Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi l रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi : रवि कुमार सिहाग जीवन परिचय, (यूपीएससी, आईएएस), जीवनी, उम्र, जन्मतिथि, पोस्टिंग, विकि , परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, नेटवर्थ, सैलरी और इत्यादि, ( Ravi Kumar Sihag (UPSC, IAS) age, date of birth, Wikipedia, Family, rank, posting, Fact, Wife, salary & more)

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi: दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की यूपीएससी की परीक्षा भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा के लिए हर साल लाखो लड़के और लड़किया तैयारी करती है मगर इस परीक्षा को कुछ ही लोग पास कर पाते है। ऐसे लोग जो इस परीक्षा को पास करते है उन्ही में से एक है रवि कुमार सिहाग। इन्होने भी यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था। तो इस लेख के माध्यम से हम आपको रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय बताने वाले है तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi
Ravi Kumar Sihag Biography

इसे भी जरूर पड़े

IAS Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi l रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय

Ravi Kumar Sihag Biography: रवि कुमार सिहाग की Post आईएएस है वो इस समय एक आईएएस अधिकारी है। रवि कुमार सिहाग एक किसान परिवार से आते है उनके पिता खेती का काम करते है और वो भी अपने पिता के साथ में खेती का काम देखते थे। जब भी इनके पिता की खेती से जुडी समस्या होती थी वो अक्सर कलेक्टर के पास जाते थे तो रवि सोचते थे की कलेक्टर कौन होता है और कलेक्टर कैसे समस्या दूर कर देता है। तभी से रवि कुमार सिहाग कलेक्टर बनना चाहते थे। रवि कुमार सिहाग राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आपका ग्रेजुएशन अपने होमटाउन के किसी कॉलेज से कर लिया था। इन्होने अपनी पढाई हिंदी माध्यम से की है। अपना ग्रेजुएशन करने के बाद में रवि सिहाग ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। हम जानते है की यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है। इसके बाबजूद इन्होने इस परीक्षा को तीन बार पास कर लिया था। और वो भी हिंदी माध्यम से।

इन्होने बर्ष 2015 में अपना ग्रेजुएशन को कर लिया था। इन्होने अपना ग्रेजुएशन राजस्थान, श्रीगंगानगर के किसी कॉलेज से किया था। अपना ग्रेजुएशन करने के बाद से ही इन्होने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। इन्होने अपनी यूपीएससी की पहली परीक्षा 2018 में दी थी और इस परीक्षा में अपना वैकलिप विषय हिंदी चुना था। दोस्तों ऐसा माना जाता है की हिंदी माध्यम से ज्यादा लोग इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते है। हिंदी माध्यम से पड़ने वालो का पास प्रतिशत इस परीक्षा में बहुत काम होता है। लेकिन रवि कुमार सिहाग ने इस परीक्षा को हिंदी माध्यम से पड़ने के बाबजूद पास कर लिया था। इस एटेम्पट में रवि कुमार सिहाग को पुरे भारत में 337वां स्थान प्राप्त हुआ था। और इन्ह्ने भारतीय रेल (IRTS) में नौकरी मिल गयी थी फिर इन्होने इस नौकरी को ज्वाइन कर लिया था। लेकिन उन्हों का मन आईएएस बनने का था। तो इन्होने अपनी पढाई को जारी रखा।

इन्होने अपना दूसरा एटेम्पट 2019 में दिया था। फिर से इन्होने यूपीएससी परीक्षा को पास कर लिया था और पुरे भारत में इन्हे 317वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस बार इन्हे इन्डियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS) में नौकरी मिली। रवि सिहाग ने अपनी पुरानी नौकरी से रिजाइन दिया और IDAS को ज्वाइन कर लिया। उनकी पुरानी नौकरी जो की भारतीय रेल में थी वो इस नौकरी से अच्छी थी बाबजूद इसके उन्होंने अपनी नौकरी से रिजाइन दिया था। उन्होंने IRTS से इसलिए रिजाइन दिया था क्योकि उसमे पड़ने का ज्यादा समय नहीं मिलता था। फिर रवि ने अपना तीसरा एटेम्पट 2020 में दिया था लेकिन इस बार वो प्रिलिमिस परीक्षा को भी पास नहीं कर पाए थे।

