E Mitra PM Kisan Status 2023 कैसे चेक करे और E-Mitra Id कैसे बनाये

E Mitra PM Kisan Status 2023 l E-Mitra PM Kisan Status l Status check online l स्टेटस कैसे चेक करे l PM-Kisan Samman Nidhi Yojana kya hai l sso id rajasthan l sso id kaise banaye l

E Mitra PM Kisan Status 2023 : दोस्तों स्वागत है आपका एक और आर्टिकल में जिसमे हम बात करने वाले है की l E-Mitra PM Kisan Status को कैसे चेक करे। दोस्तों किसान पोर्टल एक ऑनलाइन सर्विस पोर्टल है। जिसको भारत सरकार के द्वारा PM kisan samman Nidhi Yojana के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल की मदद से किसान अपना नामांकन कर सकते है। और इस योजना का लाभ किसान सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते है।

अगर कोई पात्र किसान इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहता है तब वो इस E-Mitra PM Kisan पोर्टल की मदद से कर सकता है। इसके लिए किसान को कुछ बेसिक जानकारी जैसे – नाम, आधार कार्ड नंबर, बैंक नंबर और भी जानकरी चाहिए होगी। यह सभी जानकारी देने के लिए बाद में Pradhanmantri kisan samman Nidhi Yojana में आपका नामांकन हो जायेगा। इसकी बाद में किसान को हर साल 6000 रूपये मिलेंगे। यह 6000 रूपये किसान को तीन क़िस्त में मिलेंगे और एक क़िस्त हर चार महीने में मिलेगी।

e mitra pm kisan status
emitra kisan

इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप इस योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और यह भी बताऊंगा की कैसे आप इस पोर्टल के अंतर्गत मिलने वाले अन्य सुबिधाओं का लाभ कैसे ले सकते है। इसे भी पड़े

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati Yojana Click Here

PM-Kisan Samman Nidhi Yojana kya hai ?

दोस्तों जैसा की आप जानते है की भारत में बहुत ऐसे किसान है जो आर्थिक कमजोर है। किसान अपनी खेती करने के लिए बहुत मेहनत करते है पर जितना वो मेहनत और पैसा खेती में लगाते है उतना उनको खेती से मुनाफा नहीं होता है। ऐसी स्तिथि में उन पर लोन हो जाता है जिसकी बजह से उनकी आर्थिक स्तिथि ख़राब हो जाती है। सरकारों ने किसानो की आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए काफी योजनाए शुरू की थी और की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुछ ऐसी ही योजना है जिससे उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है।

कुछ समय पहले इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया था। दोस्तों यह योजना को इसलिए शुरू किया गया था ताकि करजोर बर्ग के किसानो को आर्थिक मदद दी जा सके। इस योजना के तहत पात्र किसानो को सालाना 6000 रूपये की मदद केंद्र सरकार ने द्वारा की जाती है। यह 6000 रूपये किसानो को तीन क़िस्त में मिलते है और एक क़िस्त हर चार महीने में मिलती है। यह पैसा सरकार ने द्वारा डायरेक्ट किसानो के बैंक खाते में डाला जाता है। जिससे पैसा बिना किसी दिक्कत के किसानो को मिले। PM Kisan Scheme मुख्य उद्देश्य है किसान खेती की जरुरत का सामान जैसे – बीज, खाद, छोटे उपकरणों और सामान को समय से खरीद कर खेती में उपयोग कर सके ताकि फसलों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो। इसी तरह की योजनाओं से किसानो की आर्थिक स्तिथि सही होने की उम्मीद है।

E-Mitra PM Kisan Portal क्या है ?

