Khan Sir Patna Biography l खान सर पटना जीवन परिचय l क्या है खान सर का पूरा नाम

दोस्तों आज में इस लेख के माध्यम से आपको खान सर के जीवन (Khan Sir Patna Biography) से जुडी कुछ जरुरी जानकारी देने वाला हूँ। जिनते भी स्टूडेंट है वो लगभग सभी खान सर को जानते ही होंगे। क्योकि खान एक टीचर है जो की बिहार में रहते है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी जिस पर यह वीडियो डालते है। इसके अलाबा यह बच्चो को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से पढ़ाते है। दोस्तों खान सर के पढ़ाने के अनोखा अंदाज़ बच्चो को खूब पसंद आता है जिसके वजह से वो थोड़े ही समय में पुरे भारत में फेमस हो गए है। खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था।

इस लेख में हम आपको khan sir patna biography in hindi के बारे में बता रहे है। इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की खान सर कौन है, खान सर का पूरा नाम क्या है, इन्होने कितनी पढाई की है, किस यूनिवर्सिटी से पड़े है और भी इसी तरह से सवालो के जबाब मिलने वाले है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

khan sir patna biography in hindi
khan sir patna biography in hindi

दोस्तों की जैसा की हम जानते है की खान सर का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर वो वीडियो को अपलोड करते है और उन सभी वीडियो पर करोडो में व्यूज आते है तो आप इससे ही अंदाजा लगा सकते है की खान सर कितने फेमस है। ऑनलाइन माध्यम के अलाबा खान सर ऑफलाइन भी पढ़ाते है। इनकी ऑफलाइन क्लास में हज़ारो बच्चे आते है कभी कभी बच्चो को बैठने की सीट भी नहीं मिलती है जिसके कारण उन्हें खड़े रह कर ही पड़ना पड़ता है। तो आपको बता दूँ की खान सर अपनी कोचिंग संस्थान में तियोगी परीक्षाओं, जीके आदि पढ़ाते है।

इसे भी जरूर पड़े

खान सर पटना जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकरी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Khan Sir Patna Biography

खान सर पटना बिहार के रहने वाले है। उनका जन्म दिसंबर 1993, को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर ज़िले में हुआ था। लेकिन अब इनका निवास स्थान पटना, बिहार है। इनकी माता हाउसवाइफ है और इनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे जो की अब रिटायर हो चुके है। खान सर एक बड़े भाई है जो की भारतीय सेना में कमांडो है

दोस्तों खान सर एक यूट्यूब चैनल चलाते है। जिस पर वो वीडियो अपलोड करती है। खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इस चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड की जाती है तो उस वीडियो पर करोड़ो में व्यूज आते है। खान सर का पढ़ाने का तरीका स्टूडेंट्स को बहुत पसंद आता है जिसकी बजह से लगभग सभी पड़ने वाले बच्चे उनको जानते है।

हम बताने वाले है की क्या है खान सर का पूरा नाम तो हम आपको बता दे की खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है लेकिन इनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज़ के कारण लोग इन्हे सिर्फ Khan Sir नाम से ही जानते है। इनसे पड़ने वाले बहुत से बच्चो को इनका असली नाम नहीं पता होगा क्योकि बच्चे इनको खान सर ही कहते है।

खान सर बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी थे वो बचपन से ही अच्छी तरह से पड़ते थे और अच्छे नंबर से अपनी कक्षा को पास करते थे। ये अपने सभी विषयो का रुचिपूर्वक व मन लगाकर अध्ययन करते थे। खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। Khan sir (Faizal Khan) को बचपन से भारतीय सेना में जाना था वो सेना में जा कर देश की सेवा करना चाहते थे। लेकिन किन्ही कारण से वो भारतीय सेना को ज्वाइन नहीं कर पाए। बैसे खान सर ने NDA Exam को भी पास किया था मगर किन्ही बजह से उनका चयन NDA में नहीं हो पाया था।

जैसा मैंने आपको बताया है की खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है। और बही वो बच्चो को पढ़ाते है। खान सर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाते है। इन्होने का अपना Mobile App है जिसको आप गूगल प्लेस्टोरे से दोनवलोड कर सकते है व एक वेबसाइट है। इनके App का नाम KHAN GLOBAL STUDIES है और Website khanglobalstudies.com है। इनके मोबाइल App को करीब 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। अगर आप इनकी ऑनलाइन क्लास लेना चाहते है तब आप इस app को डाउनलोड करके ले सकते है और इस App पर recorded क्लास भी मिल जाएँगी।

