राजस्थान पालनहार योजना 2023 l Palanhar Yojana Status, Check Payment Status

Palanhar Yojana 2023 l Palanhar Yojana Status l पालनहार योजना स्टेटस l Palanhar Yojana Payment Status l Rajasthan Palanhar Yojana l Palanhar Yojana l Palanhar Portal l राजस्थान पालनहार योजना 2023 l Palanhar Yojana official website

राजस्थान पालनहार योजना 2023 : दोस्तों जैसा की आप जानते है की दुनिया भर में बहुत ऐसे बच्चे है जिनके माता पिता नहीं है। ऐसी स्तिथि में हर देश की सरकार अपने यहाँ के बच्चो के लिए अच्छी सुबिधा देने का प्रयाश करती है। सब सरकार चाहती है की अनाथ बच्चो के लिए वो सब सुबिधाये मिले जो उनके लिए जरुरी है। भारत में लगभग 24 मिलियन अनाथ बच्चे है। सरकार हर प्रयाश करती है की उनको अच्छी शिक्षा दी जाये, अच्छा खाना और भी जरुरी सुबिधाये दी जाये। अनाथ बच्चो के लिए राज्य की सरकार भी कुछ न कुछ योजनाए लाती रहती है।

राजस्थान सरकार ने एक बहुत ही अच्छी स्कीम को शुरू किया है। इस योजना से अनाथ बच्चो के लिए मदद की जाएगी। ऐसे बच्चे जो अनाथ है उनके पढ़ाई लिखाई, खाने, पिने का खर्चा राजस्थान सरकार उठाएगी। राजस्थान पालनहार योजना की शुरू राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने की है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चो के लिए कोई पड़ने लिखने, खाने पिने, की कोई व्‍यवस्‍था संस्‍थागत न करने बल्कि उस बच्चे के परिवार या रिश्तेदार को पालनहार बनाया जायेगा। जिससे उस बच्चे को परिबरिक माहौल मिल पाए और उसी माहौल में उसे सारी सुबिधाये दी जाएँगी।

आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Palanhar Yojana का उद्देश्य, पात्रता, जरुरी दस्ताबेज, Palanhar Payment status, पालनहार योजना के बैसे कैसे देखे, Palanhar status, कैसे देखे जैसी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताऊंगा तो इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पड़ना जिससे की । आपको इस योजना के बारे पूरी जानकारी हो।

Palanhar Yojana
Palanhar Yojana

Read More:

Palanhar Yojana In Hindi

दोस्तों अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते है और आपका भी सवाल है की यह Palanhar Yojana kya hai तो चलिए में आपको बताता हूँ। इसकी शुरुआत राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा Palanhar yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चो के लिए 500 रूपये प्रतिमहा दिए जायेंगे और ये पैसे 5 बर्ष तक के बच्चो को मिलेंगे। लेकिन दोस्तों जब बच्चा किसी स्कूल में ताखिला लेगा तब उसको 1000 रूपये हर महीने मिलेंगे उसके 18 बर्ष के होने तक। इन सभी सुबिधाओं के साथ में और बहुत साड़ी सुबिधाये भी उस बच्चे को मिलेंगे। इस पालनहार योजना के बारे में और जानकारी पाने के लिए पुरे आर्टिकल को जरूर पड़े।

Palanhar Yojana Details

योजना का नाम पालनहार योजना
किसने शुरू की राजस्थान सरकार ने शुरू की
राज्य राजस्थान
बर्ष 2023
योजना का ऐलान 8 फरबरी 2005
लाभार्थीराजस्थान के अनाथ बच्चे
योजना का उद्देश्यअनाथ बच्चो की पढ़ाई लिखाई, खाने, पिने का खर्चा राजस्थान सरकार उठाएगी
आवेदन की प्रक्रियाOnline/Offline
Palanhar yojana official websitehttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

पालनहार योजना का उद्देश्य

यह एक बहुत अच्छी योजना है जिसको राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। इस पालनहार योजना का मुख्य उद्देश्य है जो भी राजस्थान के अनाथ बच्चे है उनको अच्छी शिक्षा देना, अच्छा खाना पीना और आदि सुबिधाये देना है। इस योजना से अनाथ बच्चो के लिए काफी मदद मिलेगी वो अपनी पढ़ाई लिखाई कर पाएंगे, अच्छा रहन-सहन होगा। इस योजना से पढ़ाई लिखाई में काफी मदद मिलने वाली है जिससे अनाथ बच्चो का भविस्य अच्छा हो। इस योजना से अनाथ बच्चो का भविस्य काफी हद का सुधरेगा जिससे वो आत्मनिर्भर बनेगे और उनको भीक मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Palanhar Yojana के मापदंड और पात्रता

