IAS Kaise Bane – सैलरी, आईएएस योग्यता, सिलेबस, कार्य पूरी जानकारी हिंदी में

IAS Kaise Bane l ias officer kaise bane l ias kaise bane 12th ke baad l 12th ke baad ias kaise bane l ias kaise bane in hindi l आईएएस अफसर कैसे बनें l 2023

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की अपने देश में हर साल लाखो छात्र UPSC की तैयारी करते है। जिनमे से कुछ ही छात्रों को IAS बनने का मौका मिलता है। अपने देश में यूपीएससी की परीक्षा हर साल लगभग 10 लाख छात्र देते है जिनमे से लगभग 0.2% छात्र ही इस परीक्षा के आखिरी चरण तक पहुंचते है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत हर साल लगभग 1000 पदों के लिए भर्ती निकलती है। लेकिन इन भर्तीयो में से भी IAS की भर्ती केवल 150-200 ही होती है। और UPSC IAS के पढ़ केवल उन्ही को मिलता है जिनकी UPSC CSE में Rank बहुत अच्छी होती है। दोस्तों हम सब जानते है की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत जी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। लेकिन दोस्तों आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है या फिर इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तब इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योकि में आपको बताने वाला हूँ की IAS Kaise Bane, क्या है परीक्षा पैटर्न, परीक्षा का सिलेबस आदि के बारे में।

आईएएस अफसर कैसे बनें (IAS Kaise Bane)

हेलो दोस्तों आज में आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूँ की IAS Kaise Bane और ईएएस योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य पूरी जानकारी हिंदी में। दोस्तों जैसा की हम जानते है की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। लेकिन फिर भी इस परीक्षा की तैयारी भारत में लगभग हर साल 10 लाख युवक करते है। जिनमे से मात्र 0.2% उम्मीदवार ही इस परीक्षा के आखिरी चरण को पास कर पाते है। आईएएस का पद सबसे अच्छा पद मन जाता है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में । ज्यादातर उम्मीदवार जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते है उनकी पहली पसंद आईएएस पद होता है। तो इसलिए इस पद के लिए competition सबसे ज्यादा होता है ऐसी स्थिति में IAS Post सिर्फ उन्ही उम्मीदबारो के लिए दी जाती है जिनकी UPSC CSE में Rank बहुत अच्छी होती है। अगर आप UPSC Civil Services Exam की तैयारी कर रहे है या करने वाले और आप आईएएस बनना चाहते है तब आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बहुत अच्छे मार्क्स लाने होंगे जिससे आपकी रैंक बहुत अच्छी हो।

इसे भी जरूर पड़े

IAS Kaise Bane
IAS Kaise Bane

IAS से संबंधित हाई लाइट्स

आईएएस से संबंधितमहत्व पूर्ण जानकारियां
स्थापना (Founded)1858 :- Honourable East India Company’s Civil Service (HEICCS)
IAS :- 26 जनवरी 1950
Training AcademyLal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA) Mussoorie, Uttarakhand
मंत्रालयकार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
परीक्षाCivil Services Examination
AssociationIAS (Central) Association
वर्तमान में Head of the Civil servicesराजीव गौबा (आईएएस)
Official websiteupsc.gov.in
IAS के ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइटupsconline.nic.in

IAS हेतु शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

अगर दोस्तों आपका सपना भी आईएएस बनना है तो जरूर आप आईएएस की योग्यता को जानना चाहा रहे होंगे। तो दोस्तों में आपको बता दूँ की यूपीएससी आईएएस की योग्यता है की उम्मीदबार ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। लेकिन दोस्तों इसमें आवेदन करने के लिए स्नातक में किसी भी मिनिमम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है । आपने अपना ग्रेजुएशन कितने भी काम नंबर से पास किया है तो भी आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

IAS परीक्षा में बैठने हेतु मौके (Attempt)

क्रम संख्यावर्गमौके (Attempt)
1General Category6
2OBC9
3SC/STUnlimited
4PWD9

आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा

CategoryMinimum AgeMaximum AgeJ & K Candidates
General (सामान्य)21 बर्ष 32 बर्ष 37 बर्ष
Schedule Caste (अनुसूचित जाति)21 बर्ष 37 बर्ष 42 बर्ष
Schedule Tribes (अनुसूचित जनजाति)21 बर्ष 37 बर्ष 42 बर्ष
OBC21 बर्ष 35 बर्ष 40 बर्ष
PWD21 बर्ष 42 बर्ष 42 बर्ष
भूतपूर्व सैनिक जो सेवा के दौरान अपंग / दिव्यांग हो चुके हैं।21 बर्ष 37 बर्ष

IAS ऑफिसर के तहत पद (Post)

IAS की ट्रेनिंग के बाद में उनकी रैंक के हिसाब से उम्मीदबारो के लिए निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति दी जाती है जो की इस प्रकार है –

  • जिला कलेक्टर (District Collector)
  • जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate)
  • SDO (Sub Divisional Officer)
  • SDM (Sub Divisional Magistrate)
  • मुख्य विकास अधिकारी (CDO)
  • संयुक्त कलेक्टर (Joint Collector)
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष
  • डिप्टी कमिश्नर
  • विभागीय आयुक्त

आईएएस कैसे बने ?