खान सर के ऑफलाइन क्लास में हज़ारो बच्चे आते है। और इससे बहुत ज्यादा ऑनलाइन क्लास में होते है। बैसे खान सर ने कुछ पुस्तके लिखी है जैसे जनरल नॉलिज, और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।

खान सर कौन है हाइलाइट्स

अगर आप भी Khan Sir Biography से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो निचे दी गयी सारणी में आपको खान सर सम्बंधित जनकती मिल जाएगी –

खान सर का पूरा नामफैज़ल खान
उपनामखान सर
प्रोफेशनटीचर
होमटाउनपटना, बिहार
किसके लिए प्रसिद्ध हैपढ़ाने के स्टाइल के लिए
Khan Sir Biography

Khan Sir Patna Physical Status

अगर दोस्तों आप खान सर के जीवन से जुडी जानकारी जैसे – आयु, लम्बाई, वजन, आँखों का रंग और बालो का रंग  से जुडी जानकारी चाहते है तो निचे दी गयी Khan Sir Patna Physical Status सारणी में आप चेक कर सकते है

उम्र28 साल
हाइट5 फीट 5 इंच
वजन62 किलोग्राम
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
Khan Sir Biography

खान सर पटना पर्सनल इनफार्मेशन

अगर दोस्तों आप खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी (Khan Sir Patna Personal Information) जानना चाहते है यहाँ हम आपको बताएँगे की खान सर की राष्ट्रीयता, धर्म, जन्मतिथि, जन्म स्थान, निवास स्थान क्या है। तो यह सभी जानकारी आप निचे दी गयी सारणी में प्राप्त कर सकते है –

जन्म तिथिदिसंबर 1993
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
निवास स्थानपटना, बिहार
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
कॉलेजइलाहबाद यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षाB.sc, M.sc
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर का परिवार और व्यवसाय (Khan Sir ki Family)

अगर दोस्तों आप खान सर के परिवार के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की खान सर के परिवार में कुल 4 मेंबर है। इनके माता-पिता, एक भाई है। दोस्तों इनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे जो की अब रिटायर हो चुके है। खान सर एक बड़े भाई है जो की भारतीय सेना में कमांडो है। इनके परिवार और उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी आप निचे सारणी में देख सकते है

पिता रिटायर्ड नौ सेना अधिकारी
माताहाउसवाइफ
भाईआर्मी ऑफिसर
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर का व्यवसाय और आय

अगर दोस्तों बात करे खान सर के इनकम और कैरियर तो आपको बता दे की खान सर ऑनलाइन क्लास, ऑफलाइन क्लास यूट्यूब पर पढ़ाते है। और यही सभी चीज़ ही खान सर की इनकम के मुख्य साधन है। अगर आप Khan Sir income and Net worth क्या है के बारे में जानना चाहते है तब आप निचे सारणी में देख सकते है।

आय का साधनऑफलाइन कोचिंग, मोबाइल एप्प और यूट्यूब
प्रसिद्धियूट्यूब (YouTube)
मासिक आयलगभग 1-5 लाख रूपये
नेट वर्थ (Net worth)लगभग 2 करोड़ रूपये
Khan Sir Patna Biography in Hindi

Khan Sir Social Media Account Address & Link

यहाँ हम आपको खान सर के सोशल मीडिया एकाउंट्स के बारे में जानकारी देने वाले है। दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है और क्या इनकी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी है। दोस्तों में आपको बता दूँ की खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। जब ये आर्टिकल लिखा जा रहा है तब इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 21 Million Subscriber है। इसके अलाबा खान सर का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। खान सर की फेसबुक आईडी khansirpatna_  नाम से है और इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna नाम से है। अगर आप खान सर के लिए किसी भी सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते है तब मैंने निचे सारणी इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक दी है जिससे आप इनके किसी भी अकाउंट को फॉलो कर सकते है।

इंस्टाग्रामClick Here
फेसबुकClick Here
यूट्यूबClick Here
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्पClick Here
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प और वेबसाइट

