MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023 : रुक जाना नहीं 12वीं रिजल्ट यहाँ से डाउनलोड करें

रुक जाना नहीं 12वीं रिजल्ट यहाँ से डाउनलोड करें l MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023 out

मध्य प्रदेश में हर साल “रुक जाना नहीं” मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से 12बी कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हर साल 12th में पड़ने वाले छात्र 12th में किसी कारण फ़ैल हो जाते है या फिर परीक्षा छूट जाने के कारण “रुक जाना नहीं योजना” के माध्यम से द्वारा परीक्षा दे सकते है। इसका परिणाम Madhya Pradesh State Open School (MPSOS) के द्वारा पोर्टल पर जारी किया जाता है। रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से 12th में पड़ने वाले उन सभी छात्रों को मौका दिया जाता है जो किसी कारण फ़ैल हो जाते है या फिर अपने एग्जाम नहीं दे पाए। उन सभी छात्रों के लिए रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से परीक्षार्थी को फिर से एग्जाम देने का मौका मिलता है। इस एग्जाम के माध्यम से परीक्षार्थी  ने पहले की गयी गलती को सुधारने का मौका मिलता है।

विद्यार्थी जिस भी विषय में फेल हुआ है वो रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से उस विषय का पेपर दे सकता है और फिर उस पेपर को पास करने के बाद में अपनी आगे की पढाई जारी रख सकता है। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं बोर्ड के माध्यम से साल में 2 बार इसकी परीक्षा कराई जाती है। प्रथम बार जून के महीने में इसकी परीक्षा होती है और फिर दिसंबर महीने दूसरी बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023
MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here
 उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना 2023Click Here
PM Awas YojanaClick Here

रुक जाना नहीं 12वीं रिजल्ट 2023

रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से 12th का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे छात्र जो अगस्त माह की 12th की परीक्षा में शामिल हुए थे अब वो अपना रिजल्ट को चेक कर सकते है। सभी छात्र ऑनलाइन मोड से अपने 12बी के रिजल्ट को चेक कर सकते है।

जब परीक्षाएं पूरी हो जाती है तब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को घोषित किया जाता है। तो इसी तरह रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं अगस्त के महीने में हुए थी और अब इनका रिजल्ट घोषित किया गया है। सभी छात्र घर बैठे आसानीपूर्वक MP Board Ruk Jana Nahi 10th 12th Result 2023 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट चेक कर सकते है।

सभी छात्र अपने बोर्ड के रिजल्ट को Www.Mpsos.Nic.In पर जा के चेक करे या फिर में आप निचे दी गयी लिंक की मदद से आप MPSOS 10th 12th Result के रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है। सभी छात्र अपने अपने रिजल्ट को ऑनलाइन माध्यम से अपने-अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर चेक कर सकते है।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं हाइलाइट्स

आर्टिकलरुक जाना नहीं 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023
Boardमध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड
कैंडिडेटबोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र
रिजल्ट परिणाम12th class / 10th class
12th बोर्ड परीक्षा तिथिजून 2023 (संभावित)
रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट mpsos.nic.in
रिजल्ट Click Here

परीक्षा के बारे में जानकारी : मध्य-प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा परिषद के माध्यम से इन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी जो हिंदी और इंग्लिश के माध्यम से पढ़ रहे सभी परीक्षार्थी इसमें परीक्षा दे सकते है। यह परीक्षा 3 घंटे की होती है और दृष्टिहीन विधार्थी के लिए एक घंटा ज्यादा दिया जाता है।

MP Board Ruk Jana Nahi सब्जेक्ट लिस्ट देखे

सब्जेक्ट लिस्ट : अर्थशास्त्र, जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, शरीर रचना क्रिया विज्ञानं एवं स्वास्थ्य, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, बही खाता लेखा, राजनीती विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी-दूसरी भाषा, संस्कृत-विशेष भाषा, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, पर्यावरण, इतिहास, समाज शास्त्र, बुक कीपिंग एकाउंटेंसी, कृषि,शिक्षा और ग्रामीण विकास, ड्रविंग और डिज़ाइनिंग,गृह प्रबंधन, विज्ञान और गणित का तत्व, फसल उत्पादन बागवानी।

रुक जाना नहीं परीक्षा प्रवेश शुल्क (फ़ीस)

सामान्य बर्ग के लिए : रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए परीक्षार्थी से एक विषय के लिए 730 की फीस ली जाती है। दो विषय के लिए 1460, तीन विषय के लिए 1730, चार विषय के लिए 1960 और पांच विषय के लिए 2210 रूपये का शुल्क लिया जाता है।

बीपीएल कार्ड धारक और एसटी,एसीए,विकलांग एवं महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क : इन सभी विद्यार्थियों के लिए एक विषय के लिए 500 रूपये का शुल्क देना पड़ता है। 2 विषय के लिए 960, तीन विषय के लिए 1110 और 4 विषय के लिए 1260 रूपये और सभी विषय की परीक्षा देने के लिए 1410 रूपये का शुल्क दिया जाता है।

एमपी रुक जाना नहीं 10th 12th रिजल्ट मत्वपूर्ण तिथि

बोर्ड का नाम  मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल भोपाल Bhopal
परीक्षा का नाम10th परीक्षा
रिजल्टघोषित
परीक्षा का नाम12th परीक्षा
परीक्षा परिणाम घोषितघोषित

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे चेक करे

अगर विद्यार्थियों मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के तहत अपने रिजल्ट को चेक करना चाहता है तब वो मेरे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने ruk jana nahi result 2023 को check कर सकता है।

  • अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद में आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में यहाँ आपको रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा
  • Result के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023
MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023
  • इसके बाद में आपको ruk jana nahi 10th/12th result का विकल्प मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • फिर आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एग्जाम और रोल नंबर का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको अपना एग्जाम सेलेक्ट करके और फिर 10th/12th के रोल नंबर को एंटर करके लॉगिन पर क्लिक करे।
MP Board Ruk Jana Nahi 12th Result 2023
MP Board Ruk Jana Nahi 10th/12th Result 2023
  • लॉगिन के विक्लप पर क्लिक करके आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।

MP Ruk Jana Nahi 10th/12th Result Details

छात्र-छात्राएं अपने दसवीं और बारवी के रिजल्ट में निचे दी गयी जानकरी को देख सकते है।

  • स्टूडेंट का नाम (Name of Student)
  • OS नंबर
  • छात्र रोल नंबर (Roll Number)
  • परीक्षा का नाम (Exam Year And Name)
  • परीक्षा के सब्जेक्ट
  • बोर्ड नाम
  • अंक
  • पूर्णांक
  • परीक्षा परिणाम (फेल ,पास)

रुक जाना नहीं 12वीं रिजल्ट 2023 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q1. एमपी रुक जाना नहीं 12वीं रिजल्ट योजना की शुरुआत कब की गयी थी ?

रुक जाना नहीं 12बी रिजल्ट योजना की शुरुआत 2016 में की गयी थी।

Q2. एमपी रुक जाना नहीं 12th क्लास की परीक्षा एक वर्ष में कितनी बार कराई जाती है ?

इसकी परीक्षा एक साल में दो बार कराई जाती है।

Q3. MP रुक जाना नहीं 10th 12th रिजल्ट कैसे चेक करे ?

मेरे द्वारा ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने आप 10th/12th का रिजल्ट को चेक कर सकते है।

Q4. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल 10th 12th का परीक्षा परिणाम कब जारी किया जायेगा ?

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल 10th 12th का परीक्षा परिणाम तब जारी किया जायेगा जब इसकी परीक्षा पूरी हो जाएँगी। इसका रिजल्ट सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India