Panchayat Secretary Bharti: 8400 पदों पर 12वीं पास के लिए पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2023

Panchayat Secretary Bharti 2023:- ऐसे सभी उम्मीदबार जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो उनकी तलाश ख़त्म हो सकती है क्योकि इस बार उन सभी उम्मीदबारो के लिए अच्छा मौका है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायत सचिव के करीब 8400 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे इच्छुक उम्मीदबार आवेदन कर सकते है।

अगर दोस्तों आप पंचायत सेक्रेटरी रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने के इच्छुक है तो इस भर्ती से जुडी जरुरी जानकरी जैसे – अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, जरुरी दस्ताबेज, और अन्य जानकरी आपको निचे मिलने वाली है। Panchayat Secretary bharti various 8400 posts for 10th 12th passed से जुडी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार में मिलेगी। ऐसे सभी उम्मीदबार जो पंचायत सेक्रेटरी भर्ती में आवेदन करना चाहते है उनसे अनुरोध है की इस आर्टिकल को अंत तक पड़े क्योकि इसमें आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी।

How to Free Download ISM v6.2 For Windows 7,10 , 11

Panchayat Secretary Bharti 2023

दोस्तों वो सभी लोग जो पढाई करते है उनमे से बहुतो का सपना होता है की वो आगे चलके सरकार नौकरी करेंगे। तो फिर वो सरकारी नौकरी की तैयारी करते है और एक मौका मिलने का इंतजार करते है। तो आज ऐसे सभी उम्मीदबारो के लिए मौका है क्योकि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे बताया गया है की 8400 रिक्त पदों पर Gram Panchayat Sachiv bharti की भर्ती होंगी। इस भर्ती में सभी इच्छुक उम्मीदबार आवेदन कर सकते है। आगे इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की कैसे पंचायत सचिव भर्ती में आवेदन करना है।

Panchayat Secretary Bharti

Gram Panchayat Sachiv Vacancy 2023 Details

विभाग का नाम पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग
पद का नाम Panchayat Secretary Recruitment
पदों की संख्या 8400
Job TypeGovernment
Eligibility12th Pass from any Recognized board
Application ModeOnline
Panchayat Secretary Official websiteClick Here

Gram Panchayat Sachiv Age Limit (आयु सीमा)

कोई भी उम्मीदबार जो इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदबार की आयु सीमा 18-40 बर्ष के अंदर होनी चाहिए। अगर आप किसी आरक्षित श्रेणी में आते है तो आपको नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी इसके लिए आप ग्राम पंचायत सचिव की ऑफिसियल नोटिफिकेशन (Panchayat Secretary Official Notification) को जरूर चेक करे।

  • Minimum Age (न्यूनतम आयु) – 18 Years
  • Maximum Age (अधिकतम आयु) – 40 Years

Gram Panchayat Sachiv Salary (पंचायत सचिव की सैलरी ?)

ऐसे सभी उम्मीदबार जिनको इस भर्ती के माध्यम से नौकरी मिलती है तो उनकी सैलरी 25,300 – 38,100/– रूपये प्रतिमाह रहेगी। इसकी सैलरी से सम्बंधित जानकरी के लिए इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पड़े।

समाज कल्याण विभाग में भर्ती

Panchayat Secretary Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी चाहे आप किसी भी वर्ग के क्यों न हो। जिसके कारण आप इस फॉर्म को फ्री में ऑनलाइन सबमिट कर पाओगे।

  • General (सामान्य) : 0
  • OBC (अन्य पिछड़ा बर्ग) : 0
  • SC (अनुसूचित जाति) : 0
  • ST (अनुसूचित जनजाति) : 0
  • EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) : 0
  • Female (महिला) : 0
  • PH (दिव्यांग) : 0

Gram Panchayat Secretary Selection Process

अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और आप इसमें नौकरी करने के लिए इच्छुक है तो आपका पूरा हक़ बनता है की आपको इस भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया पता होनी चाहिए। ग्राम पंचायत सचिव की पूरी चयन प्रक्रिया जानने के लिए आप Gram Panchayat Sachiv Vacancy की Official notification को जरूर पड़े । बैसे दोस्तों इस भर्ती में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदबारो के लिए दो चरण है जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा है और दूसरा चरण दस्ताबेज सत्यापन है।

Bihar Civil Court Exam Date 2023 (Out)- Peon, Steno, Cleark, Reader Admit Card

Gram Panchayat Sachiv Ke Liye Kaise Online Aavedan Kare?

सभी इच्छुक उम्मीदबार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मैंने निचे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक दी है जिस पर क्लिक करके आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। जब आप इस भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म को भरेंगे तब आपको कुछ जरुरी दस्ताबेज जैसे – फोटो, आधार कार्ड, मार्कशीट, प्रमाण पत्र आदि की जरुरत पड़ेगी तो जब भी आप इसका फॉर्म ऑनलाइन भरते है तो इन सभी दस्तबेजो को अपने साथ में रख ले। और अधिक जानकारी पाने के लिए आप Gram Panchayat Sachiv Notification को जरूर पड़े । सभी उम्मीदबार निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने ग्राम पंचायत सचिव 2023 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में, वेबसाइट के होमपेज पर पंचायत सचिव ऑनलाइन फॉर्म का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपुर्बक भरे
  • फॉर्म में भरी सभी जानकारी को अच्छे से चेक करे
  • अब इस फॉर्म को सबमिट कर दे। जिससे आपका फॉर्म सफलतापूर्बक सबमिट हो जायेगा
  • आप इस फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करे ले

Panchayat Secretary Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 17-11-2023
आवेदन करने की तिथि तय नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथि तय नहीं
फीस जमा करने की अंतिम तिथि फीस नहीं है
एडमिट जारी होने की तिथि तय नहीं
परीक्षा की तिथि तय नहीं

FAQ’s – ग्राम पंचायत सेक्रेटरी 2023

Q1. ग्राम पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2023 के लिए कितने रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है ?

Panchayat and gramin vikas vibhag ने कुल 8400 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Q2. पंचायत सचिव भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा किया है?

ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदबार की आयु 18-40 बर्ष तक होनी चाहिए।

Q3. ग्राम पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2023 के लिए वेतन मान किया है?

वो सभी उम्मीदबार जो इस भर्ती में सेलेक्ट होंगे तो उनका वेतन 25,300 – 38,100/– रूपये प्रतिमाह तक रहेगा।

Q4. पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया किया है?

इस भर्ती में दो चरण है जिसमे पहला लिखित परीक्षा और दूसरा चरण दस्ताबेज सत्यापन है

Q5. ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

पंचायत सचिव भर्ती में कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है मैंने इस आर्टिकल में ऊपर पुरे स्टेप्स बताये है तो उनको जरूर पड़े।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India