Khan Sir Patna का एक एजुकेशन एप्प भी है जिसका नाम KHAN GLOBAL STUDIES है और khanglobalstudies.com इनकी ऑफिसियल वेबसाइट है। खान सर का मोबाइल एप्प गूगल playstore पर है। इनके मोबाइल एप्प को करीब 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। अगर आप इनके मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तब आपको गूगल प्लेस्टोरे पर जाना होगा और बहा से आप इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते है। इस मोबाइल एप्प की मदद से आप खान सर की लाइव क्लास को देखा सकते है और सभी तरह के कोर्स आपको इस मोबाइल एप्प में मिल जायेंगे।

Khan Sir Official mobile app
Khan Sir Official mobile app

खान सर का कोचिंग कैरियर मे संघर्ष

खान सर की ननिहाल बिहार राज्य में है। जहा वो अक्षर जाय करते थे जिसके कारण उन्हें बिहार से काफी लगाब हो गया था। खान सर अपनी पढाई करने पटना, बिहार आये थे यहाँ उनको शुरू में किन्ही बजह से किराये पर कमरा नहीं मिल रहा था लेकिन बाद में इनको पटना में किराये पर कमरा मिल गया था। पटना आकर उन्होंने छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाना शुरू किया था ताकि वो कुछ पैसे कमा सके। इसी तरह से खान सर ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ पार्टनरशिप में कोचिंग सेण्टर चलाया लेकिन बाद में इनके पार्टनर ने उस कोचिंग सेण्टर पर कब्जा कर लिया था।

खान सर का सपना था की वो काम पैसो में बच्चो को अच्छी कोचिंग दे। जिससे हर गरीब का बच्चा पढ़ सके। दोस्तों खान का एक यूट्यूब चैनल है। खान सर के इस चैनल को कोरोना के समय काफी Boost मिला था। खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाते है। खान सर की ऑनलाइन क्लास की फीस बहुत काम होती है। खान सर ने हाल ही में UPSC के लिए भी कोर्स शुरू किया है और इस कोर्स की फीस दूसरे कोचिंग सेण्टर की तुलना में बहुत काम है। इनके यूपीएससी के कोर्स की फीस करीब 7500 रूपये है। आप इनके एजुकेशन एप्प से इस कोर्स के बारे में और जानकारी ले सकते है।

खान सर पटना जीवन परिचय से जुड़े (FAQ)

Q1. Khan Sir Ka Pura Naam Kya Hai ?

आप सर्च कर रहे है की खान सर का नाम क्या है तो हम आपको बता दे की खान सर का नाम फैजल खान है।

Q2. खान सर कौन है ?

खान सर एक टीचर है और वो पटना, बिहार के रहने वाले है। खान सर एक यूट्यूब चैनल है जिस पर 21 मिलियन सब्सक्राइबर है । खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बच्चो को पढ़ाते है।

Q3. पटना खान सर के यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर है ?

खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इस चैनल पर करीब 21 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Q4. किस यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है ?

खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है

Q5. खान सर की मोबाइल एप्प प्लेस्टोर पर किस नाम से है ?

खान सर के मोबाइल एप्प का नाम KHAN GLOBAL STUDIES है। इस मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q6. Khan Sir किस लिए प्रसिद्ध है ?

खान सर अपनी नॉलेज के कारण बहुत प्रसिद्ध है और इसके अलाबा वो अपने पढ़ाने के तरीके के लिए भी प्रसिद्ध है।

Q7. Khan Sir Patna का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

खान सर का जन्म 1993 में गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। लेकिन अब उनका होमटाउन पटना, बिहार है।

Q8. खान सर के भाई का क्या नाम है ?

Khan sir के भाई का नाम फैज है वो भारतीय सेना में अफसर है ।

Q9. Khan Sir Ka Real Name Kya He ?

खान सर का रियल नाम फैज़ल खान है।

Q10. khan sir kaha ke hai ?

खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है।

Q11. खान सर पटना का होमटाउन क्या है ?

खान सर का होम टाउन पटना, बिहार है।

Q12. फैजल खान सर के माता-पिता क्या करते है ?

इनकी माता हाउस वाइफ है और खान सर के पिता बहरतीये सेना में थे जो की अब रिटायर हो चुके है।

Q13. पटना फैज़ल खान सर के साधन कौन कौन से है ?

खान सर का एक मोबाइल एप्प है, वेबसाइट है, यूट्यूब पर चैनल है और इसके अलाबा सर ऑफलाइन बच्चो को पढ़ाते है।

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here
 उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना 2023Click Here
Khan Sir Patna Biography
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India