  • जैसा की हम जानते है की सिविल सेवा की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है जिसकी तैयारी हर साल लाखो युवा करते है और सपने देखते है वो भी किसी दिन आईएएस बनेंगे मगर दोस्तों ये परीक्षा इतनी आसानी से कहाँ पास होनी वाली है।
  • अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तब आपमें आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए और इच्छाशक्ति मजबूत होनी चाहिए। क्योकि दोस्तों इसकी तैयारी हर साल लाखो छात्र करते है और हर साल लगभग 10 लाख उम्मीदबार इसका एग्जाम देते है। लेकिन यूपीएससी सिविल सेवा से हर साल लगभग 1000 भर्ती निकलती है तो इस परीक्षा में केवल 0.2% उम्मीदबार ही सेलेक्ट होते है।
  • अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तब आपको सबसे पहले किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना पड़ेगा।
  • अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • देश में हज़ारो लाखो कोचिंग सेण्टर है जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते है और बहुत कोचिंग सेण्टर ऑनलाइन भी तैयारी कराते है।
  • अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आप खुद से ही इसकी तैयारी कर सकते है या फिर किसी कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन कर सकते है।
  • अगर आप किसी कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन करेंगे तब वो सेण्टर आपको इस परीक्षा का कोर्स पूरा पढ़ायेगा। जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है

IAS officer को Salary (वेतन) कितना मिलता है ?

जब अभ्यर्थी  अपना ट्रेनिंग सेशन पूरा कर लेता है और जब उनकी नियुक्ति की जाती है तो IAS अधिकारी को सभी प्रकार के भत्तों सहित प्रतिमाह Rs. 56,100/– न्यूनतम वेतन दिया जाता है और अधिकतम प्रतिमाह Rs. 2,50,000 रूपये तक दिया जाता है।

वेतन श्रेणीग्रेडमूल वेतनग्रेड पेसेवा अवधिपद
10जूनियर स्केल₹ 50,000 – ₹ 1,50,000₹ 16,5000-4 वर्षएसडीएम, एसडीओ, एडीएम (2 साल की परिवीक्षा (Probation) अवधि के बाद)
11सीनियर टाइम स्केल₹ 50,000 – ₹ 1,50,001₹ 20,0005 वर्षडीएम, डीसी, संयुक्त सचिव
12जूनियर प्रशासनिक ग्रेड₹ 50,000 – ₹ 1,50,002₹ 23,0009 वर्षविशेष सचिव, राज्य सरकार के विभाग प्रमुख
13चयन ग्रेड₹ 1,00,000 – ₹ 2,00,000₹ 26,00012-15 वर्षमंत्रालय विभाग प्रमुख
14सुपर टाइम स्केल₹ 1,00,000 – ₹ 2,00,000₹ 30,00017-20 वर्षकिसी मंत्रालय का निदेशक
15सुपर टाइम स्केल से ऊपर₹ 1,00,000 – ₹ 2,00,000₹ 30,000निश्चित नहींकमिश्नर, अपर सचिव
16एपेक्स स्केल₹ 2,40,000 (निश्चित)निश्चित नहींमंत्रालयों में मुख्य सचिव
17कैबिनेट सचिव ग्रेड₹ 2,70,000निश्चित नहींकैबिनेट सचिव

आईएएस परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी के द्वारा होने वाली सिविल सेवा (IAS, IPS) की परीक्षा तीन चरणों में कराई जाती है। यह परीक्षा देश के हर राज्य में होती है और हर राज्य के उम्मीदबार इसमें आवेदन कर सकते है। पुरे देश में इसकी परीक्षा देने के लिए अनेक परीक्षा केंद्र बनाये जाते है जहा जा के उम्मीदबार अपना UPSC Exam देते है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) hindi और अंग्रेजी दोनों भाषा में होती है और इसका एग्जाम ऑफलाइन माध्यम में होता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

IAS से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs)

Q1. IAS की फुल फॉर्म क्या होती है ?

IAS की Full Form Indian Administrative Service है।

Q2. LBSNAA लबसना का पूरा नाम क्या है ?

LBSNAA लबसना का पूरा नाम : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकैडमी‘ (Lal Bahadur Shastri National Administration Academy)” है

Q3. LBSNAA लबसना क्या है ?

लबसना उत्तरखंड राज्य के मसूरी में स्थित है जहा पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास किये हुए उम्मीदबारो की ट्रेनिंग होती है।

Q4. आईएएस के ऑनलाइन आवेदन हेतु शुल्क कितना है ?

यूपीएससी आईएएस में आवेदन करने के लिए सभी र्ग के अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपये की फीस है।

Q5. आईएएस के लिए Apply कैसे करें

UPSC IAS में Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी वेबसाइट पर जा के आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q6. वर्तमान में IAS के Head कौन हैं ?

वर्तमान में IAS के Head राजीव गौबा (आईएएस) हैं.

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India