Har Ghar Bijli Yojana l बिहार हर घर बिजली योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन l Application Form l Status Check

Har Ghar Bijli Yojana l Bihar Har Ghar Bijli Yojana l हर घर बिजली योजना l बिहार हर घर बिजली योजना l 2023 l Har Ghar Bijli l Har Ghar Bijli App l How to apply online l Eligibility criteria , Application online l hargharbijli.bsphcl.co.in l हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें l Har Ghar Bijli Bihar

Har Ghar Bijli : दोस्तों आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको Bihar Har Ghar Bijli Yojana के बारे में बताने का पूरा प्रयाश करेंगे की क्यों बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत की , कैसे इसमें ऑनलाइन आबेदन कर सकते है और इससे ग्रामीण लोगो को क्या लाभ मिलने वाला है अगर आप इस योजना के बारे में ये सभी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़ना ताकि आपको इस योजना के बारे में आधी-अधूरी जानकारी न हो । तो चलिए सुरु करते है इस पोस्ट को और देते है सभी जानकारी इस Har Ghar Bijli योजना के बारे में।

आज के समय में बिजली (Electricity) की बहुत जरुरत है। इसिलए बिहार हर घर बिजली योजना योजना की बहुत जरुरत है ख़ास करके बिहार जैसे राज्य में जिसमे की बहुत ऐसे जिला है जोकि बहुत पिछड़े है। उन पिछड़े ज़िलों का पिछड़ापन दूर करने के लिए इस तरह की योजना (Scheme) बहुत जरुरत है। दोस्तों ऐसा भी होता है की बच्चो के पेपर होते है लेकिन बिजली नहीं आने के कारण वो अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाते है। किसानो के लिए भी आज बिजली बहुत बड़ी जरुरत है क्योकि खेतो की सिंचाई के लिए बिजली की जरुरत पड़ती है। खेतो की सिंचाई डीजल इंजन से भी हो सकती है मगर यह प्रिक्रिया समय लेती है और तेल महँगा के कारण इसमें ज्यादा पैसा की भी जरुरत होती है।

दोस्तों हम आपको बता दे की इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य में की गयी है। इस समय बिहार में श्री नितीश कुमार की सरकार है और उन्ही इस Har Ghar Bijli योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के लोगो के लिए मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे है। यह योजना सिर्फ बिहार राज्य के लिए है मगर अब हर राज्य की सरकार अपने राज्य में हर छोटे से छोटे गांव और अपने राज्य के कोने कोने में बिजली पहुंचाने का प्रयाश कर रही है इस तरह योजना लगभग हर राज्य में चल रही है और केंद्र सरकार ने भी इस तरह की योजना चलायी है जिससे की पुरे देश के हर चप्पे-चप्पे में बिजली पहुंच सके ताकि लोगो को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम हर घर बिजली योजना (Bihar Ghar Bijli Yojana)
योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने शुरू की है
किस राज्य में शुरू हुइ बिहार
विभाग Bihar state Electricity Board (बिहार बिजली विभाग )
कौन योजना का लाभ ले सकता है बिहार
Helpline Number1912
आबेदन का प्रकार Online
Official Websitehttp://hargharbijli.bsphcl.co.in/

Har Ghar Bijli Bihar योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना से बिहार राज्य में विकास के लिए और उसके लोगो के लिए बहुत लाभ होगा। इससे एक बिहार में ऐसी हर जगह पर बिजली को पहुंचाया जाएगा जहा पर पहले कभी बिजली नहीं थी या फिर किसी और समस्या के चलते बिजली नहीं आती थी जिससे बिहार में डेवलपमेंट पड़ेगा। इस योजना के माधयम से बिहार के ऐसे लोग जो की बिजली कनेक्शन नहीं कर पा रहे थे किसी प्रोबलम के चलते उन्हें मुफ्त में बिजली का कनेक्शन मिलेगा जिससे की वो बिजली का उपयोग कर पाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के हर गांव में बिजली पहुंचना और ऐसे सभी लोगो को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना जोकि पैसे के आभाव के चलते नहीं ले पा रहे थे

बिहार हर घर बिजली योजना के लाभ क्या क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही बिहार के लोगो को लाभ देना है इस योजना से कुछ लाभ बिहार के लोगो को मिलते है। और वो लाभ कुछ इस प्रकार है ?

