Palanhar Status 2023: इससे पहले की आप Palanhar Payment Status पर जाये, उससे पहले आपको इस योजना के बारे में जरूर जानना चाहिए। अगर आप इस योजना के करे में सब कुछ जानते है तब आप इसको स्किप करके सीधे निचे Palanhar Payment Status पर जा सकते है और अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
इसे भी पड़े
- Rashtriya Parivarik Labh Yojana
- Niyojan Praman Patra Download
- Rajiv Gandhi Shehri Olympic
- Ambedkar Vasati Yojana
Palanhar Payment Status 2022-23
दोस्तों इस योजना की शुरुआत 8 फरबरी 2005 को राजस्थान सरकार के द्वारा की गयी थी। इस पालनहार योजना की शुरुआत उन बच्चो के लिए ली गयी थी जो अनाथ (जिनके माता पिता का देहांत हो गया है) है। अनाथ बच्चो की मदद करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी थी। ताकि वो बच्चे भी अपनी पढाई को पूरा कर पाए और अपने पेरो पर खड़े हो पाए। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना से अनाथ बच्चे अपनी पढाई कर सकते है और अपना अच्छा पालन पोषण कर सके.
इस पालनहार योजना से अनाथ बच्चे यानि ऐसे बच्चो को लाभ मिलते है जिनके माता पिता की मृत्यु हो गयी है या फिर बह बिकलांग है। तो ऐसे सभी बच्चो के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनको अपना जीवन यापन और पढाई करने में कोई कठिनाई नहीं आये। इस योजना से सिर्फ आर्थिक मदद दी जाती है मगर बच्चो की देख भाल की ज़िम्मेदारी उनके सगे-संबंधी को दी जाती है।
इस योजना की शुरुआत राज्य में 8 फरबरी 2005 को हुए थी और आज भी इस योजना से हज़ारो बच्चो को लाभ मिलता है। इस योजना में आवेदन करने के बाद ही बच्चो को इस योजना का लाभ मिलता है। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप यहाँ क्लिक करे। और अगर आप Palanhar Yojana Payment Status को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तब इस आर्टिकल को अंत तक पड़े। क्योकि इस आर्टिकल में बताऊंगा की पालनहार योजना स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करे।
Palanhar Yojana Overview
योजना का नाम | पालनहार योजना |
कब शुरू हुई | 2005 |
राज्य | राजस्थान |
किसके द्वारा शुरू की गयी | श्री अशोक गेहलोत |
उद्देश्य | संसाधन वंचित बच्चो का विकास |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के अनाथ बच्चे/ पालनहार |
Palanhar Yojana PDF Form | Click Here to Download |
ऑफिसियल वेबसाइट | sje.rajasthan.gov.in |
Palanhar Yojana Payment योजना के अंतर्गत कुछ जानकारी
- 5 बर्ष की आयु तक के बच्चो के लिए 500 रूपये महीने दिए जाते है।
- जब बच्चा किसी विद्यालय में प्रवेश लेता है तो 18 बर्ष के होने तक उसे 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है।
- इसके अलाबा उसे 2000 रूपये प्रतिमाह भी दिए जाते है ताकि वो अपने लिए कपडे जैसे – स्वेटर, जर्सी, ड्रेस, जूते आदि खरीद सके।
- इस योजना का लाभ बच्चो को 18 बर्ष का होने के बाद में नहीं मिलता है।
- इस योजना के अंतर्गत बच्चो को करीब हर साल लगभग 10000 – 15000 रूपये का लाभ मिल जाता है।
पालनहार कौन होता है
पालनहार योजना के तहत पालनहार उस व्यक्ति को कहा जाता है जो व्यक्ति निराश्रित बच्चे की देख भल की पूरी ज़िम्मेदारी लेता है। इस योजना के तहत सरकार अनाथ बच्चो को आर्थिक मदद देती है और परिबार के किसी सदस्य या फिर किसी करीबी को उस अनाथ बच्चे का पालनहार बनती है। ये पालनहार उस बच्चे की देख भल करता है।
पालनहार का पैसा कब आएगा, कैसे चेक करे
Palanhar Yojana का Payment सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से हर महीने पालनहार के बैंक खाते में डाला जाता है। इस योजना में संसोधन होते रहते है और इस योजना में नए लाभार्थी को भी जोड़ा जा रहा है। अगर आपने पालनहार योजना में नया नया आवेदन किया है और आप पालनहार का पैसा कब आएगा के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए आप अपने बैंक में जा कर चेक कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है की आपको पालनहार योजना का लाभ मिलेगा या नहीं मिलेगा तो उसके लिए आप Palanhar Yojana List 2023 को चेक करना होगा.
