Gramin Sauchalay Online & Status Check 2023: ग्रामीण शौचालय में आवेदक & स्टेटस चेक कैसे करे?

Gramin Sauchalay Online: Swachh Bharat Mission in Hindi (SBM) एक ऐसी योजना है जिसको भारत सरकार ने शुरू किया है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगो की मदद की जाती है। एक योजना का मुख्य उद्देश्य है की भारत को साफ़ करना है। इस योजना की मदद से लोगो को एक मंत्र दिया गया था की “ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे”। भारत में इस योजना का काफी प्रभाव पड़ा है, लोगो की सोच में बदलाब आया है। जगह जगह स्थानो पर सफाई रहती है। इस योजना की मदद से जरुरतमंदो लोगो को मुफ्त में शौचालय दिया जा रहा है। दोस्तों पहले लोग खुले में सौच करते थे जिससे काफी गंदगी होती थी और बीमारिया भी होती थी। तो सरकार इस योजना की मदद से ऐसे लोगो को मुफ्त में शौचालय बनबा कर दे रही है जो पैसो के आभाव के कारण खुद अपना शौचालय नहीं बनबा पा रहे है। अगर दोस्तों आप भी पैसे नहीं होने के चलते शौचालय नहीं बनबा पा रहे है तब इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्यों की इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की आप कैसे ग्रामीण शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है और कैसे इसका स्टेटस चेक (Toilet Online Registration & Status check) कर सकते है।

gramin sauchalay online
PM Gramin Sauchalay Online

Gramin Sauchalay Yojana (ग्रामीण शौचालय योजना )

दोस्तों स्वच्छ भारत मिशन को कुछ साल पहले ही शुरू किया गया था। भारत को पूरी तरह से स्वच्छ करना ही इस मिशन का मुख्य उद्देश्य था। इसी स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की फ्री में टॉयलेट दी जाती है। दोस्तों कुछ समय पहले गाँव ब शहर के लोग बहुत बड़ी मात्रा में खुले में सौच करते थे जिससे लोगो को बीमारिया होती थी और गंदगी भी होती थी। अब इस योजना के माध्यम से भारत सरकार शहरों में जगह-जगह पर शौचालय बनबा रही है। गांवों में सफाई के लिए भी भारत सरकार काफी ध्यान से रही है इसीलिए स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से गांवों में मुफ्त में शौचालय बनबाये जा रहे है। जिससे गाँव के लोग खुले में सौच कम करेंगे और फिर गंदगी कम होगी। अगर आप भी स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से मुफ्त में शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

How to Free Download ISM v6.2 For Windows 7,10 , 11 – Devanagari देवनागरी

Sauchalay Yojana 2023 Registration In Hindi

आर्टिकल का नाम ग्रामीण शौचालय में आवेदक & स्टेटस चेक कैसे करे
किसने शुरू की भारत सरकार
कब शुरू की गयी02 October 2014
किस लिए शुरू की गयी सभी के पास अपना शौचालय हो
आर्थिक सहायताRs. 12000
आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm

प्रधानमंत्री शौचालय योजना बनबाने के उद्देश्य

दोस्तों पिछले कुछ साल पहले तक भारत में हर किसी के पास में अपना शौचालय नहीं होता था। जिससे लोग खुले में सौच करते थे जिससे गंदगी और बीमारिया बढ़ती थी। इन्ही सभी समस्या को नज़र में रख के भारत सरकार ने बहुत बड़ी मात्रा में देश में फ्री में शौचालय बनबाये है। हर साल सरकार नए नए शौचालय बनबा रही है और लोगो को शौचालय बनबाने के लिए पैसे दे रही है जिससे सभी के पास में अपना शौचालय हो और लोग खुले में सौच न करे। खुले में सौच न करने के कारण शहरों ब गांवों में गंदगी कम होगी और बीमारियां भी कम होंगी। इस योजना का यही उद्देश्य है की सभी लोगो के पास में शौचालय हो जिससे लोग खुले में सौच न करे।

मुफ्त शौचालय योजना के लाभ

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अब में आपको इस (Pradhanmantri Sauchalay Yojana) योजना के लाभ बताने वाला हूं।

  • इस योजना के माध्यम से शहरो ब गांवों में जगह जगह पर शौचालय बनाए जा रहे है।
  • इस योजन के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए भी सरकार की तरफ से मुफ्त में शौचालय बनवाए जा रहें है l
  • शहरों के लोगो के लिए भी इस योजना के माध्यम से मुफ्त में शौचालय बनवाए जा रहे है।
  • दोस्तो इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि जब सब के पास में अपने शौचालय होंगे तब लोगो खुले में शौच नहीं करेंगे और गंदगी भी कम होगी।

