Dhara Girdawari Rajasthan 2023: धरा गिरदावरी रिपोर्ट, नक़ल ऑनलाइन देखे (Report)

Dhara Girdawari : दोस्तों राज्यों सरकार कोसिस होती है वो अपने राज्य ने नागरिको को अच्छी सुबिधा दे। इसी लिए राजस्थान राज्य की सरकार समय समय पर नए पोर्टल लांच करती है। किसी पोर्टल को लांच करने के उद्देश्य होता है की उस पोर्टल से रिलेटेड सभी जनजकरि ऑनलाइन अवेलेबल हो। तो इसी को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने Dhara Girdawari Rajasthan Portal को लांच किया है। इस पोर्टल की मदद से राजस्थान से अभी लोग अपनी भूमि की धरा गिरदावरी रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकेंगे अब उनको और अपने तहसील या कही और जाने की जरुरत नहीं होगी। दोस्तों क्या होता है की जब भी किसी किसान को अपनी भूमि का विवरण चाहिए होता था वो उनको अपना विवरण लेने के लिए अपनी तहसील जाना होता था।

Dhara Girdawari

इसे भी पड़े

जब राजस्थान का कोई भी किसान किसान कृषि लोन (KCC) के आवेदन करता था तो उनको गिरदावरी रिपोर्ट की जरुरत होती है क्योकि लोन लेते बक्त भूमि का विवरण देना होता है। Fasal Dhara Girdawari report को लेखपाल या पटवारी के द्वारा तहसील से बनबाया जाता है। अब राजस्थान के किसान अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को देखने के लिए सरकार ने जान सुचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in को लांच किया है। राजस्थान के किसान अपनी धरा (नक़ल) गिरदावरी को रिपोर्ट को ऑनलाइन khasra.rbaas.in पोर्टल पर चेक कर सकते है या फिर Dhara Mobile Application का उपयोग भी इसकी रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए कर सकते है। तो चलिए दोस्तो में आपकोनिस लेख के माध्यम से आपको बताता हूं की फसल गिरदावरी कैसे ऑनलाइन देखे वो भी घर बैठे बैठे। ये सब जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Dhara Girdawari Portal क्या है?

दोस्तो आपका सवाल यह जरूर होगा कि Dhara Girdawari क्या है तो में आपको बता दूं कि ये राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसका मकसद है की किसान अपने घर बैठे बैठे अपनी भूमि से सम्बन्धित ज्यादातर जानकारी पा सके। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के किसान अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को अपने घर पर ही ऑनलाइन चेक ब डाउनलोड कर कर सके है। इस पोर्टल के माध्यम से भूमि से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

लेख का नामDhara Girdawari Portal
राज्यराजस्थान
किसने शुरू कीश्री अशोक गहलोत
मोड ऑनलाइन
लाभभूमि गिरदावरी को डाउनलोड करना
ऑफिशियल वेबसाइटkhasra.rbaas.in

गिरदावरी रिपोर्ट क्या होती है?

गिरदाबरी रिपोर्ट में आपको आपकी भूमि का पूरा विवरण दिया होता है है और इसे ही गिरदावरी रिपोर्ट कहा जाता है। इस रिपोर्ट में आपको रवी और खरीफ फसल से संबंधित जानकारी भी होती है बाकी नीचे बताई गई सभी जानकारी girdawari report मे आपको मिल जायेगी।

  • काश्तकार का नाम /पिता का नाम
  • खसरा नंबर /खाता संख्या
  • खेत जमीन की किस्म
  • जमीन का क्षेत्रफल सेक्टर में
  • रिपोर्ट पर पटवारी लेखपाल द्वारा मोहर लगवाना अनिवार्य होता है।
  • जमीन का रकबा
  • सिंचाई स्त्रोत
  • फसल का नाम जैसे गेहूं बाजरा मूंगफली आदि
  • सिंचाई

Dhara Girdawari Portal पर कैसे देखे?

अगर आप राजस्थान में रहते है और राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट को देखा या डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपको धरा की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर उसके बाद में नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे –

  • अब आप पोर्टल पर आ जायेंगे
  • यह पर पूछी गई जानकारी जैसे – जिला का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम, फसल का वर्ष आदि जानकारी भरे
  • फिर आगे बड़े के ऑप्शन पर क्लिक करे
Dhara Girdawari Portal पर कैसे देखे?
  • अब आपकी स्क्रीन पर गिरदावरी रिपोर्ट खुल जायेगी यह आप जरूरी जानकारी चेक कर सकते है l
  • इस रिपोर्ट को आप अपने फोन में ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।

फसल धरा गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखे या डाउनलोड करे?

अगर दोस्तों आप राजस्थान के नागरिक है और आप अपनी फसल धरा गिरदावरी रिपोर्ट को डाउनलोड या चेक करना चाहते है तो आप इस लेख में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।

जिसके बाद में आपके सामने Dhara Girdawari report खुल जाएगी जिसको आप check करे और Download भी कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको जान सुचना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
  • जिसके बाद में आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे
jansoochna.rajasthan.gov.in
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको Schemes:335 ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आपको Copy of Girdawari मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद में एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी
Dhara Girdawari Portal
  • यहाँ पर मांगी गयी सभी जानकारी को भरे और खोजे पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपको अपना नाम चुनना होगा और अधिक जानकारी पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद में आपके सामने Dhara Girdawari report खुल जाएगी जिसको आप check करे और Download भी कर सकते है

Dhara Girdawari Mobile App

इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है जिस पर आप अपनी फसल गिरदावरी विवरण को देख सकते है। धरा मोबाइल एप्लीकेशन पर जाने के बाद में आप अपना जिला, तहसील, गाँव और खातेदार का नाम भरके आप अपने फसल धरा गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन अपने मोबाइल पर चेक या डाउनलोड कर सकते है। दी गयी लिंक पर क्लिक करने के बाद में आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

Click Here to Download App

FAQ : Dhara Girdawari Rajasthan

Q1. फसल गिरदावरी क्या होती हैं?

किसान के द्वारा अपनी फसल का विवरण दस्ताबेज के रूप में तैयार करना ही फसल गिरदावरी होता है

Q2. मोबाइल पर फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें?

हम फसल गिरदावरी को अपने मोबाइल पर देख सकते है इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर वेबसाइट पर जा के चेक करना होगा

Q3. गिरदावरी रिपोर्ट निकलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जान सूचना की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाके रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है।

Q4. फसल गिरदावरी के क्या लाभ है?

इस पोर्टल का लाभ है की इसकी मदद से अपनी फसल से सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन देख सकते है। और रिपोर्ट को भी डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India