Manav Kalyan Yojana : पूरी जानकारी, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन

Manav Kalyan Yojana l Manav Kalyan Yojana Online Application l मानव कल्याण योजना 2023 l Manav Kalyan List l 2023 l Online Apply l आवेदन कैसे करे l मानव कल्याण योजना क्या है l लाभ l માનવ કલ્યાણ યોજના l e-kutir.gujarat.gov.in

Manav Kalyan Yojana : चलिए दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे में आपको बताने वाला हूँ માનવ કલ્યાણ યોજના योजना के बारे में जिसको गुजरात की सरकार ने शुरू किया है। गुजरात की सरकार ने इस मानव कल्याण योजना को पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय के लोगो को स्तिथि को सुधारने के लिए शुरू किया गया है। दोस्तों जैसा की आप जानते है की भारत में एक बहुत बड़ी जनसंख्या में लोग गरीब है बहुत बड़ी जनसंख्या ऐसी है जिनको तीनो समय का खाना भी नहीं मिल पाता है और बहुत लोगो के लिए रात में बिना खाना खाये सोना पड़ता है। तो इस तरह की स्तिथि को सुधारने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अनेक तरह की योजनाओ को शुरू करती है जिनमे से मानव कल्याण योजना भी ऐसी ही योजना है जिससे गरीब लोगो की आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए शुरू किया गया है। तो आज आपको इस योजना के बारे सब कुछ जानकारी देने वाला हूँ।

Read More:

Manav Kalyan Yojana
Gujarat Manav Kalyan Yojana

इस मानव कल्याण योजना सबसे पहले गुजरात सरकार ने पहले 1995 में शुरू किया गया है। लेकिन फिर से इस योजना को गुजरात सरकार ने 2023 में शुरू की है। पहले भी इस योजना का उद्देश्य बही है जो आज है। इस योजना की मदद से पिछड़ी जाति और गरीब कारीगर, मजदुर, आदि लोग जिनकी कमाई ग्रामीण क्षेत्रों में 12,0000 रूपये तक होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रों में 15,0000 रूपये होनी चाहिए। इन सभी लोगो के लिए सरकार आर्थिक सहायता करेगी। इस योजना के माध्यम से लोगो के काम से संबंधित उपकरण और औजार उपलब्ध कराएगी। इस योजना के बारे में सब कुछ जानकारी जैसे – मानव कल्याण योजना 2023 आवेदन कैसे करे, Manav Kalyan Yojana Online Application, मानव कल्याण योजना क्या है और इसके लाभ क्या है, आदि जानकारी को पाने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पूरा पड़े।

Manav Kalyan Yojana 2023

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया है की इस योजना को सरकार ने 1995 में शुरू किया था लेकिन फिर से इस योजना को गुजरात ने इस साल 2023 में शुरू किया है। इस योजना के तहत पिछड़े जाति के लोगो और गरीब लोगो के लिए सरकार द्वारा मदद की जाती है जिनकी आमदनी ग्रामीण क्षेत्रों में 12,0000 तक और शहरों क्षेत्रों में 15,0000 तक होनी चाहिए। इस योजना की मदद से मोची, धोबी, सब्जी बेचने वाले, फेरी वालो, आदि की मदद की जाएगी। गुजरात सरकार ने Manav Kalyan Yojana 2023-24 को लागू कर दिया गया है। पहले इस योजना के फॉर्म ऑफलाइन तरीके से भरे जाते थे लेकिन अब इस योजना के फॉर्म ई समाज कल्याण पोर्टल से आप इसका फॉर्म भर सकते है। साथ ही मानव कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 को फॉर्म ई-कुटीर गुजरात पर भी भरा जा सकता है। आप इस योजना के फॉर्म को ऑनलाइन ही अपने घर बैठे-बैठे भर सकते है जिसके लिए आपको कही के बार-बार चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आप इस योजना के फॉर्म को भरना चाहते है तब इस योजना की पात्रता के बारे में जानने के लिए और कैसे आवेदन करे आदि के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े। आवेदन प्रक्रिया

Manav Kalyan Yojana Details 2022-23

योजना का नामManav Kalyan Yojana 2022
विभाग का नामIndustry and Mines Department of Gujarat 
द्वारा प्रायोजितगुजरात गवर्नमेंट ने ट्राइबल Ministry की मदद से
किसने शुरू कीगुजरात सरकार ने
लाभार्थीगुजरात के गरीब तथा पिछड़ी जातियों के लोग
पात्रता बीपीएल कार्ड धारक
आवेदन प्रक्रिया Online
Official websitewww.cottage.gujarat.gov.in, e-kutir.gujarat.gov.in