रवि कुमार सिहाग ने अपनी पढाई को जारी रखा और फिर इन्होने अपना चौथा एटेम्पट 2021 में दिया था। इस बार भी इन्होने परीक्षा को पास किया बल्कि पुरे देश भर में 18वां स्थान हासिल किया और अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा किया। Ravi sihag biography के बारे में ये कुछ जानकारी है बाकि आपको इस लेख में निचे और जानकरी मिलेगी। तो अंत तक जरूर पड़े।

IAS Ravi Kumar Sihag Biography Short Details

रवि कुमार सिहाग राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले है। रवि कुमार सिहाग एक किशन परिवार से ताल्लुक रखते है। इनकी शिक्षा हिंदी माध्यम से हुए है। इन्होने स्थानीय कॉलेज से राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के बाद से ही रवि ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी जिसके बाद में इन्होने 3 बार यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था मगर ये आईएएस चौथी बार में बने थे। ये आईएएस 2021 में बने थे इनकी उस समय हिंदी माध्यम से 18बी रैंक मिली थी।

नाम (Name)रवि कुमार सिहाग (Ravi Kumar Sihag)
जन्म तारीख (Date of birth)2 नवंबर 1995
जन्म स्थान (Place)विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
उम्र (Age)27 साल
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
जाति (Cast)बिश्नोई
समुदाय (Community)ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
पेशा  (Profession)आईएएस अधिकारी
प्रयास (Attempt)4 बार
सफल3 बार
ऑल इंडिया रैंक (Rank)18वीं  (2021)
मार्क्स (Marks)1022
रोल नंबर (Roll Number)6624586
वैकल्पिक विषय (Optional Subject)हिंदी साहित्य
शिक्षा माध्यम (Education Medium)हिंदी माध्यम
बैच (Batch)2021
पोस्ट की जगह (Place Of Post)
कैडर (Cadre Allocation)मध्यप्रदेश
वर्तमान पद (Current Position)
पहली सर्विस (First Service)इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
Rank – 317 (2018)
दूसरी सर्विस (Second Service)इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS)
Rank – 337 (2019)
शिक्षा (Educational Qualification)स्नातक (राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य) 2015
स्कूल (School)न्यू आफ सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्रीगंगानगर
कॉलेज(College)शारदा कॉलेज, श्रीगंगानगर
नागरिकता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)तुला
भाषा(Languages)हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address)विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक
शौक (Hobby)वर्कआउट करना, खेती करना
सैलरी (Salary)56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)
Ravi kumar Sihag Biography

आईएएस रवि कुमार सिहाग का जन्म, परिवार (IAS Ravi Kumar Sihag Birth, Family)

रवि कुमार सिहाग का जन्म (Ravi Kumar Sihag date of birth) 13 जुलाई, 1995 को राजस्थान में हुआ था। ये राजस्थान के छोटे से ज़िले श्रीगंगानगर में पले बड़े है और ये किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। इनके पिता का नाम राजकुमार सिहाग है जो की एक किसान है और इनकी माता का नाम विमला देवी है इनकी माता एक गृहिणी है। रवि कुमार सिहाग की तीन बड़ी बहने है। जिसमे से एक इंग्लिश टीचर है और एक कृषि पर्यवेक्षक हैं।

रवि कुमार सिहाग के परिवार की जानकारी (Ravi Kumar Sihag Family Information)

पिता का नाम (Ravi Kumar Sihag  Father Name)राम कुमार सिहाग
माता का नाम (Ravi Kumar Sihag  Mother)विमला देवी
बहन (Ravi Kumar Sihag  Sister)पूनम सिहाग (हाउसवाइफ)
रविना सिहाग (अंग्रेजी टीचर)
कोमल सिहाग (कृषि पर्यवेक्षक

रवि कुमार सिहाग शिक्षा (Ravi Kumar Sihag Education)

रवि कुमार सिहाग ने अपनी शुरू की पढाई सरस्वती विद्या मंदिर से की। फिर इन्होने अपनी 11वीं की पढाई शारदा स्कूल, अनूपगढ़ से और फिर अपना एडमिशनन्यू होप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लिया। जहा से इन्होने अपनी12वीं की पढाई पूरी की। 12वीं पास करने के बाद में इन्होने अपना ग्रेजुएशन श्रीगंगानगर के शारदा कॉलेज से किया था। इन्होने अपने ग्रेजुएशन में हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और अर्थशास्त्र आदि विषय पड़े थे।

रवि कुमार सिहाग करियर ( Ravi Kumar Sihag Career )

