MahaDBT Farmer Scheme 2023 : महाडीबीटी फार्मर स्कीम @ mahadbtmahait.gov.in Online Registration

MahaDBT Portal 2023 | MahaDBT Farmer Registration 2023 l MahaDBT Farmer Scheme Online Registration l महाडीबीटी पोर्टल l MahaDBT Farmer Tractor l MahaDBT Shetkari Yojana Registration 2023 l MahaDBT Farmer Login Applicant Login l MahaDBT Farmer l MahaDBT gov in

दोस्तों हर राज्य की सरकार और केंद्र सरकार किसानो की मदद के लिए बहुत सी योजनाओ को लांच करती रहती है जिससे की किसानो की मदद हो सके । जैसा की आप जानते है की केंद्र की सरकार ने किसानो की मदद के लिए बहुत सी योजना को पिछले कुछ समय में लांच किया है । योजनाओ के साथ साथ ही सरकार अनेक तरह के पोर्टल को भी लांच करती रहती है जिससे की किसानो को योजना के बारे में जानकारी मिलती रहे या फिर किसी ख़ास योजना में आबेदन कर सके तो एक ऐसी ही एक योजना में बारे में आपको बताने वाला हु जिसका नाम है MahaDBT Farmer Scheme 2023 यह स्कीम महाराष्ट्र की सर्कार अपने यहाँ के किसानो की मदद के लिए लांच की है।

और पड़े ……………..

दोस्तों अगर आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तब आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ में आपको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी देने वाला हु जिससे आपके सभी सवालो के जबाब मिल जायेंगे। इस पोर्टल की मदद से महाराष्ट्र में रह रहे किसानो के लिए बहुत सी योजना का लाभ दिया जाएगा। महाडीबीटी पोर्टल योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है जिससे की आप इस MahaDBT Farmer Scheme में online आबेदन कर सकते है अगर आप इस योजन मे आबेदन करना चाहते है। जिस भी योजना का योजना का लाभ इस स्कीम से मिल सकता है वो सभी कुछ इस प्रकार है – बाबासाहेब अम्बेडकर कृषि स्वरोजगार योजना, राज्य कृषि यंत्रीकरण योजन, बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, भाऊसाहेब फंडारकर बाग रोपण योजना और एकीकृत प्रजनन विकास मिशन आदि योजनाओ का लाभ इस स्कीम के माध्यम से दिया जाएगा। और साथ ही आप इस स्कीम के माध्यम से कृषि यन्त्र भी खरीदने की सुबिधा होगी ।

MahaDBT Farmer Scheme 2023 @ MahaDBT gov in

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया है की यह स्कीम महारष्ट्र सरकार अपने राज्य के किसानो की मदद के लिए लांच की है। यह स्कीम से सरकार अपने राज्य के किसानो के लिए मदद करना चाहती है अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तब आपको महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप खुद भी इस रजिस्ट्रेशन को कर सकते है या फिर किसी जन सेवा केंद्र पर जा कर करा सकते है यह महाडीबीटी पोर्टल महाराष्ट्र सरकार ने किसानो के लिए पहले ही खोल दिया है आप अभी इस इसके पोर्टल पर जा कर इसमें ऑनलाइन आबेदन कर सकते है।

MahaDBT Farmer Scheme
MahaDBT Farmer

इस योजना के माध्यम से बहुत से लाभ किसानो को मिलने वाले है। जैसा की हम जानते है किसानो की फसल मौसम पर बहुत निर्भर करती है कभी कभी ऐसा होता है मौसम ख़राब रहने के कारण फसल ख़राब हो जाती है जिससे की किसान की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब हो जाती है ऐसी स्थिति में सरकार किसानो को इस स्कीम की मदद किसानो को कुछ भी लाभ दे सकती है। मगर ध्यान रहे की इस योजना MahaDBT Farmer Scheme से सबसे ज्यादा फ़ायदा कृषि संबंधी उपकरण खरीदने पर होगा। इस योजना से ऐसे किसान जो की अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जन जाती वर्ग में आते है उन्हें सरकार कृषि संबंधी उपकरण खरीदने पर 50% और अन्य सभी वर्ग ke किसानो को 40% की सब्सिडी सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी ताकि किसानो की कुछ मदद की जा सके।