Palanhar Yojana Eligibility Criteria
अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तब आपको इसकी पात्रता के बारे में जरूर जानना चाहिए।
- राजस्थान के निवासी हो
- अनाथ बच्चे इसमें आवेदन कर सकते है
- विकलांग बच्चे इसमें आवेदन कर सकते है
Palanhar Yojana List
- अगर आप पालनहार योजना की लिस्ट को चेक करना चाहते है तो आपको उसके लिए Jan Soochna Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- जान सूचना की वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आप “Palanhar” लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने कई विकल्प होंगे जिसमे से आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपने क्षेत्र का प्रकार, जिला और भुगतान वर्ष का चयन करें, पंचायत समिति/नगर निकाय आदि जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद में आपको खोज पर क्लिक करना होगा
- अब आपकी स्क्रीन पर पालनहार योजना की पूरी लिस्ट खुल जाएगी
- इस पालनहार योजना की लिस्ट में आप अपने नाम को देखे
- इस तरह से आप चेक कर सकते है की पालनहार योजना का पसिआ कब आएगा
Palanhar Yojana Payment Status 2023 kaise check kare
अगर आपने पालनहार योजना के लिए आवेदन किया है। और आप अपने पालनहार योजना के पेमेंट स्टेटस को देखना चाहते है की आपका पैसा आया है या नहीं। आप अपने पालनहार योजना के पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है इसको आप दो तरीके से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- Palanhar Payment Status Check Online on Social Justice and Empowerment Department
- Palanhar Payment Status Check Online on Jan Soochana Portal
Palanhar Payment Status Check Online at Social Justice and Empowerment Department
- इसके लिए आप सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको स्क्रॉल करके निचे की तरफ आना होना
- यहाँ आपको Palanhaar Payment Status का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपको अपना Bhamashah Number or Application ID डालनी होगी और Academic Year को चुनना होगा जिसके बाद में आपको Captch भरके Get Status पर क्लिक करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस खुल जायेगा
Palanhar Payment Status Check Online at Jan Soochana Portal
- आप अपने पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Jan Soochana Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको “Palanhar” लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने कई विकल्प होंगे जिसमे से आपको Palanhar Yojana and Beneficiaries Information के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- नए पेज पर आने के बाद में आपको Payment Status के ऑप्शन को चुनना होगा
- फिर आपको अपनी आवेदन क्रमांक या जन आधार नंबर और बर्ष चुनना होगा। जिसके बाद में आपको खोजे पर क्लिक करना होगा।
- किसके बाद में आपके सामने पालनहार योजना का पेमेंट स्टेटस आ जायेगा
FAQs: Palanhar Yojana Status
Q1. Palanhar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
पालनहार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।
Q2. पालनहार योजना का प्रारम्भ कब हुआ?
इस योजना की शुरुआत 8 फरबरी 2005 को हुई थी।
Q3. Palanhar Yojana Benefits 2023 क्या है?
पालनहार योजना के बेनिफिट अनाथ बच्चो को मिलता है। उनको सरकार की तरफ से 500, 1000 रूपये महीने मिलते है ताकि वो आपको पढाई कर पाए और अपना जीवन अच्छे से जिए
Q4. पालनहार योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते है?
हाँ, आप कर सकते है। मैंने इस लेख में ऊपर बताया है की कैसे आप पालनहार योजना के पेमेंट्स स्टेटस को चेक कर सकते है।
Q5. How To Apply In Palanhar Yojana 2023?
अगर आप पालनहार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आप यहाँ क्लिक करके इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।