गुजरात मानव कल्याण योजना 2023 का उद्देश्य

दोस्तों हर राज्य और केंद्र सरकार गरीब लोगो को मदद करने के लिए Scheme को लाती रहती है। जिससे की उन सभी लोगो की आर्थिक स्थिति सुधर सके। तो ये योजना भी कुछ ऐसी ही योजना से गरीब कारीगरों की मदद की जाएगी। इस योजना को गुजरात सरकार ने मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स बोर्ड की मदद से शुरू किया है। इस योजना का लाभ केवल गुजरात के लोग ही ले सकेंगे। इस योजना की सहायता से गुजरात के लोग जैसे – कुम्हार, मोची, नाई, दर्जी, धोबी, बाहन की मरम्मत करने वाले, मोबाइल रिपेयरिंग, दूध बेचने वाले, पापड़ बेचने वाले, फेरी वाले और भी बहुत लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की गरीब मजदूरों पर पैसे नहीं होने के कारण बे अपने काम से संबंधित जरुरी सामान को नहीं खरीद पाते है। जिससे वो कही भी कोई काम नहीं कर पाते है। तो इस योजना के तहत इन सभी लोगो के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन दिए जायेंगे और जरुरी उपकरण भी सरकार की तरफ से उपलब्ध कराये जायेंगे। दोस्तों एक बात और बता दू की इस योजना का लाभ लेवल ऐसी लोग ही ले सकते है जिनके पास में BPL card है। BPL card धारक ही इस Manav Kalyan Yojana 2023 का लाभ गुजरात के लोग उठा सकेंगे। की

गुजरात मानव कल्याण योजना की पात्रता – Eligibility Criteria  scheme

अगर आप इस योजना के आवेदन करने की सोच रहे है तब आपको निचे बताये गए पात्रता का पालन करना होगा।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको गुजरात का निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए अआप्की आय 16 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगो की बार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 120000 तक और शहरी क्षेत्रों में 150000 तक होनी चाहिए। अगर आप की आय इससे ज्यादा है तो आप इस योजना में आवेदन नहीं पाएंगे
  • इसके लिए आपके पास में आय प्रमाण पत्र जरुरी होना चाहिए।
  • ऐसी जाति जो अनुसूचित जाति में बहुत पिछड़ी है उनके लिए कोई आय प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं होगी।

आवश्यक दस्ताबेज : Documents Required for Manav Kalyan Yojana 2023

दोस्तों मैंने निचे कुछ जरुरी दस्ताबेज बताये है जिनकी आपको जरुरत पड़ेगी जब आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • निवास का प्रमाण
  • आवेदक के लिग का प्रमाण 
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र 
  • प्रूफ ऑफ एजुकेशन
  • व्यापार उन्मुख प्रशिक्षिन का प्रमाणपत्र 

Manav Kalyan Yojana List 2023

दोस्तों अगर आप इस योजना में आवेदन करने जा रहे है तो मेरे द्वारा निचे बताये गए सभी चीज़े इस योजना के तहत मिलेंगी।

  • सजावट का काम
  • वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
  • सिलाई
  • कढ़ाई
  • मोची
  • मिट्टी के बर्तनों
  • चिनाई
  • विभिन्न प्रकार के घाट
  • श्रृंगार केंद्र
  • प्लंबर
  • बढ़ई
  • ब्यूटी पार्लर
  • गर्म-ठंडे पेय व नमकीन की बिक्री
  • कृषि लोहार / वेल्डिंग का काम
  • बिजली के उपकरणों की मरम्मत
  • दूध दही बेचने वाला
  • धोने लायक कपड़े
  • नमकीन बनाना
  • पापड़ बनाना
  • मछली बनिया
  • पंचर किट
  • फ्लोर मिल
  • झाडू का सुपाड़ा बनाया
  • मसाला मिल
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • पेपर कप और डिश बनाना
  • बाल काटना
  • खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर

How to apply online For Manav Kalyan Yojana – आवेदनपत्र कैसे भरे?

इस योजना के फॉर्म को ऑनलाइन अपने घर बैठकर भरने के लिए निचे बताये गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे।

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट e-kutir.gujarat.gov.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको यहाँ “Commissioner of cottage and rural industries ” के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
How to apply online For Manav Kalyan Yojana
How to apply online For Manav Kalyan Yojana
  • इस “Commissioner of cottage and rural industries” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में यहाँ आपको बहुत ऑप्शन मिलेंगे
मानव कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
मानव कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
  • फिर आपको “Manav Kalyan Yojana ” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जरुरी दस्तबेजो को इसने “एप्लीकेशन ऑफ़ attachment” के साथ लगाए। और जरुरी जानकारी फॉर में सही से भरे ताकि कोई गलती नहीं हो पाए
  • फिर आप अपने फॉर्म को जमा कर दे।

Manav Kalyan Yojana Status Check

अगर आप इस योजना का फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिया है और आप अपने Manav Kalyan Yojana Status Check को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तब आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • अपने फॉर्म का स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आप “Your Application Status ” ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर मांगी गयी सभी जानकारी को अच्छे से फॉर्म में भरे
  • फिर आपको “Submit” ऑप्शन पर क्लिक कर दे जिससे ये आपके फॉर्म का स्टेटस को दिखा देगा

FAQ : मानव कल्याण योजना

Q1. मानव कल्याण योजना क्या है?

यह योजना से गरीब लोगो को मदद की जाएगी। ऐसे लोग जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में बार्षिक आमदनी 120000 और शहरी क्षेत्र में 150000 तक है और जिनके पास में BPL card है वही लोग इसके लिए योग्य होंगे।

Q2. Manav Kalyan Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो और मजदूरों की मदद करना है। इस योजना से कुछ जरुरी उपकरण भी दिए जायेंगे

Q3. Manav Kalyan Yojana 2023 list केसे चेक करें?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद में आप इस योजना की लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है।

Q4. मानव कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

अगर आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते है तब आप इस e-kutir.gujarat.gov.in पर क्लिक करे

Q5. मानव कल्याण योजना को किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?

इस योजना को गुजरात सरकार अपने यहाँ के लोगो के लिए शुरू किया है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India