SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: 1200 पदों के लिए अभी करे आवेदन

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: संजय गाँधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (SGPGI) ने अपने यहाँ कुछ स्टाफ को बढ़ाने के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences में कुल 1479 पदों के लिए भर्ती होनी वाली है इनमे सबसे ज्यादा पदों पर नर्सिंग अफसर के लिए भर्ती होनी वाली है जो की 1200 पद है, इसके अलाबा स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंट्स अफसर, स्टोर कीपर के समेत अन्य पदों पर भी भर्ती होनी वाली है। अगर आप इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे तब ये आपके लिए के सुनहरा मौका है। इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है, इस नोटिफिकेशन में आप इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी पा सकते है। मे आपको इस आर्टिकल में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ, इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पड़े।

SGPGI Nursing Officer
SGPGI Nursing Officer

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025

वो सभा युवा जो नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है ये मौका उनके लिए एक बहुत अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए संजय गाँधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस की तफर से नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है की कुल 1479 पदों के लिए भर्ती होने वाली है, जिनमे से सबसे ज्यादा SGPGI Nursing Officer के पदों के लिए भर्ती होनी वाली है, और भी पदों के लिए भर्ती होने वाली है जो की नर्सिंग ऑफिसर के मुक़ाबले बहुत काम है। ये भर्ती तीन ग्रुप B,C और D में होने वाली है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 12 जून 2025 से शुरू होने वाली है।

SGPGI Nursing Officer Vacancy 2025

दोस्तों अब में आपको सभी पदों की भर्ती की जानकारी देने वाला हूँ। आप निचे इसकी पूरी जानकारी को पा सकते है

Post NameNo of Post
नर्सिंग ऑफिसर 1200
OT असिस्टेंट81
स्टेनोग्राफर64
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II43
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट32
स्टोर कीपर22
CSSD असिस्टेंट20
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट7
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर6
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-II2
टेक्निकल ऑफिसर (CWS बायोमेडिकल)1
ड्राफ्ट्समैन1
कुल 1479

SGPGI Notification

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025 योग्यता और आयु सीमा

Educational Qualification:- इसमें पदों के अनुशार योग्यता , B.Sc (Hons) Nursing, B.Sc nursing post और GNM (केवल तभी मान्य जब आपके पास में 2 साल का अनुभव हो) चाहिए

Age:- 18 बर्ष से 40 बर्ष तक

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025 Application Fee

केटेगरी के हिसाब से आपको इसमें शुल्क देना पड़ेगा, जिसका विवरण मैंने निचे दिया है –

CategoryFee
Gen/OBC/EWS1180/-
SC/ST708/-
PwDFree

SGPGI Nursing Officer ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको इस भर्ती से सम्बंधित लिंक मिल जायेगा
  • इस लिंक का उपयोग करके एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, मांगी गयी जरुरी जानकरी भरे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कम्पलीट करे
  • इसके बाद इसमें लॉगिन करे और आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरे और उसको सबमिट कर दे
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद में अपनी आवेदन शुल्क जमा कर दे
  • इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास में रख ले

Read Also :-

Bihar X-Ray Technician Vacancy 2025

PM Internship Scheme 2025: टॉप की कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, Registration शुरू !

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India