SSC CGL Answer Key 2024 : अगर आपने इस साल एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा दी थी तो आप भी जरूर अपने रिजल्ट का इंतजार कर होंगे। अगर ऐसा है तो आपका इंतजार ख़त्म हो चूका है क्यों एसएससी ने इसकी आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। आप SSC CGL Official website पर जा के इसकी Answer Key को देख व डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल के अंत में भी आपको इसको डाउनलोड व चेक करने के लिए Direct Link मिलेगी तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखे।
एसएससी सीजीएल में हर हज़ारो की संख्या में रिक्तियां आती है तो इस बार करीब 17,727 रिक्तियां इसमें आयी थी। ये रिक्तियां Assistant Section Officer, Income Tax Inspector, Excise Insp. आदि विभागों में आयी है। इन रिक्तियां को इनके विभाग के हिसाब से देखने के लिए इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करे जिससे आपको पूरी जानकारी ही जाएगी।
इस साल करीब 37 लाख उम्मीदवारो ने SSC सगल 2024 – कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में आवेदन किया। जिसमे से लगभग ज्यादातर उम्मीदवारो ने इसकी परीक्षा दी। 2022 में SSC CGL में करीब 20,000 रिक्त पदों के लिए भर्ती आयी थी जिसमे करीब 33 लाख लोगो ने आवेदन किया था। इस काम पदों पर भर्ती आयी और ज्यादा उम्मीदवारो ने भी आवेदन किया है तो इस साल ज्यादा कम्पटीशन होने वाला है।
SSC CGL 2024 की टियर 1 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। इसकी परीक्षा इस साल 9 सितम्बर से 26 सितम्बर तक हुयी थी, हर दिन 4 शिफ्ट में इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया था और लगभग पुरे देश में इसकी परीक्षा आयोजित कराई गयी थी। अब सभी उम्मीदबार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। तो आपका लगभग आधा इंतजार ख़त्म हो चूका है क्योकि इसकी answer key आ चुकी है जिसको आप इसकी वेबसाइट से चेक कर सकते है।
SSC CGL 2024
SSC CGL (Staff Selection Commission Graduate Level Combined) की परीक्षा भारत की मुश्किल सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी नौकरी पाना एक अपने आप में एक बड़ी बात है क्योकि इसकी परीक्षा के कई चरण होते है। इसके पहले चरण की परीक्षा सितम्बर के महीने में समाप्त हो चुकी है। और इसकी दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में होने वाली है। जो भी उम्मीदबार इसकी पहले चरण की परीक्षा को पास करेंगे, उनको ही इसके दूसरे चरण की परीक्षा को देने का मौका मिलेगा।
इस बार करीब 37 लाख उम्मीदबारो ने इसमें ऑनलाइन आवेदन किया था। इसकी परीक्षा को 9 सितम्बर से 26 सितम्बर तक आयोजित किया गया था। ये परीक्षा 4 चरणों में हुयी थी और पुरे देश भर में इसकी परीक्षा को देने के लिए बहुत सेंटर्स बनाये गए थे जिससे उम्मीदबारो को ज्यादा दूर परीक्षा देने के लिए न जाना पड़े। इसी के चलते उम्मीदबारो के परीक्षा सेण्टर ज्यादा दूर नहीं गए थे।
SSC CGL TIER 1 Exam
जैसा की आप जानते है एसएससी सीजीएल 2024 की टियर 1 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। टियर 1 की परीक्षा की शुरुआत 9 सितम्बर को हुए थी और इसकी परीक्षा 26 सितम्बर को समाप्त हुए थी। इस साल कुल 17,727 vacany थी जिसके लिए करीब 37 लाख उम्मीदबारो ने इसमें आवेदन किया था। जितने भी उम्मीदबार इस परीक्षा को को पास करेंगे उनको फिर टियर 2 की परीक्षा में बैठना होगा। इसकी टियर 2 की परीक्षा दिसंबर में होने वाली है ।
SSC CGL Objection Details 2024
एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीजीएल 2024 को ओरिजिनल आंसर-की जारी कर दी है आप इसकी वेबसाइट पर जाके अपनी आंसर-की को चेक कर सकते है। अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई भी आपत्ति लगती है तो आप उस प्रश्न को चैलेंज कर सकते है। आपत्ति दर्ज करने की तिथि 03/10/2024 से 06/10/204 तक है इस तिथि के बीच में आप कभी किसी भी प्रश्न को चैलेंज कर सकते है। अगर आप चैलेंज करना चाहते है तब आपको हर प्रश्न के लिए 100 रुपये की फीस देनी पड़ेगी, मतलब अगर आप 2 प्रश्न को चैलेंज करना चाहते है तब आपको 200 रूपये की फीस देनी पड़गी, यानी जितने ज्यादा प्रश्न चैलेंज करोगे उतनी ही फीस बढ़ती जाएगी।
SSC CGL Answer Key 2024 Download
SSC CGL 2024 Tier 1 Exam की answer key 3rd अक्टूबर को आ चुकी है आप अपनी answer key को डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एसएससी सीजीएल 2024 की टियर 1 की परीक्षा की Answer key को डाउनलोड करना चाहते है तब आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है –
SSC CGL Answer Key Link 1 | Download Here |
SSC CGL Answer Key Link 2 | Click Here |
SSC CGL Answer Key Link 3 | Click Here |
How to check SSC CGL 2024 Answer Key कैसे चेक करे ?
अगर आप SSC CGL (Staff Selection Commission Graduate Level Combined) 2024 की answer key का इंतजार कर रहे थे तो में आपको बता दूँ एसएससी बोर्ड इसकी answer key को जारी कर दिया है। अब मे आपको बताने वाला हूँ की कैसे एसएससी सीजीएल 2024 की answer key को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इसीलिए निचे बताये गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको एसएससी सीजीएल की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा
- इसकी वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में राइट साइड में Login का ऑप्शन मिलेगा। Login के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक pop-up खुलेगा जिसमे आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड माँगा जायेगा। जिसको आपको भरना होगा
- मांगी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद में लॉगिन बटन पर क्लिक कर दे। जिसके बाद में अपने अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे।
- अब आप एसएससी सीजीएल 2024 की answer key को ऑनलाइन चेक ब डाउनलोड कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही तब इसे दुसरो के साथ जरूर साझा करे। इस वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !!!
I hope you will Like !