MahaDBT Farmer Scheme 2023 से मिलने वाले लाभ

जो भी किसान महाराष्ट्र में रह रहे है उनकी सहायता करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने MahaDBT Farmer पोर्टल की शुरुआत की है इस पोर्टल की मदद से महाराष्ट्र के किसानो के लिए बहुत सी योजनाओ का लाभ मिलेगा जिनको में निचे बताने वाला हूँ ।

1. एकीकृत प्रजनन विकास मिशन

MahaDBT Farmer Scheme की सहायता से आप इस योजना का लाभ उठा सकते है अगर आप इस योजना का लाभ उठा सकते है अगर इसमें पात्र है तो । इस योजना में निम्नलिखित सुविधाओं है जिनका आप लाभ उठा सकते है । और वो कुछ इस प्रकार है ।

  • जैविक खेती
  • मसालों की खेती
  • सब्जी, बीज प्रसंस्करण, आदि
  • नर्सरी की स्थापना
  • पुराने बागो का कायाकल्प 
  • फूलो का उत्पादन
  • मधुमक्खी पालन
  • सब्जी विकास कार्यक्रम
  • बागवानी का मशीनीकरण

2. कृषि यंत्रीकरण उप-अभियान

इस योजना के तहत किसानो को बहुत सी कृषि से सम्बंधित मशीनरी पर छूट मिलेगी जिसका लाभ आप MahaDBT Farmer Scheme पोर्टल के माध्यम से उठा सकते है। इन सभी निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ आप इस MahaDBT फार्मर पोर्टल से उठा सकते है। इस Mahadbt Farmer Scheme से Tractor पर भी छूट मिल सकती है ।

  • कटाई की पश्चिमी तकनीक
  • विशेष मशीन टूल्स
  • Automatic Machines
  • पावर टिलर
  • ट्रेक्टर
  • मानव संचालित मशीनरी/उपकरण
  • बैलो से चलने वाली मशीन
  • गेहू निकालने की मशीन

3. डॉ। बाबासाहेब अम्बेडकर कृषि स्वरोजगार योजना

राज्य की सरकार या फिर केंद्र की सरकार, सभी सरकारे किसानो की आय को बढ़ाने के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनाओ को लांच करती रहती है जिससे भी किसानो को फायदा हो और उनकी आर्थिक स्थिति सही हो सके। यह योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिए है जिससे की इन किसानो की आय में बढ़ोतरी हो सके। इस योजना से सरकार किसानो के लिए नए कुए बनबायेगी, पुराने कुए की मरम्मत, बिजली का कनेकशन, और खेतो में प्लास्टिक पाइप्स को बिछवाने के लिए कुछ अनुदान देगी।

4. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

इस योजना के माध्यम से भी किसानो के लिए कृषि के सम्बंधित चीज़ो में सरकार की तरफ से छूट मिलेगी। यह योजना से किसानो को फसल सुरक्षा दवाएं, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, व्यक्तिगत खेतों, पंप सेट, और विभिन्न कृषि उपकरणों पर सरकार की तरफ से किसानो अनुदान दिया जाएगा।

5. प्रधानमंत्री कृषि संचन योजना

इस योजन की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार ने अपने यहाँ के किसानो के लिए लांच किया है। इस योजना के तहत, ड्रिप इरिगेशन मतलब एक छोटी ट्यूब के माध्यम से पौधे की जड़ में बूंद-बूंद करके पानी लगाना। जिससे पानी काम जरुरत होगी और फसल अच्छी होगी। स्प्रिंकलर एक उपकरण होता है जिससे लैंडस्केप क्षेत्रों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है

यह कुछ योजनाए है जिसका लाभ आप MahaDBT Farmer Scheme से उठा सकते है। लेकिन और भी योजनाए है जिनका लाभ आप इसी योजना से उठा सकते है उनका जिक्र मैंने यहाँ पर नहीं किया है।

