Ambedkar Vasati Yojana : आवेदन कैसे करे, सम्पूर्ण जानकारी

Dr Br Ambedkar Vasati Yojana l Ambedkar Vasathi Yojana l आंबेडकर वसति योजना आवेदन कैसे करे l Ambedkar Vasati Nigama l Karnataka l Online apply l 2023 l Ambedkar Vasati Yojana in Hindi

Ambedkar Vasati Yojana in Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज में इस आर्टिकल में आपको “Dr Br Ambedkar Vasati Yojana” योजना के बारे में बताऊंगा की इस योजना का क्या उद्देश्य, कैसे इसमें ऑनलाइन आवेदन करे, क्या इस योजना के लाभ है, Ambedkar Housing Scheme 2023 और इस योजना से जुडी अन्य जानकारी भी इसी पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ। दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की भारत में ऐसे बहुत लोग है जिनके पास में अपना घर नहीं जिसकी बजह से उन्हें कही फुटपाथ बगेरा पर सोना पड़ता है। जिससे उनको बहुत तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कभी कभी बारिश होती है तो इस स्तिथि उनको घर न होने की बजह से उनकी सभी लोगो की बहुत बुरी हालत हो जाती है।

Ambedkar Vasati Yojana
Ambedkar Vasati Yojana

Read More:

दोस्तों बैसे तो यह योजना पुरे भारत में चल रही है मगर दोस्तों हम बात कर रहे है कर्नाटक द्वारा शुरू की गयी आंबेडकर वसति योजना के बारे में। दोस्तों इस योजना को कर्नाटक सरकार के द्वारा अपने राज्य के उन लोगो को लाभ देने के लिए शुरू किया है जिनके पास में अपना खुद का घर नहीं है। इस योजना के तहत कर्नाटक के बेघर लोगो के लिए घर बनाने के लिए मदद की जाएगी जिससे की सभी के पास में अपना घर हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Ambedkar Vasathi Yojana के बारे पूरी जानकारी की जैसे – ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज़ आदि के बारे में। तो में आपसे उम्मीद करता हूँ की आप आर्टिकल को आखिरी तक पड़ेंगे जिससे आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये।

Ambedkar Vasati Yojana 2023

दोस्तों ऐसे बहुत लोग है जिनके पास में अपना खुद का घर नहीं है। तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार तरह तरह की योजना को शुरू किया है। Ambedkar Vasathi Yojana भी एक ऐसी ही योजना है जिसकी मदद से बेघर लोगो को घर दिया जाना है। इस योजना का लाभ केवल ऐसे लोग ही उठा सकते है जो लोग गरीबी रेखा से निचे आते है। इस योजना की मदद से सभी पिछड़े बर्ग के लोगो के लिए कम दामों पर घर उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना से मिलने वाले घर की कीमत काफी काम होंगी ताकि किसी को अपना घर लेने में कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़े। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही गरीब बेघर लोगो घर देना है। अगर आप इस योजना के बारे में और जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ना।

Dr Br Ambedkar Vasati Yojana Overview

Name of the SchemeAmbedkar Vasati Yojana
Post CategoryKarnataka Government Scheme
Launched byChief Minister of the State
Authority BelongsRajiv Gandhi Housing Corporation Limited
BeneficiarySocially economically Backward people of the state
LanguageEnglish and Kannada
benefitsTo provide affordable houses
Official Websiteashraya.karnataka.gov.in

आंबेडकर वसाती योजना का उद्देश्य

दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ऐसे लोग जो गरीबी सीमा से निचे आते है और उनके पास में अपना खुद का घर नहीं है। इस योजना की मदद से ही उनके काम दामों सरकार द्वारा घर दिया जाना है। इस योजना को मुख्य रूप से राजीव गांधी हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना को सरकार द्वारा 2000 में शुरू किया गया था।