रवि कुमार सिहाग ने अपना ग्रेजुएशन 2015 में किया था जिसके बाद से वो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गए। साल 2018 में रवि ने अपना पहला एटेम्पट दिया जिसमे उन्हें पुरे भारत में रैंक 337 हासिल की और फिर इन्होने साल 2019 में अपना दूसरा एटेम्पट दिया जिसमे इन्हे पुरे भारत में रैंक 317वीं स्थान प्राप्त हुआ। रवि कुमार सिहाग ने अपना तीसरा एटेम्पट 2020 में दिया था जिसमे वो प्रीलिम्स परीक्षा को ही पास नहीं कर पाए थे। लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और अपना चौथा एटेम्पट 2021 में दिया जिसमे इन्हे पुरे भारत में 18वीं रैंक प्राप्त की थी। इस तरह से Ravi kumar sihag ने अपने IAS बनने के सपने को पूरा किया। इस समय Ravi kumar sihag की current posting मध्य प्रदेश में है।

रवि कुमार सिहाग की मार्कशीट (IAS Ravi Kumar Sihag Marksheet)

रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 18वीं रैंक प्राप्त की थी। इन्होने प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज के पेपर-I में 124.59 मार्क्स और सीसैट के पेपर में 83.33 मार्क्स प्राप्त किये थे। इन्होने Mains Exam में 851 मार्क्स और Interview में 171 मार्क्स प्राप्त किये। इस हिसाब से रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी 2021 में 2025 में से 1022 मार्क्स प्राप्त किये जो की होते है 50.46%

प्रीलिम्स मार्कशीट
पेपर 1124.59
पेपर 283.33
कुल207.92
फाइनल मार्कशीट
निबंध143/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1098/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2118/250
सामान्य अध्ययन पेपर 391/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4117/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर424/ 1000
हिंदी साहित्य 1144/250
हिंदी साहित्य 2140/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर284/ 500
लिखित कुल नंबर851/1750
साक्षात्कार171/275
कुल1022/2025

रवि कुमार सिहाग बुक लिस्ट (IAS Ravi Kumar Sihag Book List)

  • NCERT (6 से 12वीं तक)
  • 10 साल के आईएएस प्रीलिम्स के पेपर
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)
  • भूगोल (जीसी लेओंग)
  • भारत का प्राचीन अतीत (राम शरण शर्मा)
  • आधुनिक भारत का इतिहास ( स्पेक्ट्रम)
  • भारत की राजव्यवस्था (लक्ष्मीकान्थ)
  • मध्यकालीन भारत (बिपिन चंद्र)
  • CSAT (अरिहंत प्रकाशन)
  • भारत स्वतंत्रता के लिए संघर्ष
  • भारत में सामाजिक समस्याएं
  • निबंध – 151 निबंध
  • आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास
  • गांधी जी के बाद का भारत
  • नैतिकता, अखंडता और योग्यता (लेक्सिकॉन)
  • आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • पैक्स इंडिका
  • भारत और विश्व भूगोल
  • राजनीति (लक्ष्मीकान्थ)
  • अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)
  • भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा

FAQ : रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय

Q1. रवि कुमार सिहाग कौन है?

रवि कुमार सिहाग राजस्थान के रहने वाले है वो एक आईएएस है। इन्होने 3 बार यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है। और अपने अंतिम प्रयास में इन्होने यूपीएससी 2021 में AIR 18 रैंक प्राप्त की।

Q2: रवि कुमार सिहाग ग्रेजुएशन में सब्जेक्ट क्या थे?

राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य

Q3: रवि कुमार सिहाग का उम्र कितना है?

Ravi kumar sihag की date of birth 2 नवंबर 1995 है।

Q4: रवि कुमार सिहाग की रैंक कितनी है?

रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी 2021 में 18वीं रैंक प्राप्त की थी

Q5: रवि कुमार सिहाग आई ए एस की तैयारी किस कोचिंग से किये थे

इन्होने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी दृष्टि आईएएस कोचिंग (Ravi kumar sihag coaching) से की थी।

Q6 : रवि कुमार सिहाग का वैकल्पिक विषय क्या था?

हिंदी साहित्य

Q7: रवि कुमार सिहाग की आयु कितनी है?

27 साल

इसे भी पड़े

Niyojan Praman Patra DownloadClick Here
Rajiv Gandhi Shehri OlympicClick Here
Ambedkar Vasati YojanaClick Here
Rashtriya Parivarik Labh YojanaClick Here

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India