स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे l Transfer Certificate Application Letter in hindi

Transfer Certificate Application Letter in hindi, स्थानांतरण प्रमाण पत्र : अगर दोस्तों आप पड़ते है तब आपको पता होगा की ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्या होता है और कब स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है। दोस्तों स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरुरत हमको तब पड़ती है जब हम अपने पुराने स्कूल/कॉलेज को छोड़कर किसी नए कॉलेज या स्कूल में दाखिला लेते है। तो इसके लिए स्टूडेंट (Student) को अपने पुराने स्कूल/कॉलेज से अपनी टीसी यानि स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) को लेना पड़ेगा। इस Transfer Certificate से आप नए किसी भी स्कूल/कॉलेज में दाखिला ले सकते है बिना टीसी के आप दाखिला नहीं ले पाएंगे। Transfer Certificate को हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है। अगर आप या आपका करीबी किसी नए स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तब आपको जरूर Sthanantaran Praman Patra (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) की जरुरत पड़ेगी। आप जानना चाहा रहे होंगे की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे (tc ke liye application). तो आप इस लेख को जरूर अंत तक क्योकि इसमें आपको बताने वाला हूँ tc application in hindi में कैसे लिखे।

Transfer Certificate Application Letter in hindi
Transfer Certificate Application Letter in hindi

इसे भी पड़े..

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here
tc application in hindi

दोस्तों ज्यादातर हमको Sthanantaran Praman Patra की जरुरत 12 वीं के बाद या 10 वीं के बाद में पड़ती है। बैसे तो अगर 12 वीं के बाद किसी डिग्री में एडमिशन लेते है फिर की Transfer Certificate की जरुरत पड़ती है। तो आपको इस लेख में टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे (tc ke liye application) के लिए एप्लीकेशन के अलग अलग फॉर्मेट मिलने वाले है। आप इन सभी फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट को अपनी इच्छानुशार अपनी स्थानांतरण प्रमाण पत्र एप्लीकेशन लिखने में उपयोग कर सकते है।

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे / T.C Ke Liye Application in HIndi

अगर दोस्तों आप 12 वीं या 10 वीं कक्षा को पास कर चुके है या किसी और बजह से आप अपना एडमिशन किसी और स्कूल में करना चाहते है तब आपको अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी है। आप अपने Sthanantaran Praman Patra (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) को उस स्कूल से लेना होगा जहा से आप अपना नाम कटवाकर किसी और स्कूल में लिखबा रहे है। अपने कॉलेज से अपनी T.C लेने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी। इस ट्रांसफर सर्टिफिकेट की एप्लीकेशन में आपको सभी जरुरी जानकारी जैसे – अपना नाम, जन्मतिथि, कक्षा, रोल नंबर, पिता और माता का नाम आदि जानकरी लिखनी होगी।

आप हमेश ध्यान रखे की जो भी एप्लीकेशन आप लिख रहे है वो ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। आप हमेशा कोसिस करे की आपकी एप्लीकेशन कम शब्दों की हो और उसमे सभी जरुरी जानकरी होनी चाहिए। आपको अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का कारण आपको उस एप्लीकेशन में लिखना होगा। आपको अपनी ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आवेदन पत्र में एप्लीकेशन का विषय लिखा होगा की आपने इस एप्लीकेशन को किस कारण से लिखा है। आप कोशिश करे की आपकी इस ट्रांसफर सर्टिफिकेट की एप्लीकेशन में सभी जानकारी आ जाये।

(Transfer Certificate) टीसी के लिए प्रार्थना पत्र लिखे के लिए निचे कुछ फॉर्मेट दिए है। इन फॉर्मेट में से आप किसी भी फॉर्मेट पर अपनी tc ke liye application in Hindi में लिख सकते है।

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
(अपने स्कूल का नाम लिखें )
(स्कूल का पता संक्षेप में )

विषय : टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं …..(अपना नाम लिखें) आप के विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। मैंने इसी साल कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है। मेरे पिताजी, जो कि एक बैंक में कर्मचारी है। तो उनका ट्रांसफर उत्तराखंड के देहरादून ज़िले की किसी बैंक में हो गया है जिस कारण से अब मेरा पूरा परिवार जल्द ही देहरादून शिफ्टहोने वाला है। तो अब मुझको अपनी आगे की पढाई देहरादून से ही करनी पड़ेगी। इस के लिए मुझे वहां दूसरी स्कूल में एडमिशन लेना होगा और वहां प्रवेश लेने के लिए स्थानान्तरण पत्र की आवश्यकता होगी।

आप से निवेदन है कि आप कृपा कर मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) देने का कष्ट करें। जिस से मैं दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले पाऊं। इसके लिए मैं आप का सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

T.C Ke Liye Application (College ke Liye

अगर आप अपने कॉलेज/स्कूल/यूनिवर्सिटी से अपने स्थानान्तरण प्रमाण पत्र को लेना चाहते है तब आप निचे दिए फॉर्मेट में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन लिख सकते है।

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
(अपने स्कूल का नाम लिखें )
(स्कूल का पता संक्षेप में

विषय : टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम … (आपका नाम ) है और में आपके स्कूल में छात्र छात्रा .हूँ। हाल ही में मैंने आपके कॉलेज से B.A की परीक्षा को पास किया है। लेकिन अब में अपनी आगे की पढाई को किसी और कॉलेज से करना चाहता हूँ या चाहती हूँ। तो इसके लिए मुझे उस कॉलेज में एडमिशन लेना है। लेकिन मुझे उस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरुरत होगी।

अतः आपसे निवेदन है की आप मुझे जल्द से जल्द मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपया करे। इसके लिए में आपका आभारी रहूँगा।

दिनांक :

आप का आज्ञाकारी शिष्य ,
आप का नाम: –
कक्षा : –
आप का रोल नंबर :-

FAQ related to Transfer Certificate

Q2. टीसी क्या होता है ?

टीसी मतलब ट्रांसफर सर्टिफिकेट। इसकी जरुरत हमको तब होती है जब हम किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन कराते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India