  • इस पालनहार योजना का लाभ केवल राजस्थान के अनाथ बच्चो को ही मिलेगा।
  • अनाथ बच्चे की देख भाल के लिए परिबार के किसी सदस्य को बच्चे का पालनहार बनाया जायेगा।

Palanhar Yojna के लाभ और विशेषताएं

  • पालनहार योजना राजस्थान सरकार ने अनाथ बच्चो की मदद करने के लिए शुरू किया है।
  • इस पालनहार योजना के तहत 5 साल तक के अनाथ बच्चो के लिए 500 रुपये हर महीने दिए जायेंगे।
  • जब बच्चा किसी स्कूल में एडमिशन लेगा तब उसको 18 साल तक 1000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे। जिससे की वो अपनी पढ़ाई से सम्बंधित चीज़ो को आसानी से खरीद पाए ।
  • राजस्थान सरकार द्वारा बच्चो को जरुरी चीज़ जैसे – ड्रेस, बैग, किताबे आदि को खरीदने के लिए साल ने एकबार 2000 हजार रुपये दिए जायेंगे।
  • इस Palanhar Yojana को Rajasthan के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है।
  • इस योजना को अनाथ बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस के अंतर्गत 2 बर्ष तक के बच्चो आंगनवाड़ी केंद्र और 6 साल तक बच्चो के लिए स्कूल भेजना जरुरी है।
  • अगर अनाथ बच्चा इस योजना का लाभ लेना चाहता है। तब उसको ऑनलाइन आबेदन करना होगा। इसमें आबेदन करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है।

राजस्थान पालनहार योजना में पात्र बच्चो की लिस्ट

  • अनाथ बच्चे
  • विधवा माता के बच्चे
  • बिकलांग माता पिता के बच्चे
  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा महिला के संतान
  • नाता जाने वाली माता की संताने
  • किसी कारण यदि बच्चे के माता-पिता को आजीवन कारावास होता है तो उनकी संतान
  • तलाकशुदा महिला की संतान

Palanhar Yojna Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है। तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी। निचे बताये गए सभी दस्तावेज का उपयोग इस योजना में कर सकते है।

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • पालनहार का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बच्चे का आंगनवाड़ी पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • निवास पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पालनहार योजना राजस्थान 2023 में आवेदन कैसे करे?

  • Rajasthan Palanhar Yojana Registration, renewal form pdf, palanhar form pdf के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
पालनहार योजना
Palanhar Yojana official website
  • इसकी वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको Palanhar Yojana registration form pdf को download करना पड़ेगा।
  • Palanhar Yojana PDF form 2023 को download करने के बाद में आपको इस फॉर्म को भरना होगा। जितनी भी जानकारी मांगी गयी है सभी को सही करके भरना होगा।
  • इस फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज को लेकर अपने नज़दीकी तहसील में जमा कर दे
  • यह सभी चीज़ पूरी करने के बाद में आपका आबेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Palanhar Yojana Status कैसे देखे ?

  • अगर आप अपने Palanhar Yojana Status को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आप इस वेबसाइट के होमपेज आ जायेंगे। यहाँ आपको स्कीम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको पालनहार योजना एंड वेरिफिकेशन इनफार्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद में आपको “Know your status” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • कुछ इस तरह से आप अपने Palanhar Yojana Status को check कर सकते है।

Palanhar Yojana Payment Status कैसे देखे ?

अगर आप इसके स्टेटस को चेक करना चाहते है तब आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। Palanhar Yojana Payment Status को दो तरह से check कर सकते है। एक तो जन सूचना पोर्टल और सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट की वेबसाइट पर जा कर Palanhar Yojana Payment Status को आसानी से चेक कर सकते है।

Important Link

Palanhar PortalClick Here
Palanhar Yojana PDF formClick Here

FAQ : पालनहार योजना 2023

Q1. पालनहार योजना किसके लिए है?

पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने अनाथ बच्चो की मदद करने के लिए शुरू किया है।

Q2. Palanhar Yojna को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चो के लिए उनकी पढ़ाई लिखाई, और उनको आत्मनिर्भर बनाने का है

Q3. पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है?

01412226604

Q4. Palanhar Form PDF कैसे डाउनलोड करें?

इसकी PDF को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सिर्फ बहा से ही Palanhar Form PDF को download कर सकते है। या फिर यहाँ क्लिक करे।

Q5. Palanhar Status कैसे देखें?

Palanhar Status को check करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। मेरे द्वारा ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आप Palanhar Status को देख सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India