  • इस योजना से बिहार के करीब 50 लाख लोगो के लिए लाभ मिलेगा या मिल चूका है
  • ऐसे लोग जो दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से बंचित रह गए थे उनको इस योजना में शामिल किया गया है
  • बिहार के ऐसे इलाके जहा पर पहले कभी बिजली नहीं पहुंची थी उन सभी इलाकों में निजली को पहुंचाया जायेगा
  • बिहार राज्य के गरीब लोगो के लिए इस योजना के माद्यम से मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिए जायेंगे
  • इस योजना से ऐसे किसान जोकि पिछड़े इलाके में रह रहे थे उनको बिजली मिल जाएगी जिससे किसानो के लिए खेत की सिंचाई करने में बहुत आसानी होगी
  • इससे राज्य की स्थिति अच्छी होगी
  • इस हर घर बिजली योजना के तहत आप घर के किसी भी सदस्य के नाम से कनेक्शन ले सकते है
  • यह कुछ लाभ है जोकि बिहार के लोग उठा सकते है

हर घर बिजली योजना के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए पहले पात्र होना होगा। तो राज्य सरकार ने इसका लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता को तय किया है और वो कुछ इस प्रकार है।

  • अगर आप इस Har Ghar Bijli योजना का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आप बिहार राज्य के नागरिक होने चाहिए l अगर आप किसी और राज्य के नागरिक है तब आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा
  • इसके लिए दूसरी पात्रता है की आपके पास में पहले से ही कोई बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए , अगर है तो आप इसका कनेक्शन नहीं ले पाएंगे
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में कोई लाभ नहीं लिया हो । अगर लाभ लिया है तो आप इसमें पात्र नहीं होंगे

Bihar Har Ghar Bijli Yojana के जरुरी दस्तावेज (Important Documents Required) क्या है

अगर इसमें आबेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है। तो आपको इसके लिए कुछ जरुरी दस्ताबेज की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए बहुत से दस्ताबेज है जिनको आप इसमें आबेदन करते बक्त उपयोग कर सकते है। वो सभी डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पात्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Har Ghar Bijli योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप घर बैठे-बैठे ही Har Ghar Bijli योजना बिहार में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यहाँ में आपको पूरा प्रोसेस बताऊंगा की कैसे आप इसमें घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन आबेदन कर सकते है। निचे मेरा द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके भी आप इसमें आसानी से ऑनलाइन आबेदन कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

  • इसमें आबेदन करने के लिए आपको हर घर बिजली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • इसके होमपेज पर आपको यहाँ बाए “Consumer suvidha Activities“और पर क्लिक करना होगा
Har Ghar Bijli Yojana
Har Ghar Bijli Bihar
  • इसके बाद में एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे की आपको “नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • “नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने दो ऑप्शन होंगे
    • साउथ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
    • नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
  • इन दोनों में से आप अपनी आबश्यकता के हिसाब से कोइसा भी ऑप्शन चुनले
  • अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और जिला को चुने। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसको आपके लिए वेरीफाई करना होगा
बिहार हर घर बिजली योजना
बिहार हर घर बिजली योजना
  • OTP Verify होने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। जिसको आपके लिए सही से भरना होगा और सभी जरुरी दस्तबेजो अपलोड करने के बाद में सबमिट करना होगा
  • तो आप इस तरह से हर घर बिजली योजना के तहत अपना नया कनेक्शन ऑनलाइन घर बैठे-बैठे खुलबा सकते है

Har Ghar Bijli Yojana 2023 Status Check Online

  • अपने हर घर बिजली योजना फॉर्म की स्थिति देखने लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके होमपेज पर आपको यहाँ बाए “Consumer suvidha Activities“और पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद में आपके सामने “नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें” ऑप्शन को चुनना होगा
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको अपने कनेक्शन का “Request Number” को डालना होगा
  • नंबर डालने के बाद में आपको “view status” पर क्लिक करना जिससे आप अपने हर घर बिजली योजना कनेक्शन की स्थिति को देख पाएंगे

Bihar Har Ghar Bijli Yojana में Login कैसे करें?

  • हर घर बिजली योजना में लॉगिन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर आना होगा
  • इसके होमपेज पर आने के बाद में आपको बाए हाथ पर “Har Ghar Bijli“ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ पर आपको User ID और Password की जरुरत पड़ेगी
  • Captcha code , Password and User ID भरने के बाद में आपको लोग-इन बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से आप अपने Har Ghar Bijli योजना अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India