MahaDBT Farmer Scheme 2023 : Highlights

योजना का नामMahaDBT Farmer Portal
किसने सुरु की महाराष्ट्र की सरकार ने
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2023
लाभ्यर्थीमहाराष्ट्र के किसान
आवेदन का प्रकारOnline/Offline
MahaDBT Official WebsiteMahaDBT gov in

MahaDBT शेतकरी योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य

यह योजना महाराष्ट्र सरकार ने अपने यहाँ के किसानो को लाभ देने के लिए सुरु की है। जिससे की किसानो को कृषि के सम्बंधित उपकरणों पर छूट मिलेगी। महाडीबीटी शेतकरी पोर्टल योजना को सुरु करने का मुख्या उद्देश्य है की जितनी भी योजनाए महाराष्ट्र ने लांच की है उनकी जानकारी किसानो के लिए आसानी से एक ही जगह पर उपलब्ध कराना  है यह योजना गरीब किसानो के लिए बहुत जरुरी है जिसमे उनको कृषि से सम्बंधित उपकरणों पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। इस योजना की मदद से ऐसे किसान जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के है उनको 50% की छूट और अन्य किसानो के लिए 40% की सब्सिडी सरकार की तरफ से किसानो की दी जाती है जिससे की उनकी सहायता हो सके। इस सब्सिडी की सहायता से किसानो पर पैसे का भार ज्यादा नहीं पड़ेगा वो आसानी से अपनी आवशकता के हिसाब से कृषि उपकरण खरीद सकेंगे। जिससे की किसान को अपनी कृषि को करने में मदद मिलेगा और किसी काम को करने में काम समय लगेगा ।

इस योजना के तहत किसानो को सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। ऐसे किसान जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में आते है उनको 50% सरकार अनुदान देती है और बाकी सभी किसानो के लिए 40% का अनुदान दिया जाता है

महा शेतकरी योजना 2023 के लाभ एवं विशेषता

  • यह योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की आये में बढ़ोतरी करना है जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
  • महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को अपने यहाँ के किसानो के लिए सुरु किया है ताकि उनको कुछ लाभ सके
  • इस योजना से राज्य में चल रही योजनाओ जैसे ,एकीकृत प्रजनन विकास मिशन, बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना, भाऊसाहेब फंडारकर बाग रोपण योजना, बाबासाहेब अम्बेडकर कृषि स्वरोजगार योजना, राज्य कृषि यंत्रीकरण योजन और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आदि योजनाओं का लाभ लाभ मिल सकेगा ।
  • इस योजना से किसानो को खेती से सम्बंधित उपकरणों पर सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा
  • इस योजना के तहत किसानो को सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। ऐसे किसान जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में आते है उनको 50% सरकार अनुदान देती है और बाकी सभी किसानो के लिए 40% का अनुदान दिया जाता है

MahaDBT Farmer Scheme की पात्रता और ज़रूरी दस्तावेज    

  • इस योजना का लाभ सिर्फ बही किसान ले सकते है जो की महाराष्ट्र के रहने वाले है
  • इसका लाभ सिर्फ किसान ही उठा सकते है
  • आप अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में आते हो
  • खेती की जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • महाराष्ट्र निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

MahaDBT Farmer Yojana Online Registration

अब में आपको बताने वाला हु की कैसे आप इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर आप भी इस योजना में आबेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करो

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • फिर आपको इसमें होमपेज पर आना पड़ेगा
MahaDBT Farmer Scheme
  • होमपेज पर आने के बाद आपको न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • New Application Registration पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा
  • फॉर्म खुलने के बाद, आपको उसमे अपने बारे जानकारी देनी होगी जैसे – आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , जाती प्रमाण पत्र और आदि

MahaDBT Yojana : Important Links

MahaDBT Scheme official WebsiteClick Here
MahaDBT Farmer Registration Click Here
MahaDBT Farmer LoginClick Here
MahaDBT Declaration Form (PDF)Click Here

0 thoughts on “MahaDBT Farmer Scheme 2023 : महाडीबीटी फार्मर स्कीम @ mahadbtmahait.gov.in Online Registration”

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India