Ambedkar Vasati Yojana से क्या लाभ मिलेंगे

  • इस योजना के तहत कर्नाटक सरकार काम दामों में घर गरीब लोगो को घर देगी
  • घर के दाम इतने काम होंगे की गरीब लोगो आसानी से खरीद सके
  • सिर्फ बही लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है
  • सरकार द्वारा उन्हें घर लेने के लिए मदद की जाएगी

आंबेडकर वसति योजना में प्रदान की जाने वाली सेवाए

  • निर्माण निरीक्षण
  • गुणवत्ता नियंत्रण
  • वित्तीय सहायता
  • तकनीकी सहायता
  • भूमि अधिग्रहण
  • इंजीनियरिंग सेवाए

Ambedkar Vasati Yojana के लिये पात्रता क्या है ?

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कर्नाटक का होना जरुरी है
  • लाभार्थी के परिवार की बार्षिक आय 32,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • लाभार्थी के पास में पक्का मकान नहीं होना चाहिए। अगर है तो इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे
  • लाभार्थी ने पहले कभी भी केंद्र या राज्य सरकार की पक्के मकान की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया हो। अगर पहले कभी भी लाभ लिया है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है।

Dr Br Ambedkar Vasati Yojana Required Documents

अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तब आपको कुछ जरुरी दस्तबेजो की जरुरत पड़ेगी। सभी जरुरी दस्ताबेज मैंने निचे बताये है।

  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Birth Certificate
  • Income certificate
  • Passport size photo

Ambedkar Vasati Yojana 2023 के लिये आवेदन कैसे करे

अगर दोस्तों आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आप मेरे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे। इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी आवास निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आप अपने जिला का चयन करे
  • अगर आपने पहले पंजीकरण प्रक्रिया नहीं की है। तब आपको पहले ये करना होगा। मांगी गयी सभी जानकारी देनी होगी जिसके बाद में आपको यूजरनाम और पासवर्ड मिल जायेगा
  • उपयोगकर्ता इस यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करे
  • इसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको मांगी गयी को भरना होगा। और मांगे सभी दस्ताबेज को अपलोड करना होगा
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को चेक करे। अगर सब कुछ सही है तो आवेदन पत्र को जमा कर दे।

Ambedkar Vasati Yojana Login Process

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी आवास निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस फॉर्म में अपना यूजरनाम और पासवर्ड को डाले
  • अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करे। जिससे आप इसमें लॉगिन कर जायेंगे

Ambedkar Vasati Yojana Status Check

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी आवास निगम लिमिटेड ashraya.karnataka.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको Beneficiary status लिंक पर क्लिक करना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
Dr Br Ambedkar Vasati Yojana
Dr Br Ambedkar Vasati Yojana
  • यहाँ आपको अपना जिला चुनना होगा और बेनफ कोड दर्ज करने के बाद में “Submit” पर क्लिक करे। तो इस तरह से आप अपने आवेदन फॉर्म के स्टेटस को चेक कर सकते है।

Ambedkar Vasati Yojana Beneficiary List 2023

  • इसकी लिस्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको Beneficiary status लिंक पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपको अपना जिला चुनना होगा और बेनफ कोड दर्ज करने के बाद में “Submit” पर क्लिक करे
  • इस प्रक्रिया के बाद में लाभार्थी आंबेडकर वसति योजना की सूची खुल जाएगी। जिससे आप चेक कर सकते है।

FAQ : Ambedkar Vasati Nigama

Q1. What is the helpline number of Ambedkar Vasati Yojana?

Telephone Number: 080 23118888

Q2. Ambedkar Vasti Yojana क्या है ?

इस योजना की मदद से कर्नाटक सरकार पिछड़े बर्ग के गरीब लोगो को काम दामों में घर देगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की सभी बिखर लोगो के पास में अपना घर हो।

Q3. Which state launched Ambedkar Vasti Yojana?

Karnataka

0 thoughts on “Ambedkar Vasati Yojana : आवेदन कैसे करे, सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India