दोस्तों जब इस योजना की शुरुआत हुए थी तब तो जो भी जरुरी दस्ताबेज थे उनको सभी किसानो के घर से लिया गया था। लेकिन बाद में सब भी किसी किसान अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहता है या फिर कुछ बदलाब करना चाहता है तो उसको अपने तहसील, ग्राम पंचायत ऑफिस या Common service centre (CSC) हो जाना होता है जिससे किसानो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब किसान E-Mitra PM Kisan Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते है। सबसे पहले इसके लिए किसान को E-Mitra PM Kisan Id में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

जब आप एक बार इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तब आप e-Mitra PM Kisan Service Portal के माध्यम से इसमें आवेदन कर सकते है, आवेदन की स्तिथि, व्यक्तिगत विवरण में सुधार, और eKYC कैसे काम अब किसान खुद ही कर सकते है।

E-Mitra Id कैसे बनाये ?

E-Mitra registration 2023 : अगर आप PM Kisan Portal के माध्यम से E-Mitra ID में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तब आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करिये।

  • इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले PM-Kisan samman Nidhi Yojana की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा – Click Here
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको “External Logins” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
E Mitra PM Kisan Status
  • External Logins पर क्लिक करने के बाद में आपको eMitra login पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद में आप एक नयी वेबसाइट पर आ जायेंगे और यहाँ आपको “Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
 E-Mitra PM Kisan Status
E-Mitra PM Kisan official website
  • Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे “Jan aadhar” और “Google” लेकिन आपको “Google” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद में आपको अपनी किसी gmail id से signup करना होगा
  • इस signup प्रोसेसस को पूरा करने के बाद में आपकी SSO Id बन जाएगी। अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा जिसके बाद में आपको निचे की तरफ आके “Register” के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से आपकी E-Mitra ID बनके तैयार हो जाएगी। कुछ समय के बाद आपको एक मेल आएगा जिसमे आपकी SSO ID और Password दिया गया होगा

e Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे ?

दोस्तों अगर आपने किसी भी तरह से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है तब आप अपने आवेदन का स्टेटस को चेक करना चाहते है। तो इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • इसका रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PM-Kisan samman Nidhi Yojana की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा – Click Here
e Mitra PM Kisan Status
e Mitra PM Kisan Status 2023
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको थोड़ा निचे आने पर Farmers Corner मिलेगा जिसमे से आपको status of self registered farmers/CSC farmers ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद में एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और दिए गए Captcha को भरके Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद में आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायेगा और कारण भी बताएगा की आपका आवेदन फॉर्म कहा पर Pending है।
E-Mitra PM Kisan Status check online

PM-Kisan Beneficiary status list कैसे चेक करे ?

PM Kisan samman nidhi yojana list by Aadhar Card : अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी लिस्ट को देखना चाहते है तब आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को जरूर फॉलो करिये ।

  • इसका Beneficiary status list चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PM-Kisan samman Nidhi Yojana की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा – Click Here
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद में आपको थोड़ा निचे आने पर Farmers Corner मिलेगा जिसमे से आपको Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
e Mitra PM Kisan Status
PM-Kisan Beneficiary status list कैसे चेक करे
  • जिसके बाद में एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आप अपना “registration number” या “Mobile number” डालना होगा। और Captcha को भरके आपको “Get data” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अगर आपके पास में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तब आप “Know your registration number” ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को पा सकते है
  • लेकिन जब आप Get data ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Beneficiary status list खुल जाएगी

FAQs:

Q1. E Mitra PM Kisan Status 2023 कैसे चेक करे

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया था और आप अपने फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है। तो इसके लिए आप ऊपर मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टेटस चेक कर सकते है।

Q2. 14 किस्त कब आएगी 2023?

दोस्तों 13 बी किस्त सरकार के द्वारा पात्र किसानो के लिए 23 फरबरी 2023 को जारी कर दी गयी थी। अब 14 बी किस्त सरकार के द्वारा जारी की जाएगी मगर इसके लिए किसानो को eKYC करानी पड़ेगी जिसके बाद में उनको 14 बी किस्त मिलेगी।

Q3. PM-Kisan Helpline नंबर क्या है ?

155261
011-24300606

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India