प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024

PM Kisan Yojana Ki 2000 Ki Kist Kaise Check Kare भारत के प्रधानमंत्री ने एक बादा किया था की वो भारत के किसानो की आय को दुगनी करना चाहते है। जिसके कारण सरकार ने किसानो के लिए अनेक सरकारी योजनाए चलायी जिनका सीधा फायदा किसानो को मिलता है। Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरू करने का भी यही कारण था की किसानो की आर्थिक रूप से मदद की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भारत के किसानो के लिए सरकार की तरफ से सालाना ₹6000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानो को ये पैसा 3 किस्तों में मिलता है, किसानो के लिए 1 साल में 3 क़िस्त दी जाती है और हर क़िस्त ₹2000 रूपये की होती है।

pm kisan yojana ki 2000 ki kist kaise check kare

सरकार ने अभी तक किसानो के बैंक खाते में कुल 16 क़िस्त डाल दी है, अब इसकी 17बी क़िस्त आने का इंतजार हो रहा है। अभी हाल ही में किसानो के बैंक खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 16बी ट्रांसफर कर दी है। अगर आप इस योजना का लाभ लेते आ रहे है तब जरूर ही आपको इस योजना की ये क़िस्त भी मिल गई होगी। अगर आप अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की क़िस्त ऑनलाइन चेक करना चाहते है तब में आपको बताने वाला हूँ की ₹2000 की क़िस्त कैसे देखे। इसको चेक करने की पूरी प्रक्रिया में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पड़े?

PM Kisan Nidhi Yojana 2024

पोस्ट का नाम PM Kisan Yojana Ki 2000 Ki Kist Kaise Check Kare
योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थीकिसान
साल2023-24
₹2000 की क़िस्तPM किसान 16 क़िस्त 2024
SarkariNaukriClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

₹2000 की क़िस्त कैसे देखे 2024 ?

सभी लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में सरकार ने 16बी क़िस्त भी भेज दी है आप अपनी ₹2000 की क़िस्त निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है ?

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ₹2000 की क़िस्त को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको PM kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा
  • आप यहाँ क्लिक करके प्रधामंत्री किसान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे
  • दी गयी लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे, तो आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे, फिर आपको थोड़ा निचे आना होगा
  • निचे आने पर आपको Farmers Corner मिलेगा, जिसमे से आपको Beneficiary List को चुनना होगा
pm kisan yojana ki 2000 ki kist kaise check kare
pm kisan yojana ki 2000 ki kist kaise check kare
  • अब आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य चुनना होगा, जिला चुनना होगा, उप जिला चुनना होगा, ब्लॉक चुनना होगा और फिर अंत में अपने ग्राम का नाम चुने
  • सभी जानकरी चुनने के बाद में आपको Get Report पर क्लिक करना होगा
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देखे, अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको इसकी 16बी क़िस्त मिल चुकी होगी। अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आपको क़िस्त नहीं मिली होगी
  • इस तरह से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की क़िस्त ऑनलाइन चेक कर सकते है।

₹2000 की क़िस्त कैसे देखें मोबाइल से ?

अगर दोस्तों आप अपने मोबाइल फ़ोन से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की क़िस्त ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो ये स्टेप्स अपनाये। सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए। इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको स्क्रॉल करके निचे जाना होगा जहा आपको Farmers Corner में Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आप अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और फिर ग्राम का नाम चुनके Get Report पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद में आपके सामने के लिस्ट खुल जाएगी, इस लिस्ट में अपना नाम चेक करे, अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको इसकी क़िस्त मिली होगी अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो उसके लिए अपनी तहसील में संपर्क करे।

मोबाइल से विधवा पेंशन कैसे चेक करें 2024

निष्कर्ष

मैंने ऊपर इस पोस्ट पूरी जानकारी दी है की ₹2000 की क़िस्त कैसे देखे, उम्मीद है आपको यह जानकारी समझ आएगी होगी। ऊपर बताये गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके आप अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त को चेक कर पाएंगे। दोस्तों इस योजना की 16बी किसानो के बैंक खाते में पहले ही ट्रांफर हो चुकी है अब किसान भाई 17बी क़िस्त आने का इंतजार कर रहे है ठीक इसी तरह से आप ₹2000 की 17बी क़िस्त को देख सकते है?

FAQ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024

1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारत सरकार ने शुरू किया है इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा किसानो के बैंक खाते में पैसे डाले जाते है। इस योजना के माध्यम से किसानो को सलाना ₹6000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानो को एक साल में ₹2000₹2000 रूपये तीन किस्ते दी जाती है।

2. ₹ 2000 की क़िस्त कैसे देखे 2024?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 रूपये की क़िस्त को ऑनलाइन चेक करने के लिए बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे। इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाए और फिर वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद में आपको Farmers Corner में Beneficiary List को चुनना होगा। फिर आपको अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और फिर अपना ग्राम का नाम चूंकि Get Report पर क्लिक कर दे। जिसके बाद में आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी फिर आप इसको PDF Form में डाउनलोड कर सकते है।

3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस वेबसाइट से चेक करें?

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करना चाहते है तब आपको उसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

4. किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आ रहे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपको पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते आ रहे है और अब आपको इसका लाभ मिलना बंद हो गया है तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करे। फिर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की e KYC करे। जिसके बाद में आपको इसका लाभ मिलना फिर से शुरू हो जायेगा

5. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17बी क़िस्त कब तक आएगी?

हाल ही में 28 फरबरी 2024 को 16बी क़िस्त जारी की गयी थी तभी से लोग जानना चाहा रहे है की इसकी 17बी क़िस्त कब तक आ सकती है। इसकी 17बी क़िस्त जून-जुलाई 2024 में जारी हो सकती है।

मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे

दोस्तों उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपके कोई सवाल होते है तो उन्हें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये, ताकि हम आपकी मदद कर पाए। Newnaukri.in से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……………….

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India