशन कार्ड नहीं है उनको इसमें जरूर आबेदन करना है और जिनके पास में राशन कार्ड है उनका राशनकार्ड नंबर ही उनका उत्तर प्रदेश फॅमिली आईडी नंबर होगा

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Caste Certificate
  • Domocile Certificate
  • Income Certificate
  • UP Voter ID
  • Mother-Father Aadhar card
  • Photo
  • Mobile Number
  • PAN Card

UP Family ID 2023 Registration Online & status check

इस योजना में आबेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को पहले ही चालू कर दिया है तो आपको इसमें आबेदन करने के लिए इसकी ऑफिसियल ऑपरटल पर जाना होगा । आपक लिंक पर क्लिक करके इसके पोर्टल होमपेज पर आ जायेंगे ।

UP family id 2023
UP family id 2023

आपको इसके होमपेज पर आ जाने के बाद दो ऑप्शन मिलेंगे रजिस्ट्रेशन के लिए और स्टेटस को चेक करने के लिए । अगर आपको रजिस्ट्रेशन करना है तोह रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको नाम और मोबाइल से इसमें लॉगिन करना होगा । इसमें लॉगिन करने करने के बाद में अपने सभी परिवार के सदस्यों का जानकारी देनी होगी जिनको आप इस योजना में जोड़ना चाहते है ।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी

अगर आप इसका फॉर्म ऑनलाइन कर दे या आपने पहले कर दिया है अगर आपको अपने फॉर्म का स्टेटस चेचक करना है तोह भी आपको इसके पोर्टल पर जाना होगा और check application status ऑप्शन पर क्लिक करना तब आपके सामने Signin करने के लिए एक नया पेज खलेगा जिसमे आपको अपना application number डालना होगा जिससे आपने आबेदन किया था फिर आपको स्तिथि देखो पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म की स्तिथि पता चल जाएगी .

How to Download UP Family ID Card 2023

अगर आपने अपना फॉर्म पहले ही भर दिया है तो आप उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी 2023 कैसे डाउनलोड कर सकते है में आपको अभी बताने वाला हु

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी

  • आप अपने कार्ड को तभी कर पाएंगे जब आपका कार्ड एक्सेप्ट हो जायेगा
  • अपने कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी website पर जाना होगा
  • इसकी वेबसाइट पर आने के बाद में आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने लॉगिन के लिए ऑप्शन आएगा फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से लॉगिन करना है जिससे आप अपने कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे

How to Online Apply in UP family ID 2023 Scheme

निचे दी गयी सभी लिंक आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जाएँगी जिससे आप इसमें ऑनलाइन कर सकते है और अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है साथ में इसका कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है

UP Family ID Registration Click Here
UP Family ID Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here
FAQ PDFClick Here

Family id Update (फैमिली आईडी में अपडेट कैसे करें)

अगर आपने अपने फॅमिली आईडी को बनबाते समय आपसे कुछ गलती हो गयी थी अगर आप इस त्रुटि को ठीक करना चाहते है तो में आपको बता देता हु की अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी कोई भी ऐसी अपडेट नहीं दी है जिससे की फॉर्म की गलती को सही किया जा सके। मगर जल्दी ही Family id Update को अपडेट करने का ऑप्शन हमें मिलने वाला है ।

FAQ – प्रश्न

UP फैमिली आईडी कितने अंको की होगी?

यह आईडी केबल 12 नंबर की होगी

राशन कार्ड वाले परिवार अपनी फैमिली आईडी कैसे बनाये?

जिनके पास में राशन कार्ड है उनको इसमें आईडी ki जरुरत नहीं है ऐसे में उनका राशन कार्ड नंबर ही उनकी आईडी माना जाएगा ।

फैमिली आईडी क्या है?

यह एक 12 अंको की एक आईडी hai। जिससे आपको और सरकारी भी लाभ मिल सकते है तो आपको इसमें आबेदन करना चाहिए

अगर मेरे पास राशन कार्ड नहीं है तो परिवार आईडी कैसे प्राप्त करें?

यह आईडी ऐसे लोगो को ही बनबानी है जिनके पास में राशन कार्ड नहीं है । आपको इसमें आबेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है होगा जिससे आप इसमें ऑनलाइन आबेदन कर सकते है आपको अप्पने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और ध्यान रहे आपके बह मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लगा हो

यदि मैं एकल सदस्य हूं तो क्या मैं परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकता हूं?

एकलौता आदमी में इसमें आबेदन कर सकता है

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक योजना में कैसे आबेदन करे

इसके लिए आपको इसके पोर्टल पर जाना होगा जिससे आप इसमें आबेदन कर सकते है । ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप बाहा जा सकते है

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India