IPS Kaise Bane l IPS Ki Taiyari Kaise Karen l योग्यता, वेतन, चयन प्रकिया

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले की IPS Kaise Bane. दोस्तों आपने भी जरूर आईपीएस की बहुत कहानिया सुनी होगी और फिर अपने मन में भी ख्याल आता है की हमको भी आईपीएस बनना है। तो उसके लिए सबसे पहले हमको जानना होगा की आईपीएस अफसर कैसे बने। तो IPS Kaise Bane पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे इस लेख को जरूर अंत तक पड़े।

ips officer kaise bane
ips offier kaise bane

दोस्तों आईपीएस की पोस्ट नहुत ज़िम्मेदारी वाली पोस्ट होती है। आईपीएस बनने के बाद में बहुत कठिन फ़ैसला भी लेने पड़ते है। अगर आप आईपीएस बनना चाहते है तो आपको आईपीएस बनने के कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योकि दोस्तों भारत में बहुत युवा है जोकि आईपीएस बनना चाहते है। इसलिए आईपीएस बनने के लिए कम्पटीशन बहुत ज्यादा है अगर आप इसके बारे माँ और जानना चाहते है तब जरूर इस लेख को अंत तक पड़े

इसे भी जरूर पड़े

IPS Officer Kaise Bane (आईपीएस कैसे बने?)

दोस्तों जैसा की हम जानते है की आईपीएस एक बहुत बड़ा पद है अगर आप आईपीएस बनना चाहते है तो आपको इसके बारे में कुछ जरुरी बाते पता होनी चाहिए। IPS का पूरा नाम Indian Police Service है और यह भारत सरकार की मुख्या भारतीय सेवाओं IAS (Indian Administrative Service), IFS (ndian Foreign service) और IRAS (Indian Railway Accounts Service) में से एक सेवा है एक आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय के आधीन कार्य करता है।

IPS Ki Taiyari Kaise Karen
IPS Ki Taiyari Kaise Karen

दोस्तों अगर आपमें से कोई युवा आईपीएस बनने का सपना देख रहा है तो आपको इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मे आपको बता दूँ की भारत में हर साल लाखो युवा आईपीएस बनने के लिए कोचिंग सेंटर पर अपनी पढाई तैयारी कर रहे है। और हर साल ही बहुत युवा इसकी परीक्षा देते है जिनमे से सिर्फ कुछ ही युवाओ को आईपीएस की पोस्ट मिल पाती है। इसके लिए भारत में बहुत ही कम्पटीशन है तो आपको इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप इसकी परीक्षा को आसानी से पास कर पाए।

IPS बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

अगर दोस्तों आपमें से कोई भी आईपीएस बनने की सोच रहा है तो आप जरूर इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानना चाहा रहे होंगे। अगर कोई भी आवेदक इसमें ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तब आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। चाहे आवेदक ने ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी विषय में क्यों न ली हो। और इसमें आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन में मिनिमम मार्क्स की कोई जरुरत नहीं होती है। अगर आपने अपने ग्रेजुएशन की परीक्षा दी है और आपका रिजल्ट नहीं आया है और आप आईपीएस में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते है।

  • Graduation in any subject
  • No minimum percentage criteria

IPS बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit)

आईपीएस बनने के लिए इसमें आवेदन करने के लिए बोर्ड ने General, SC, ST और OBC के सभी बर्गो के लिए अलग-अलग उम्र सीमा को तय किया गया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की आवेदक उम्र 21 बर्ष और आवेदक उम्र 32 बर्ष तक हो सकती है। इसमें आरक्षित वर्गो को उम्र में नियमानुसार छूट भी दी जाती है। जो कुछ इस प्रकार है –

CategoryAge Limit
General32 Year
SC/ST32 Years (+5 Age relaxation)
OBC32 Years (+3 Years Age relaxation)

IPS में Attempt कितने मिलते है

दोस्तों अगर आप आईपीएस की परीक्षा देना चाहते है तब में आपको बता दूँ की इसकी परीक्षा को कुछ ही बार दे सकते है यानी इसकी परीक्षा देने के लिए उम्मीदबार को कुछ ही Attempts मिलते है और Attempts भी बर्गो के हिसाब से तय किये गए है। इसके attempts के बारे में मैंने निचे बताया है –

