Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise – यहाँ देखे

Vidya Sambal Yojana School List: विद्या संबल योजना के तहत राजस्थान सरकार ने द्वारा प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कुल 93000 पदों पर भर्ती होनी है जिससे राज्य के सभी विद्यालो में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती को शुरू करने की तैयारी सरकार के द्वारा शुरू कर दी गयी और राज्य के सभी स्कूलों के रिक्त पदों लिस्ट को तैयार कर लिया गया है। सरकार के द्वारा भी गेस्ट फैकेल्टी की भर्ती के लिए विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट जारी की गई है। अगर आप यह जानना चाहते है की भारतीय किस किस ज़िले में होंगी और किस ज़िले में कितनी भारतीय होंगी तो इस तरह से जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़े। ताकि आप Vidya Sambal Yojana School List को जांच कर आवेदन कर सके। तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise
Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise

इसे भी पड़े..

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List

दोस्तों जैसा कि हम जब जानते है की सरकारी स्कूलों शिक्षा का स्थर अच्छा नहीं माना जाता है। इसीलिए राजस्थान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए और शिक्षा को सुधारने के लिए विद्या संबल योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज, सरकार शिक्षण संस्थान में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए इस योजना के तहत गेस्ट फैकेल्टी की भर्ती की जा रही है। इस योजना से राजस्थान की शिक्षा में जरूर सुधार आ सकता है। इस योजना के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise लिस्ट जारी कर दी गयी है इस योजना से राजस्थान के करीब 33 ज़िलों में भर्ती होगी। इस योजना में इच्छुक आवेदक 2 नवंबर से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। इसका आवेदन फॉर्म जिले से संबंधित विद्यालय में जमा कर सकते है।

विद्या संबल योजना को संस्थाओं में अध्यापन व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए इस योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना से गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होनी है। गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा या ला कलेक्टर चयनित समिति के द्वारा आवेदक को उसकी अनुभब और योग्यता के अनुशार नियुक्त किया जायेगा। Vidya Sambal Yojana Rajasthan योजना से राजस्थान के बेरोज़गार युवाओ के लिए भी रोज़गार मिल सकता है। अगर आप जानना चाहते है की इसमें कैसे आवेदन कैसे करे तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामVidya Sambal Yojana School List
राज्यराजस्थान
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यशिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन तिथि2 से 4 नवंबर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
साल2023
Vidya Sambal Yojana School List

93000 गेस्ट फैकल्टी की होगी भर्ती

राजस्थान सरकार ने इसकी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी निकल दी है। गेस्ट फैकल्टी के तौर पर राजस्थान सरकार 93,000 पदों पर भर्ती करेगी। इस भर्ती के तहत विद्यालयों में भिन्न विषयों के लिए व्याख्यता, ध्यापक लेवल-1, अध्यापक लेवल-2, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, वरीष्ठ अध्यापक आदि पदों पर सरकार गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करेगी।

Vidya Sambal Yojana Rajasthan पद और वेतन जानकारी

राजस्थान सरकार ने इस भर्ती के लिए लिस्ट जारी कर दी है। इस योजना के तहत विद्यालयों में भिन्न विषयों के लिए व्याख्यता, ध्यापक लेवल-1, अध्यापक लेवल-2, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, वरीष्ठ अध्यापक के तौर पर 93,000 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए राज्य सरकार ने 33 ज़िलों की लिस्ट जारी कर दी जहा पर इन गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होनी है। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जिले से संबंधित विद्यालय में 07 नवंबर तक जमा कर सकते है। आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। 09 नवंबर को इसमें आवेदन करने वाले आवेदकों की लिस्ट जारी होगी और 11 नवंबर तक इसकी मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसकी भर्ती की फाइनल मेरिट 16 नबम्बर को जारी की जाएगी। 19 नवंबर को Guest Faculty की नियुक्ति की जाएगी।

Vidya Sambal Yojana Rajasthan Salary & Post

पद का नामवेतन राशि
तृतीय श्रेणी शिक्षकन्यूनतम राशि 300 रुपए और अधिकतम राशि 21,000 रुपए प्रतिमाह
वित्तीय ग्रेड शिक्षकप्रति दिन 350 रुपए  और अधिकतम 25,000 रुपए प्रतिमाह
प्रथम श्रेणी शिक्षकप्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपए प्रतिमाह
प्रयोगशाला सहायता21,000 रुपए प्रतिमाह
प्रशिक्षक21,000 रुपए प्रतिमाह
सहायक प्रोफेसरप्रति दिन 800 रुपए और अधिकतम  45,000 रुपए प्रतिमाह
कॉलेजों में शिक्षकप्रति दिन 1200 रुपए और अधिकतम 60,000 रुपए प्रतिमाह
Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise

तकनीकी महाविद्यालय /विश्वविद्यालय/महाविद्यालय /पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणीप्रति घंटाप्रतिमाह
सहायक आचार्य800 रुपए45,000 रुपए
सह आचार्य1000 रुपए52,000 रुपए
आचार्य1200 रुपए60,000 रुपए

पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Vidya Sambal Yojana School List 2023 District Wise

Districts NameOfficial Notification
Ajmer VacancyClick Here
Alwar VacancyClick Here
Banswara  School ListClick Here
Baran School ListClick Here
Barmer School ListClick Here
Bharatpur  School ListClick Here
Bhilwara  School ListClick Here
Bikaner  VacancyClick Here
Bundi  VacancyClick Here
Chittorgarh  School ListClick Here
Churu  School ListClick Here
Dausa  School ListClick Here
Dholpur  School ListClick Here
Dungarpur  School ListClick Here
Hanumangarh  School ListClick Here
Jaipur  VacancyClick Here
Jaisalmer Vidhya Sambal Yojana VacancyClick Here
Jalore  School ListClick Here
Jhalawar  School ListClick Here
Jhunjhunu  School ListClick Here
BuhanaClick Here
Jodhpur  School ListClick Here
Karauli  School ListClick Here
Kota  School ListClick Here
Nagaur  School ListClick Here
Pali  VacancyClick Here
Pratapgarh  VacancyClick Here
Rajsamand  School ListClick Here
Sawai Madhopur  School ListClick Here
Sikar VacancyClick Here
Sirohi School ListClick Here
Sri Ganganagar School ListClick Here
Tonk VacancyClick Here
Udaipur School List

विद्या सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। hte.rajasthan.gov.in
Vidya Sambal Form pdf Download
Vidya Sambal Form pdf Download
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद में आप Vidya Sambal Yojana Form पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे – पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षिक योग्यता, अनुभब जानकारी को इस फॉर्म में भरे।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद इस फॉर्म के साथ में जरुरी दस्ताबेज को लगाए
  • साथ हे घोषणा पत्र भी संलग्न करें
  • विद्या सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की ये पूरी प्रिक्रिया है।

विद्या संबल योजना राजस्थान pdf download

Vidya Sambal Yojana Notification :- Click To Download

Vidya Sambal Yojana Notification :- Click To Download

Vidya Sambal Yojana Form :-  Click To Download

Vidya Sambal Yojana Press Note :- Click To Download

FAQ : Vidya Sambal Yojana

Q1. मुख्यमंत्री संबल योजना क्या है Rajasthan?

इस योजना के तहत राज्य के स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होनी है।

Q2 राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कब शुरू की गई?

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने इस योजना की शुरुआत 1 फरबरी 2019 को की थी।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India