मुफ्त शौचालय बनबाने के लिए जरुरी दस्तावेज़

अगर दोस्तों आप Gramin Sauchalay में Online आवेदन करना चाहते है तो आप जानना चाहा रहे होंगे की किस दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी। तो फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है। मैंने निचे कुछ जरुरी दस्तावेज़ बताये है जिनकी आपको जरुरत तब होगी जब Gramin Sauchalay Online Form को भरेंगे।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड

इंदिरा गाँधी फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे चेक करें

Pradhan mantri Sochalay Yojana Online Apply (ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन आवेदन)

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है की आप यहाँ तक पहुंचे है तो आपने जरूर ही पूरा आर्टिकल पढ़ा होगा। तो अब में आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते है तब आप आसानी से ग्रामीण शौचालय योजना में आवेदन कर पाएंगे।

  • दोस्तों ग्रामीण शौचालय में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद में आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेंगे। जहाँ पर आपको Application Form For IHHL का ऑप्शन मिलता है।
  • जब आप Application Form For IHHL पर क्लिक करेंगे तब आप एक नए पेज Citizen Registration पर चले जायेंगे।
  • अब आपको Citizen Registration पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
SBM : Citizen Registration
  • अब आपको यहाँ पूछी गयी सभी जानकरी भरनी होगी। इस फॉर्म में अपना मोबाइल मोबाइल भरना होगा, अपना नाम भरना होगा, जेंडर को चुनना होगा, अपना पता भरना होगा, अपने राज्य का नाम चुनना होगा और फिर कॅप्टचा कोड को भरने सबमिट करना होगा।
  • इस तरह से आप सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अब आगे आपको Gramin Sauchalay Yojana Online Form भरना होगा। अगर आप ऊपर वाली लिंक से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तब आप (Direct Link) यहाँ क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Gramin Sauchalay Yojana Login & Status Check

सबसे पहले आपको इसके लॉगिन वाले पेज पर जाना होगा। यहाँ क्लिक करके आप इसके लॉगिन पेज पर जा सकते है।

  • अगर दोस्तों आपने इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है तब आप इसमें लॉगिन करके इसका फॉर्म भर सकते है। जिसके बारे में , में आपको बता रहा हूँ
  • सबसे पहले आपको इसके लॉगिन वाले पेज पर जाना होगा। यहाँ क्लिक करके आप इसके लॉगिन पेज पर जा सकते है।
  • दोस्तों Citizen Registration के Login पेज पर आने के बाद में आपको यहाँ बहुत कुछ जानकरी भरनी होगी। इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर Get OTP पर क्लिक करना होगा। फिर एक OTP आएगा जिसको आपको यहाँ भरना होगा और सिक्योरिटी कोड को भरके Sign-In ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लॉगिन कर सकते है। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। इसका फॉर्म भरने के लिए आपको New Application पर क्लिक करना होगा। फिर आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
Free Toilet Application Form
  • इसमें फॉर्म में पूछी गयी जानकारी साबधानी से भरे। इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, राज्य का नाम, जिला का नाम, पंचायत का नाम, आपके गाँव का नाम, आदि जानकारी भरे।
  • फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी। इसमें आपको अपनी बैंक का IFSC Code, Name of the Bank, Branch of the Bank, Branch asdress, Bank state, Bank district, Bank account number आदि जानकारी भरे और बैंक पासबुक को अपलोड करे। और फिर Apply पर क्लिक करे।
  • दोस्तों इस तरह से आप ग्रामीण शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ये फॉर्म को भरने का पूरा प्रोसेस है। तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको यह सभी जानकारी पसंद आयी होगी। अब आपको बताने वाला हूँ की कैसे ग्रामीण शौचालय योजना का स्टेटस कैसे चेक करे।

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना

Gramin Sauchalay Yojana Status Check

  • दोस्तों प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना में आवेदन करने के बाद में आप इसका स्टेटस चेक कर सकते है
  • स्टेटस को चेक करने के लिए आपको इसमें लॉगिन करना होगा।
  • इसमें लॉगिन करने के बाद में आपको तीन ऑप्शन मिलते है।
PM Sauchalay Yojana status check
  • जिसमे से आपको View Application पर क्लिक करना होगा
  • View Application पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस खुल जायेगा
  • तो दोस्तों इस तरह से आप ग्रामीण शौचालय योजना का स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

तो दोस्तों बस इतना ही इस आर्टिकल में। में उम्मीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद !!!!!!!!!!!

Leave a Comment

Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India
Garima Lohia Biography l UPSC 2nd Topper Garima Lohia upsc topper shita kishore PM Awas Yojana 2023 What are the benefits that an IAS officier get………… Highest Paying Government Jobs in India