CategoryNumber of Attempts
General6 Attempts
OBC9 Attempts
SC/STUnlimited

आईपीएस बनने के लिए लम्बाई

दोस्तों आईपीएस अधिकारी बनने के लिए अलग-अलग तरह के मापदंड है। जिनमे से एक लम्बाई भी है। इसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग अलग लम्बाई राखी गयी है जो निम्न प्रकार है-

पुरुषो के लिए लम्बाई – आईपीएस अधिकारी बनने के लिए जनरल बर्ग के पुरुषो के लिए लम्बाई 165 सेमी और SC/ST/OBC बर्ग के सभी उम्मीदबारो के लिए लम्बाई 160 सेमी तय की गयी है।

महिलाओ के लिए लम्बाई – आईपीएस बनने के लिए जनरल बर्ग की महिलाओ की लम्बाई 150 सेमी और SC/ST/OBC बर्ग की महिलाओ के लिए 145 सेमी तय की गयी है।

अगर आप पुरुष या महिला है और आपकी लम्बाई नियम के अनुशार पूरी बैठती है तो आप भी आईपीएस बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आईपीएस में आवेदन करने के बारे में इस लेख के निचे बताने वाला हूँ।

आईपीएस बनने के लिए छाती

आईपीएस में सेलेक्ट होने के लिए पुरुष उम्मीदबार की छाती 80 सेमी तक होनी चाहिए और महिला उम्मीदबार की छाती 79 सेमी तक होनी चाहिए तभी आप आईपीएस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होंगे।

IPS में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप आईपीएस पसत के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको मेरे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। एग्जाम पैटर्न

  • आईपीएस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदबार को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद में आपको “Apply Online” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • नए पेज पर आने के बाद में आपको Online Recruitment Application (ORA) for various recruitment पोस्ट्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको Civil Service Examination (Preliminary) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज पर आने के बाद में कुछ दिशा-निर्देश लिखे होंगे जिन्हे पड़े और फिर Start IPS Registration with Part-1 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सभी जरुरी जानकारी भरनी होगी।
  • मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद में आपको इसका पेमेंट करना होगा और फिर इस फॉर्म को Submit करना होगा।
  • जिसके बाद में आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।

IPS Officer बनने के लिए एग्जाम पैटर्न

आपमें से बहुत लोग है जो आईपीएस बनना चाहते है पर उनको इसका ऐसा पैटर्न के बारे में नहीं पता है। तो आज में आईपीएस का एग्जाम पैटर्न बताने वाला हूँ। अगर आपको आईपीएस बनना है तो इसमें मुख्य 3 प्रमुख एग्जाम होते है जो इस प्रकार है –

  1. Preliminary Exam

आईपीएस बनने के लिए यह पहली स्टेज है। जब आईपीएस में ऑनलाइन आवेदन करंट है तब सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होता है। यह प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाईंग होती है इसमें प्राप्त अंको मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है। इस परीक्षा में 2 पेपर होते है और दोनों पेपर 200-200 मार्क्स के होते है तो इस तरह से Prelimis 400 नंबर का होता है।

यह परीक्षा जून से लेकर अगस्त के मध्य आयोजित कराई जाती है और इस परीक्षा में सभी प्रश्न MCQ (Multiple choice questions) पूछे जाते है। और इस परीक्षा में Negative Marking होती है और यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश माध्यम में होती है। इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही उम्मीदबार अगले चरण के लिए जाता है।

2. Mains Exam

जब उम्मीदबार प्रिलिमिस परीक्षा को पास कर लेता है फिर उसको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इस स्टेज में कुल 9 पेपर होते है जिनमे से 2 पेपर भाषा के होते है और 7 पेपर मेरिट मेरिट के होते है। यह चरण बहुत मुश्किल माना जाता है क्योकि बहुत उम्मीदबार पहले चरण यानि प्रिलिमिस को तो पास कर लेते है मगर इस Mains Exam में आने फ़ैल हो जाते है। अगर उम्मीदबार इस चरण को पास कर लेता है तब उसके लिए अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में होने वाले पेपर कुछ इस प्रकार है –

PaperSubjectTotal Marks
Paper AHindi300
Paper BEnglish300
Paper 1Essay250
Paper 2General Studies-I250
Paper 3General Studies-II250
Paper 4General Studies-III250
Paper 5General Studies-IV250
Paper 6Optional Paper-I250
Paper 7Optional Paper-II250

