CRCS Sahara Refund Portal Apply Online : अगर दोस्तों आप ने भी सहारा कंपनी में अपना निवेश किया था तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कल यानि 18 जुलाई 2023 को एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल का नाम सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल है जिससे ऐसे लोगो को पैसा दिया जायेगा जिनका पैसा सहारा कंपनी में फसा था। Portal के जरिये अब पैसा ऑनलाइन ही बापस मिल जायेगा। अगर आपका भी पैसा सहारा में फसा था और आप अपने पैसा को बापस लेना है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योकि इसमें आपको बताने वाला हूँ की ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और वो भी घर बैठे-बैठे।
Sahara India Refund Portal
दोस्तों सहारा इंडिया ने निवेशको के पैसे बापस करना शुरू कर दिया है। ऐसे लोग जिन्होंने अपने पैसे Fixed Deposite, Insurance ब ऐसी किसी अन्य स्कीम को निवेश किया था तो अब आपके लिए खसुखबरी है जिनका भी पैसा इस कंपनी में फसा था जल्दी ही उनको उनका पैसा ऑनलाइन माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर को जायेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसका नाम Sahara India Refund Portal है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगो को उनके फसे पैसे अब बापस मिलने वाले है। आप अभी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आपका पैसा इसमें फसा है तो। में आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने पैसे को बापस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।
CRCS Sahara Refund Portal Overview
Portal Name | Sahara Refund Portal 2023 |
Department | Cooperative societies |
Sahara refund portal started by | Government of India |
Start Date | 18th July 2023 |
Registration Process | Online Process |
Official website | mocrefund.crcs.gov.in |
Helpline Number | 1800 103 6891 / 1800 103 6893 |
Sahara Refund Form PDF Download In Hindi | सहारा रिफंड फॉर्म PDF
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको यहाँ पर सर्च का ऑप्शन मिलेगा
- इस सर्च ऑप्शन में आपको sahara application for refund करके सर्च करना होगा
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म का लिंक आ जायेगा। इस लिंक पर क्लिक करके इसे खोले
- अब आपके सामने Sahara refund form pdf में खुल जायेगा
- आप इस sahara application for refund form को Hindi और English में download कर सकते है। आप जिस भी भाषा में डाउनलोड करना करना चाहते है उसी में कर सकते है
- इस फॉर्म को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करले और फिर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें हिंदी में.
अगर आप यह जानना चाहते है की सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरे तो मैंने इसको भरने के स्टेप्स बताये है जिनको आप फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले बांड धारक का नाम भरे
- फिर धारक के पिता या पति का नाम
- धारक क्या काम करता है
- फिर धारक का मोबाइल नंबर और ईमेल भरे
- आपका पूरा पता
- फिर आप Details of investment में अपने निवेश का विवरण दर्ज करे.
- इसमें आप खाता संख्या, बांड की संख्या, निवेश की राशि और निवेश का माध्यम आदि जानकारी भरे
- Bank account Details : इसमें आप अपने बैंक खाते की जानकारी भरे। बैंक और शाखा का नाम, खाताधारक का नाम, खाता संख्या और बैंक का आईएफएससी कोड आदि भरे
- निचे दिए गए घोषणा पत्र में अपना नाम, स्थान, तारीख और अपने सिग्नेचर या अंगूठा लगाकर इसे दर्ज करे।
- तो ये है पूरा प्रोसेस सहारा के रिफंड फॉर्म को भरने का
Documents Required For Sahara Refund Portal Online Claim
अगर दोस्तों आपने अपना पैसा सहारा में निवेश किया था और अब आप अपने पैसा पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्ताबेजों की जरुरत पड़ेगी। इन सभी दस्ताबेज की लिस्ट मैंने निचे दी है।
- आधार कार्ड
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो
- पैन कार्ड
- बैंक खाता नंबर
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- दोस्तों इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- मैंने निचे लिंक दी है जिस पर क्लिक करके आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते है
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको यहाँ जामकर्ता पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा
- आपको जामकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
- यहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक डालने होंगे और अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर। और फिर कॅप्टचा कोड डालकर क्लिक करे
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा । इस OTP को भरके OK पर क्लिक करे
- इसके बाद में आपके सामने रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जायेगा
- इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि भरे
- अब आपको इस पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा और फिर उस लेटर में मांगी गयी जानकरी, अपना फोटो, सिग्नेचर से साथ उस क्लेम लेटर को अपलोड करना होगा
- इस लेटर को अपलोड करके और बाकी के स्टेप पुरे करने के बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आयेगा
- आपका इसमें रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद 40 दिन के अंदर आपकी राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
- तो यह है सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस
FAQs –
Q1. सहारा रिफंड पोर्टल को किस ने और कब लॉन्च किया?
सहारा रिफंड पोर्टल को 18 जुलाई 2023 को देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा शुरू किया गया है
Q2. Sahara Refund Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Sahara Refund Portal की official website mocrefund.crcs.gov.in है।
Q3. Sahara Refund Portal के तहत कितने दिन में पैसे वापस मिलेंगे?
इसमें आवेदन करने के 45 दिन के अंदर ही पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा
Q4. सहारा इंडिया रिफंड फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाए। फिर आपको वेबसाइट पर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप sahara application for refund टाइप करके सर्च करे। फिर आपके सामने के लिंक खुल जाएगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद में सहारा रिफंड फॉर्म पीडीएफ फाइल में खुल जाये। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Q5. सहारा रिफंड फॉर्म पीडीएफ अंग्रेजी में कैसे डाउनलोड करें?
जब आपके फॉर्म को डाउनलोड करते है तभी आपको हिंदी या इंग्लिश में फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे
Q6. सहारा रिफंड फॉर्म पीडीएफ हिंदी में कैसे डाउनलोड करें?
सहारा के रिफंड फॉर्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है। हिंदी में डाउनलोड करने के लिए बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
तो दोस्तों बस इतना ही इस आर्टिकल में। में उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे और आपके कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। हम जल्दी ही आपके सवाल का जबाब देंगे।
इसे भी पड़े