3. Interview

में आपको बता रहा हूँ की ips kaise bane और इंटरव्यू आईपीएस बनने के लिए सबसे लास्ट चरण है। इससे पहले दो चरण Preliminary exam and mains exam होते है जिनको पास करना जरुरी होता है। अगर आप पहले दोनों चरणों को पास कर लेते है तब आपको आखिरी चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में के पैनल आपके सामने होता है जो आपसे प्रश्न करता है जो आपको आपके प्रदर्शन और पर्सनालिटी के आधार पर नंबर देता है। और यह अंक आईपीएस की मेरिट में जोड़ो जाते है। इसका इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।

सब सभी उम्मीदबारो के इंटरव्यू ही जाते है तब इसकी मेरिट बनती है और अंको के हिसाब से उम्मीदबारो की रैंक बनती है। उम्मीदबार की रैंक के आधार पर ही आईपीएस की पोस्ट मिलती है जिसके बाद में उम्मीदबार को आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और फिर उन्हें आईपीएस पद के लिए नियुक्त किया जाता है।

आईपीएस की सैलरी कितनी होती है (IPS salary)

ऐसे उम्मीदबार जो आईपीएस बनना चाहते है या फिर आईपीएस की तैयारी कर रहे है तब उनका सवाल रहता है की एक आईपीएस को कितनी सैलरी मिलती है। तो दोस्तों में आपको बता दूँ की एक IPS officer को 7बे वेतन के बाद 56,100 रूपये की सैलरी मिलती है। इसके अलाबा उनको अनेक तरह के भत्ते जैसे यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता और सरकारी आवास, गाडी, कुक, ड्राइवर, टेलीफोन जैसे सुबिधाये मिलती है। लेकिन आईपीएस की सैलरी पोस्ट के अनुशार 56,100/- रूपये से लेकर 225,000/- रूपये तक हो सकती है। आईपीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

IPS FAQ

Q1. आईपीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

अगर आईपीएस बनने का सपना देख रहे है तो बिलकुल निश्चित रहिये। क्योकि आईपीएस बनने के लिए कोई स्पेशल पढ़ाई की जरुरत नहीं होती है। अगर आपने किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q2. IPS kaise Bane

अगर आप आईपीएस बनना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन करना होगा और फिर इसमें पूछे जाना वाला सिलेबस को पड़ना होगा। बाकी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में ऊपर बताई है।

Q3. 12बी के बाद आईपीएस अफसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप आईपीएस बनना चाहते है और आप 12बी पास है तो इसमें बाद में आपको किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना होगा। जिसके बाद में ही आप इसमें आवेदन कर सकते है।

Q4. आईपीएस बनने के लिए इंग्लिश जरुरी है क्या?

ऐसा नहीं है की आईपीएस बनने के लिए इंग्लिश जरुरी है पर हाँ इसमें एक पूरा पेपर इंग्लिश का ही होता है जिसमे आपको पासिंग मार्क्स लाने होते है। अगर आपकी इंलिश में अच्छी पकड़ है तो आपके लिए बहुत फायदा होने वाला है।

Q5. आईपीएस बनने के लिए कितने एग्जाम देने पड़ते है?

आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमे दो एग्जाम होते है और फिर मुख्य परीक्षा होती है जिसमे कुल 9 पेपर होते है इस सभी एग्जाम को पास करके आप आईपीएस बन सकते है।

Q6. मुझे इंग्लिश नहीं आती क्या में आईएएस बन सकता हूँ।

हाँ आप बन सकते है इसके लिए जब आप इसमें आवेदन करते है तब हमें अपनी पसंदीदा भाषा चुन्नी होती है। मगर इसमें एक परीक्षा एक इंग्लिश की होती है जिसको सिर्फ पास करना होता है।

Q7. आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?

आईएएस का इंटरव्यू कुल 30 मिनट का होता है जिसमे पैनल आपसे सवाल करता है और आपकी पर्सनालिटी को चेक करता है फिर उसके हिसाब से नंबर देता है।

Q8. IPS की Full Form क्या है

आईपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है तो आईपीएस की फुल फॉर्म (Indian Police Service) होती है

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India